मार्च 31, 2017

सहरसा में अपराधी बेलगाम...

आशीष कुमार सिंह की रिपोर्ट -----
बीते दिनों 23 मार्च को एक्सिस बैंक के पास 21 लाख रूपये लूट के प्रयास और गोलीबारी मामले में घायल बैंक कर्मी नीरज कुमार सिंह की मौत हो गई। शव के साथ आक्रोशित परिजन व जनप्रतिनिधि द्वारा थाना चौक को जाम कर प्रदर्शन किया और प्रसाशन के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शन करी अपराधियों की गिरफ़्तारी और मुआवजे की माँग के साथ साथ बीच सड़क पर टायर जला कर विरोध किया. 
मृतक नीरज कुमार जो इंडसलैंड बैंक का कर्मचारी था और विगत 23 तारीख को 21 लाख रूपये के साथ जमा करने एक्सिस बैंक पहुंचा था, अपराधियों ने नीरज का पीछा करते हुए एक्सिस बैंक मुख्य द्वार पर गोलीबारी शुरू कर दी. मृतक नीरज एक्सिस बैंक के गार्ड को गेट खोलने की गुहार लगाता रहा लेकिन गार्ड ने दरवाजा नहीं खोला। इस बीच अपराधी चार बार उस पर फायर किया तीन बार वो असफल रहा लेकिन आखरी वक़्त उसे गोली लग गयी। इन सारे घटनाक्रम का सीसीटीवी में कैद होता रहा. 
नीरज की मौत बीते दिनों हो गई जिसके बाद मृतक के परिजन व जनप्रतिनिधि द्वारा थाना चौक जाम किया गया और मांग की गई की अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ़्तारी की जाये, 21 लाख रूपए मुआवजा दी जाये, परिवार के एक सदस्य को बैंक में नौकरी।
जाम तोड़वाने पहुंचे सहरसा सदर एसडीओ और डीएसपी ने मांग को मानते हुए बैंक और अपने अधिकारियों से वार्ता करने की बात कही तब जाकर परिजनों द्वारा जाम हटाया गया

बनगांव चौक से पश्चिम लावारिश वृद्ध का शव बरामद

आशीष कुमार सिंह की रिपोर्ट -----
बनगांव चौक से पश्चिम थाने के समीप एक पुल के नीचे से एक वृद्ध का शव शुक्रवार को बरामद हुआ। आशंका जतायी जा रही है हत्या कर शव को यहां लाकर फेंक दिया गया। हालांकि शव की पहचान नहीं हो पायी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर थाने में सुरक्षित रखा है। 
जानकारी के अनुसार, कुछ लोगों ने पुल के नीचे शव को देखकर पुलिस को सूचना थी। मृत व्यक्ति के शरीर पर बनियान था। जबकि पैंट व घड़ी पहने हुआ है। चेहरा पर कई जगह चोट व जख्म के निशान हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
 बनगांव थानाध्यक्ष मो. नजीमुद्दीन ने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है। शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। मौत कैसे हुई इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकती है। वहीं यह आशंका जतायी जा रही है कि हत्या करने के बाद शव को यहां फेंका गया है। यह भी कहा जा रहा है कि सड़क दुर्घटना में मौत होने के बाद शव को यहां फेंक दिया गया हो। वैसे शव के गले में ताबीज रहने व जांच में यह पता चला कि किसी मुस्लिम समुदाय के वृद्ध का शव है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

मार्च 30, 2017

11 हजार दीपों से रौशन हुआ मंदिर

मलय झा की रिपोर्ट -----
विक्रम संवत 2074 के आगमन पर श्रीराम सेवा संघ पूर्णियां इकाई के सदस्यों ने राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 31के जेल चौक के समीप स्थित आस्था मंदिर में 11 हजार दीये जलाकर भारतीय नववर्ष का स्वागत किया। 
एक साथ 11 हजार दीये की जगमगाहट से चहुंओर दीवाली सा नजारा था। पूरे मंदिर परिसर में चारों ओर टिमटिमाते मिट्टी के दीये की रौशनी एक अदभुत छटा बिखेर रही थी। इस मौके पर बड़ी संख्या में पुरुष और महिला श्रद्धालुओं ने पूरे  भक्तिभाव के साथ भगवान की स्तुति की और दीये भी जलाए। 
रौशनी से आलोकित अदभुत नजारे को हर कोई कैमरे में कैद करते दिखे। मंदिर को आकर्षक ढ़ंग से सजाया गया था। श्रीराम सेवा संघ के सदस्यों ने नववर्ष के आगमन पर मंदिर पहुंचे भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया। संघ के संयोजक राणा प्रताप सिंह ने कहा कि नववर्ष के आगमन पर दीप प्रज्वलन कर हम अपनी खोई संस्कृति को पुनर्जीवित कर रहे हैं।
उन्होंने ने इस पर्व का वैज्ञानिक महत्व बताते हुए कहा कि चैत्र मास में चारों ओर हरियाली और खुशहाली का माहौल रहता है , पेड़ों में नवपल्लव, मंजर और कोयल की कूक से वातावरण में आनंद का एहसास होता है। 
संघ के सदस्यों ने नववर्ष के आगमन पर सबों को बधाइयां दी। इस अवसर पर श्रीराम सेवा संघ के सदस्य आतिश सनातनी, अंकित सिंह, सौरव सिंह, अक्षय मिश्र,सूरज कुमार साह सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

लूट की घटना में बैंक कर्मी की इलाज के दौरान मौत

सहरसा से बड़ी ख़बर -----
सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट --------
एक सप्ताह पूर्व शहर के मारूफगंज स्थित एक्सीस बैंक के समीप राशि लूट के दौरान हुई गोलीबारी में जख्मी नीरज कुमार सिंह की ईलाज के दौरान हुयी मौत ।।
नीरज कुमार सिंह तस्वरी फाईल फोटो 
Induslnd बैंक के कर्मी फाइनेंस की राशि जमा करने के क्रम में एक्सिस बैंक के पास बाईक सवार अज्ञात अपराधियों ने नगद लूटने के क्रम में उस पर गोली चलाई थी जिसमे नीरज कुमार सिंह को गोली लगी थी। लेकिन ईलाज के दौरान आज उनकी मौत हो गई.   

अर्राहा विधालय में सम्मान समारोह का आयोजन

 विकास कुमार सौरबाजार(सहरसा)।प्रखंड के मध्य विद्यालय अर्राहा में वार्षिक मूल्यांकन के उपरान्त सोमवार को आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन किया।इस मौके पर बच्चों के मनोबल को बढ़ाने व प्रोत्साहित करने पहुँचे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरुण कुमार ने प्रसन्नता व्यक्त किया।साथ ही उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य का कामना किये।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के अलावे विनीत रंजन सिंह,संकुल समन्वयक अजमल हुसैन,विद्यालय प्रधान दीपक कुमार,शिक्षक अमित कुमार झा,मनोज कुमार,मालती झा,रेखा रानी,मनीषा भारती,किरण कुमारी,पूनम कुमारी,मौसमी कुमारी,समीना परवीन,मध्य विद्यालय भवटीया के प्रधान रमण कुमार झा,शिक्षक रणवीर कुमार,विद्यालय शिक्षा समिति अध्यक्ष मनीष साह,सचिव पिंकी देवी के आलावे कई अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।मालूम हो कि प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी आठवीं कक्षा के बच्चों के द्वारा कार्यक्रम के अलावे भोज का भी आयोजन किया।शिक्षक अमित कुमार झा ने बच्चों के द्वारा इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन जहाँ अनुकरणीय है,वहीं इस हेतु विद्यालय के बच्चों को धन्यवाद दिया।

मार्च 29, 2017

वार्ड न० 19 नर्क में तब्दिल


आशीष कुमार की रिपोर्ट ----
यह तस्वीर है सहरसा के वार्ड नं-19, चाणक्य पुरी मोहल्ले की. एक हलकी सी बारिश की बौछार ने रास्ते को नर्क में तब्दील कर दिया. मजबूरीवश मोहल्ले वासी इसी नर्क के रास्ते चलने को मजबूर हैं।ज्ञातव्य हो कि इस मोहल्ले के वार्ड पार्षद राजू महतो जी पिछले 10 वर्षों से (रबड़ स्टाम्प की भाँति) नगर परिषद के चैयरमेन भी हैं। इन दस वर्षों में माननीय चैयरमेन साहब की दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की हुई लेकिन जनता नर्क में रहने- चलने को मजबूर है। एक बार फिर वार्ड पार्षद का चुनाव सर पर है और नेताओं ने अपने वादे के पिटारे खोल दिए हैं देखना है जनता जनार्दन क्या फैसला करती है।


सेविका सहायिका ने की डीडीसी का घेराव किया

पूर्णिया से अवधेश कुमार की रिपोर्ट ------
अपने मांग को लेकर पहले से धरने पर बैठे सेविका सहायिकाओ ने उप विकाश आयुक्त राम शंकर प्रसाद का घेराव करते हुये केंद्र सरकार व सूबे सरकार तथा प्रशासन का नारे बाजी की । उप विकाश आयुक्त को अपने मांग पत्र यूनियन अध्यक्ष कुमारी पल्लवी ने सोपा ।अपने मांग पुरे करने की बात डीडीसी के निकट रखा ।
डीडीसी राम शंकर प्रसाद ने सेविका सहायिका को भरोशा दिलाते हुए कहा कि आपके मांग पत्र के जरिये सरकार से यह मांग रखूंगा कि आपका मानदेय साथ ही सारी सुविधा जिस तरह सरकारी कर्मचारियों को मिलती है उस प्रकार मिले वही कसबा बीडीओ लोक प्रकाश ने सेविका एवं सहायिका के मांग को जायज बताया।गौरतलब हो कि बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी के तत्वाधान में 24 मार्च 2017 से अपने -अपने आंगनबाड़ी केंद्र का ताला जड़ कर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठ गए है अपने मांग में जैसे सेविका को सात हजार तथा सहायिका को पैतालीस सौ दी जाना मांग पर बैठे है ।

एक ऐतिहासिक पुरुष की गाथा


आपाधापी और जीवन के अंधदौड़ में किवदंती की तरह एक शास्वत जीवन की कहानी

ब्रिटिशकालीन अनमोल विविध पुस्तकें,अन्य विषयों की समकालीन और पौराणिक पुस्तकें बिटिशकालीन सिक्के और पुराने डाक टिकट के  संग्रह से बिखेर रहे हैं नूर
जहां लोग धन संचय में जुटे हैं,वहाँ यह बुजुर्ग ज्ञान संचय की लिख रहे हैं नयी ईबारत
जीवन की आपाधापी और अंधदौड़ में इंसान कोलतार की सड़कों पर रेंगता नजर आता है । जीवन में खुद अपने और अपने स्वजन--परिजन के हितार्थ,दूसरों के हितों का सर कलम करना आज के मौजूं दौर में एक शगल,या यूँ कहें की एक रिवायत बन गयी है ।ख्वाहिशों की खातिर दुनिया एक मंडी का शक्ल अख्तियार कर चुकी है ।यहां अब हर चीज की नहीं बल्कि इंसानियत तक की बोली लगती है ।पुरुष हैवान,तो,नारी वस्तु बनी दिख रही है ।झंझावत में जीवन मूल्य कहीं गुम से हो रहे हैं । 

पटना से मुकेश कुमार सिंह का खास विश्लेषण----
 नैसर्गिक ऊष्मा से लवरेज सांसारिक वृतियों का स्पंदन कहीं देखने को नहीं मिलता है । रिश्तों को ना केवल घुन्न लग रहे हैं बल्कि उसकी गर्माहट खत्म हो रही है ।रिश्तों की मजबूत दीवारें दरक रही हैं और प्यार जैसे कालजयी रिश्ते देह पर सरक कर दम तोड़ रहे हैं ।एक तरह से पुरातन व्यवस्था और पुरातन संस्कृति के मानक और उसकी कसौटी कहीं सिसक--सिसक कर दम तोड़ रही है । जीवन की सार्थकता अब इस बात से है की आपने कितना धन संचय किया और आप आर्थिक रूप से कितना समृद्ध हैं ।ज्ञान संचय की अभीप्सा अब लेश मात्र की रह गयी है ।पढ़ाई का अर्थ नौकरी पाना और सांसारिक संसाधनों को जुटाना भर रह गया है ।
सांस्कृतिक विरासत की सारी वर्जनाएं धराशायी हो चुकी हैं ।लौकिक संसार में लौकिक सम्पन्नता ही जीवन को अर्थवान बना रहा है ।आज का समाज प्रकृति के नियमों के खिलाफ और महज चन्द दुनियावी रिवायतों के दम से चल रहा है ।हम आपको याद दिलाना चाहते हैं की "एक समय अगर किसी गाँव में किसी सज्जन पुरुष की मौत होती थी,तो,पुरे गाँव का चूल्हा बंद रहता था" ।आज पड़ोसी की मौत पर बगलगीर के घर का चूल्हा बन्द नहीं होता ।हद तो इस बात की है की एक रिश्तेदार की मौत पर भी,अब किसी रिश्तेदार के घर का चूल्हा खामोश नहीं होता ।आखिर कहाँ से कहाँ पहुँच गए हैं हम ।
इसी सामाजिक परिवेश में हम आज आपको एक अजीमो खास शख्सियत से मिलवाने जा रहे हैं जिनकी जीवन शैली ना केवल एक नजीर है बल्कि पुरे देश को एक सन्देश भी दे रहा है ।
कमलापति सिंह नाम के पचहत्तर वर्षीय यह बुजुर्ग एक किवदन्ती की तरह बचपन से लेकर अभीतक ऐसे कार्य में जुटे हैं,जो उन्हें ना केवल आम से ख़ास बना रहा है बल्कि उनके जीवंत वृतियों को युवा पीढ़ी के लिए एक नजीर भी बना रहा है ।
कमलापति सिंह बचपन से ही साहित्य प्रेमी थे । बचपन से ही उनका शौक था की वे अपनी जेब खर्च से विभिन्न विषयों की किताबें खरीदते थे और लगन से उसे पढ़ते थे ।
बाद के दिनों में इनका यह शौक इनकी आदत बन गयी और ये विभिन्य तरह की साहित्यिक,आध्यात्मिक,नैतिक, नारी विषयक, आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक सहित सामाजिक सरोकार से जुड़े विभिन्य विषयों की किताबों को खरीदते और पढ़ते चले गए ।आज इनका घर किसी विराट पुस्तकालय की तरह गुलजार है ।कमलापति सिंह का शौक और शगल यहीं खत्म नहीं हो रहा है ।ये बचपन से आजतक मुगलकालीन,मौर्यकालीन,पाल वंश,सम्राट अशोक कालीन,महाराणप्रताप कालीन,खिलजी सहित अन्य शासकों के काल के सिक्के और ताम पत्र सहित ब्रिटिशकालीन सिक्के जमा कर रखे हैं और जमा कर रहे हैं ।
ब्रिटिशकालीन डाक टिकट, विभिन्य देशों के हिंदुत्व डाक टिकट और आजादी के बाद के डाक टिकट,सिक्के और रूपये का भी इनके पास अकूत संग्रह है ।इन्होंने अपने इन तमाम संग्रहों की बिहार के पटना में आठ बार प्रदर्शनी भी लगाई थी जिसमें इन्हें गोल्ड मैडल देकर नवाजा भी गया ।लेकिन दुःख की बात यह है की जिस नाम और ख्याति के ये हकदार और पात्र हैं,वह इन्हें नहीं मिला ।अपने 31 साल के पत्रकारिता जीवन में हमें इस महान और ओजस्वी हस्ती से मिलने का सौभाग्य मिला ।हम इस महान पुरुष से मिलकर और उनका आशीर्वाद पाकर धन्य हो गए ।यह सौभाग्य मुझे हमारी छोटी बहन पूजा परासर के माध्यम से मिला ।बताना लाजिमी है की पूजा परासर खुद एक बड़ी लेखिका हैं । उनके आलेख का हम वर्षों से कायल रहे हैं ।यह खास मुलाक़ात करवाने के लिए हम अपनी बहन को दिल से शुक्रिया और अशेष आशीर्वाद देते हैं ।कमलापति सिंह भोजपुर जिले के बिमवां गाँव के रहने वाले हैं ।इनकी प्रारम्भिक शिक्षा इनके नाना स्वर्गीय गंगाधर सिंह के गाँव मोहनपुर से हुयी,जो रोहतास जिले में है ।ए.एस. कॉलेज विक्रमगंज, रोहतास से इन्होनें हिंदी विषय से स्नातक की डिग्री ली और 4 दिसंबर 1966 को जीपीओ पटना में क्लर्क की नौकरी ज्वाईन की ।मामूली सी नौकरी के बाद भी मान्यवर का हौसला कभी कम नहीं हुआ ।इनका पुस्तक प्रेम,सिक्के और डाक टिकट संग्रह का जूनून और बढ़ता ही गया । 30 सितम्बर 2003 को ये एपीएम HSG से रिटायर हुए ।
रिटायरमेंट के करीब चौदह वर्ष गुजर जाने के बाद भी ये किसी जवान लड़के की तरह फुर्तीले नजर आते हैं ।75 वर्ष की आयु में भी शुरूआती आग और जूनून बरकरार है ।इन्हें तीन बेटे और एक बेटी है ।इनकी पत्नी मालती देवी का कहना है की उनके पति,अपने शौक में हमेशा तल्लीन रहे लेकिन पारिवारिक जिम्मेवारी निभाने में कभी कोई कटौती नहीं की ।उन्हें गर्व है की उन्हें कमलापति सिंह जैसे पति मिले ।उन्होने अपने पति को बेहद करीब से देखा है ।जवानी के दिनों की लगन,आजतक जस की तस उनमें मौजूद हैं ।वे अपना सारा काम किसी योद्धा की तरह निपटाते रहे हैं ।पुतोहू ब्यूटी सिंह कहती हैं की पापा का यह शौक उनलोगों सहित पुरे परिवार में एक नयी ऊर्जा का अनवरत संचार करता रहता है ।पापा के इस शौक की वजह से घर में हरवक्त पढ़ाई का माहौल बना रहता है ।साथ ही लगता है की पुरातन संस्कृति के आगोश में पूरा परिवार है ।पटना के दीघा स्थित मिथिला कॉलोनी में इनका तीन मंजिला आलिशान मकान है जो इनके तीनों बेटों ने मिलकर बनाया है ।हांलांकि इस मकान में कमलापति सिंह का भी महती योगदान है ।
नीचे के भूतल पर बने कई कमरे आलमारी और ट्रंक से भरे हैं जिसमें लाखों की बहुमूल्य किताबें,सिक्के, ताम पत्र और विश्वभर के हिंदुत्व डाक टिकट धरोहर की तरह रखे हुए हैं ।हमने कमलापति सिंह से करीब दो घण्टे बातचीत की जिसमें हमने उनके अदम्य साहस और शौर्य को जाना ।वाकई यह शख्स कभी बुजुर्ग नहीं हो सकते ।यह सदैव जवान रहेंगे और इनकी गौरवगाथा भी सदैव जवान ही रहेगी ।हमने कमलापति सिंह के यहां खाना भी खाया और कुछ घंटे उनके परिवार के सदस्यों के बीच भी गुजारा ।वाकई जहां शीर्ष से संस्कार टपकते हों,वहाँ की आवोहवा भी बोलती है ।
देश के लिए यह शख्सियत एक धरोहर हैं ।बिहार के महामहिम राज्यपाल रामनाथ कोविन्द और देश के राष्ट्रपति महामहिम प्रणव मुखर्जी तक हम यह संवाद पहुंचाना चाहते है की इस युग पुरोधा को,खास तरीके से सम्मानित किया जाना और नवाजा जाना चाहिए ।हमारे इस आलेख का यह मकसद है की देश के युवा पीढ़ी यह जानें की,देश के अंदर ऐसे महारथी हैं,जो,देश को पुरातन हवा दे रहे हैं ।वाकई आज के विषम समय में कमलापति सिंह,एक अनूठे और अजूबे इंसान हैं ।इस शख्सियत को हमारा सलाम ।कमलापति सिंह से इस खास मुलाक़ात में,हमारे साथ हमारी लेखिका बहन पूजा परासर भी हमारे साथ थीं ।देशवासियों आगे बढ़ो और इस शख्सियत को सही सम्मान दिलाने में अपनी भगीरथ कोशिश का आगाज करो ।यह महान पुरुष गुमनामी के अँधेरे में कहीं खो ना जाए ।इन्हें और इनके कृत्यों को सहेज कर रखने की जरुरत है ।इस ओजस्वी व्यक्तित्व के स्वामी और इस महानव के कृत्यों के विश्लेषण में हमने यह पाया की यह देश की अमिट पूंजी हैं जिन्हें व्यापकता का परिदृश्य देना लाजिमी है ।

लोक समता पार्टी ने फूंका बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार का पुतला

आशीष कुमार सिंह की रिपोर्ट ----
सारसा जिला युवा लोक सभा एवं छात्र लोक समता ने आज बिजली दरों में बेतहाशा वृद्धि एव सहरसा में लगातार बढ़ते अपराध के खिलाफ शंकर चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया. पुतला दहन में नितीश कुमार एवं सहरसा पुलिस प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी किया गया. पुतला दहन के समय नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए रालोसपा के जिला अध्यक्ष चंदन कुमार बागची ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार की सरकार गरीबी नहीं गरीबों को ही समाप्त कर करना चाहती है. उन्होंने जनहित में सरकार में बिजली दरों में बढ़ोतरी वापस लेने की मांग की क्षतिपूर्ति के लिए बिहार के vip के ठाठ बाट में से कटौती कर पूरा करनी चाहिए.
सभा को संबोधित करते हुए युवा लोक समता के प्रदेश महासचिव दीपेश मिश्रा एवं  सुमन विक्की ने कहा कि बिजली दरों में बढ़ोतरी वापस नहीं ली गई तो युवाओं समता बिहार में संघर्ष करेगी सभा को सम्बोधित करते हुए लोक समता के जिला अध्यक्ष दीपक सिंह एवं छात्र लोक समता के जिला अध्यक्ष अश्वनी कुमार चौबे ने कहा कि सहरसा की पुलिस प्रशासन अपराध रोकने में विफल है. यदि एक माह के अंदर पुलिस प्रशासन अपराध नहीं रोक पाती है तो रालोसपा क्रमबद्ध आंदोलन करेगी.
पुतला दहन में युवा लोक समता के प्रधान महासचिव दीपक कुमार फोटो सुधीर खा सदस्य राज्य परिषद विजय भगत प्रदेश उपाध्यक्ष वेवसाइक प्रकोष्ठ के पवन जी, जिला महासचिव चंद्रमोहन सिन्हा ,विजय दास ,प्रेमलता शारदा, मुकेश कुमार ,गोपाल तिवारी ,प्रदीप वर्मा ,आशीष वर्मा ,रंजीत मिश्रा, फिरोज खान मोहम्मद शकील, मोहम्मद रुस्तम, नंदे मिश्रा, मोहम्मद खा, युवा अल्पसंख्यक अध्यक्ष मो रोहित साजिद उर्फ सोनू सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

मार्च 28, 2017

35 कार्यपालक सहायकों को मिला नियोजन पत्र

समस्तीपुर से लक्ष्मी प्रसाद की रिपोर्ट-----
जिलाधिकारी प्रणव कुमार द्वारा आज 35 कार्यपालक सहायक को नियोजन पत्र समाहरणालय सभागार में वितरित किया गया। जिलाधिकारी ने सभी कार्यपालक सहायक को अपने पदस्थापन स्थल पर ससमय योगदान देने तथा पूरी जिम्मेदारी से विभागीय दायित्व के निष्पादन का निर्देश दिया।
विदित हो कि जिला के पैनल से वरीयता के आधार पर कुल 35 कार्यपालक सहायक का चयन कर आवश्यकतानुसार विभिन्न कार्यलयों में आवंटित किया गया है।
  • जिला परिवहन कार्यालय 2,
  • जिला सहकारिता कार्यालय 4,
  • लोक शिकायत निवारण कार्यालय 2,
  • जिला प्रोग्राम पदाधिकारी योजना एवं लेखा 2,
  • जिला ग्रामीण विकास अभिकरण 2,
  • अनुमण्डल कार्यालय, दलसिंहसराय 1,
  • जिला समादेष्टा 1,
  • जिला समेकित बाल विकास कार्यालय 1,
  • जिला योजना कार्यालय द्वारा हरेक प्रखण्ड में एक अर्थात 20
  • कुल - 35

गिरफ्तारी वक्त पप्पू यादव के घर को 500 पुलिस कर्मियों ने घेरा रखा था

विकास कुमार  की रिपोर्ट ----- 
मधुपेरा के सांसद और जन अधिकार पार्टी-लोकतांत्रिक (JAP-L) के संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को सोमवार को यहां उनके निवास से गिरफ्तार कर लिया गया। इस गिरफ्तारी से पहले हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। गिरफ्तारी के समय पप्पू यादव के घर को 500 पुलिसकर्मियों द्वारा घेरा गया और उन्हें गिरफ्तार करने में चार घंटे का समय लग गया। 
पुलिस ने बताया कि यादव को 24 जनवरी को करगिल चौक पर हुए ‘उपद्रव के कारण’ गिरफ्तार किया गया है। सोमवार सुबह एक विरोध प्रदर्शन के दौरान पटना विधानसभा की तरफ जाते हुए पप्पू यादव के समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प हो गई थी। उस समय विधानसभा का सत्र चल रहा था। इस हंगामे के बाद सांसद को गिरफ्तार करने का फैसला किया गया।
पुलिस ने आरोप लगाया कि जब पुलिस JAP-L के कार्यकर्ताओं को असेंबली की ओर जाने से रोक रही थी, उस समय यादव ने अपने कार्यकर्ताओं को हमला करने के लिए उकसाया। शाम को 5 बजे के आसपास पुलिस उपाध्यक्ष (DSP) शिबली नोमानी के नेतृत्व में 500 पुलिसकर्मी यादव के निवास पर पहुंच गए। उधर अपने सैकड़ों समर्थकों से घिरे पप्पू यादव ने कहा कि वह पुलिस को बिना वॉरन्ट के उन्हें गिरफ्तार नहीं करने देंगे। पुलिस ने उनके घर की घेराबंदी की और आगे की कार्रवाई को लेकर उच्चाधिकारियों के निर्देशों का इंतजार किया।

यह सारा ड्रामा रात 9.15 बजे तक चला। तब DSP कैलाश प्रसाद करगिल चौक पर ‘उपद्रव करने’ के केस से संबंधित जारी किया गया अरेस्ट वॉरन्ट लेकर पहुंचे। एक पुलिस अधिकारी ने उस केस में यादव को गिरफ्तार घोषित कर दिया, हालांकि यादव ने अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा। इससे पहले सोमवार को सांसद पप्पू यादव और उनके कोई चार दर्जन समर्थकों पर पुलिस ने उस वक्त लाठीचार्ज किया जब वे विरोध प्रदर्शन करते हुए स्टेट असेंबली की तरफ जा रहे थे। यह प्रदर्शन राज्य में पावर टैरिफ में 55 प्रतिशत (औसत) की बढ़ोतरी करने और बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमिशन (BSSC) के क्वेस्चन पेपर लीक होने के मामले में CBI जांच की मांग को लेकर था। जब प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रोका तो वे हिंसक हो उठे और पुलिस पर पथराव करने लगे। उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया। इसके बाद भी जब प्रदर्शनकारी अड़े रहे तो पुलिस को लाठीचार्च करना पड़ा जिसमें करीब 50 JAP-L कार्यकर्ता चोटिल हो गए।
पुलिस की इस कार्रवाई में पप्पू यादव को भी चोट पहुंची। इसके बाद वह सीधे एक स्थानीय टीवी चैनल के कार्यालय पहुंचे। जब पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए वहां गई तो वह सीधे अपने निवास स्थान चले गए।

शिक्षा विरोधी नीतीश कुमार के नारे के साथ फूंका पुतला


आने वाले दिनों में नीतीश हो जाएंगे वामपंथी.....
अखित भारतीय विद्यार्थी परिषद का हल्ला बोल.....
सहरसा से मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट----                       
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई सहरसा द्वारा वित्तरहित शिक्षककर्मी की मांग को दरकिनार करने एवं नियोजित शिक्षकों पर पटना में लाठीचार्ज करवाने वाले शिक्षाविरोद्धी नीतीश कुमार का पुतला स्थानीय गंगजला चौक पर फुंका गया ।
जिसका नेतृत्व नगरमंत्री रौशन  कुवंर ने किया ।इस मौके पर विभाग संयोजक मुरारी मयंक,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मोनू झा एवं जिला संयोजक सुजीत सान्याल ने समवेत कहा कि नीतीश कुमार नियोजित शिक्षकों पर लाठीचार्ज कर और वितरहित शिक्षकों की मांग को दरकिनार कर ये साबित कर रहे हैं की बिहार सरकार को शिक्षक एवं शिक्षा व्यव्स्था से कोई सरोकार नही है ।बिहार के वर्तमान शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी विधायक बनने से पहले पैरवी--पैगाम और तरह--तरह के घृणित कार्य में संलग्न थे ।बातों के धनी श्री चौधरी से बिहार का बंटाधार ही होगा ।
इस पाप का प्रायश्चित भी नीतीश कुमार को ही करना होगा ।जिस प्रकार विश्व के प्रमुख शिक्षा केन्द्र नालंदा वि.वि.को बख्तयार खिलजी के द्वारा ध्वस्त कर बिहार के शिक्षा को तहस-नहस कर दिया गया था,ठीक उसी प्रकार नीतीश कुमार शिक्षा स्तम्भ,शिक्षकों को बर्बाद कर उसी के कड़ी को आगे बढा रहे हैं ।बिहार की शिक्षा में  अराजकता,भ्रष्टाचार,पैरवी और पहुँच का हमेशा से बोलबाला रहा है ।इन सबसे वर्तमान सरकार को कोई लेना-देना नहीं है ।
नगरमंत्री रौशन कुंवर ने कहा कि जिस तरह संवैधानिक आन्दोलनों को बिहार सरकार दबा रही है और बर्बरतापूर्ण रवैया अपना रही है;भविष्य में नीतीश सरकार का हाल वामपंथी जैसा हो जाएगा ।इस मौके पर नगर सहमंत्री अमरदीप झा,जीतेन्द्र कुमार,राहुल कुमार बीरबल कुमार दिलखुश कुमार, ज्ञानू ज्ञानेश्वर योगेश,आदर्श, विमल,सागर,गौरव ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे ।

हम पार्टी की हुई आपात कालीन बैठक


अगर पुलिस प्रशासन जल्द सजग नहीं हुआ तो पार्टी करेगी उग्र आंदोलन---राजन आनंद
लचर कानून कानून--व्यवस्था को लेकर हुयी बैठक..
पुलिस--अपराधियों के गठजोड़ से आमलोगों का जीना हुआ मुहाल...
सहरसा से अजहर उद्दीन की रिपोर्ट-----
बीते कल यानि 27 .3. 16 को दिन के 2:30 बजे प्रमंडलीय पुस्तकालय सहरसा में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा हम (से0)की एक आपातकालीन बैठक हुई  ।बैठक में सहरसा शहर की गिरती विधि-व्यवस्था को लेकर की गई जिसकी अध्यक्षता हम (से0)के जिला अध्यक्ष रामरतन ऋषि देव ने किया एवं संचालन हम (से0)के युवा प्रदेश महासचिव राजन आनंद ने किया ।बैठक में राजन आनंद ने कहा कि शहर के लोग दहशत,भय और खौफ के वातावरण में जीने को विवश है । 
पुलिस प्रशासन और अपराधी का गठजोड़ अपने चरम पर है ।पुलिस प्रशासन अपराधी को पकड़ने के बजाय आम जनता को ही परेशान करती है । अपराधियों का मनोबल इतना ऊंचा है कि डी.बी .रोड रोड जैसे सघन मार्केट में वे खुलेआम घटना को अंजाम देते हैं और घटना के 4 दिन बीत जाने के बाद भी अपराधी को पुलिस पकड़ नहीं पाती है । 
श्री आनंद ने कहा कि बैजनाथपुर की घटना भी अति निंदनीय और दुखद है उसकी त्वरित जांच हो और दोषियों को प्रशासन सामने लाए ।हम के जिलाध्यक्ष रामरतन ऋषि देव ने कहा कि सरकार सुशासन की ढोल पीट रही है और आम आदमी सरे आम दिन के उजाले मे गोली का शिकार होते हैं । इस घटना से सुशासन की पोल खुलती है ।सरकार शराबबंदी के नाम पर अपना पीठ थपथपा रही है । हम शराबबंदी का विरोध नहीं करते हैं लेकिन उसके साथ--साथ हम सरकार से मांग करते हैं कि अपराध बंदी भी होनी चाहिए ताकि आमलोग अमन चैन से जी सकें ।हम के युवा जिला संयोजक कुणाल वीरू ने कहा कि बैजनाथपुर मे कारी और विकास की गंभीर मामला है ।
Axis Bank के सामने नीरज के ऊपर चली गोली की घटना का प्रशासन उच्च स्तरीय जांच करवा कर के अपराधियों को त्वरित गति से गिरफ्तार कर,उसपर करवाई करे ।साथ ही विभिन्य मानलें में घायलों को 5 लाख और मृतकों को 10 लाख मुआवजा दे ।
सभी कार्यकर्ताओं ने एक ही स्वर में कहा कि यदि जिला प्रशासन अपराधियों पर त्वरित कार्यवाही नहीं करती है तो जल्द से जल्द प्रखंड स्तर से लेकर जिला स्तर तक उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसका जिम्मेदार पुलिस प्रशासन होगा ।इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से हम पार्टी के जिला उपाध्यक्ष शिव शंकर सादा ,ज़िला नगर अध्यक्ष हम पार्टी मनन कुमार सिंह,उज्जवल कुमार सिंह महासचिव हम पार्टी,राहुल कुमार ,योगेंद्र सादा, विशाल कुमार सिंह ,राजा,पप्पू यादव,कुन्दन झा ,ऋषभ कुमार सिंह (छोटे सरकार )हम पार्टी के युवा सचिव ,शंकर झा हम पार्टी के युवा जिला उपाध्यक्ष आदि ने भाग लिया ।

मेरी हत्‍या करना चाहती थी पुलिस --- पप्पु यादव -मधेपुरा सांसद

विधान सभा घेराव के दौरान लाठीचार्ज में दर्जनों कार्यकर्ता घायल.....
आशीष कुमार सिंह की रिपोर्ट ----
पटना : जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक व मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने आरोप लगाया है कि पटना पुलिस एक नेता के इशारे पर उनकी हत्‍या की साजिश रच रही थी।

सोमबार को विधान सभा घेराव कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि पुलिस ने उनके कार्यकर्ताओं के खिलाफ बर्बर कार्रवाई की है। इसकी निंदा करते हैं। उन्‍होंने कहा कि वे पुलिस के निशाने पर थे। इसी क्रम में कई मीडिया कर्मियों को भी पुलिस कार्रवाई में चोट लगी है। 
 पुलिस लाठी चार्ज की निंदा की----
श्री यादव ने कहा कि बिजली की दरों में बढ़ोत्‍तरी के खिलाफ, बीएसएससी घोटाले की सीबीआई जांच समेत कई मांगों के समर्थन में पार्टी के कार्यकर्ता विधानसभा मार्च शांतिपूर्ण कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने उन पर जमकर लाठी चार्ज की, जिसमें दर्जनों कार्यकर्ता गंभीर रूप से जख्‍मी हो गये। कार्यकर्ताओं पर वाटर कैनन से पानी का बौछार किया गया।
श्री यादव ने कहा कि राज्‍य सरकार की तालीबानी कार्रवाई और निर्णय के खिलाफ जन अधिकार पार्टी निर्णायक लड़ाई शुरुआत कर चुकी है। बिहार में विपक्षी दल भी जनता के मुद्दों पर चुप बैठ गये हैं। लेकिन जन अधिकार पार्टी जनता के मुद्दों पर संघर्ष कर रही है। पार्टी ही असली विपक्ष की भूमिका का निर्वाह कर रही है।
लोकसभा अध्‍यक्ष को पुलिस कार्रवाई की लिखित सूचना देंगे
सांसद पप्‍पू यादव ने कहा कि बीएसएससी घोटाला और दलित युवती के साथ यौन उत्‍पीड़न मामले में कई मंत्री, विधायक और अधिकारियों के नाम सामने आ रहे हैं। इन दोनों मामलों की सीबीआई जांच होनी चाहिए। उन्‍होंने कहा कि वे आज की पुलिस कार्रवाई की लिखित सूचना लोकसभा अध्‍यक्ष को देंगे।
श्री यादव ने कहा कि बिहार में बिजली दरों में अप्रत्‍याशित वृद्धि की गयी है। इससे 90 फीसदी लोगों की परेशानी बढ़ जाएगी। विपक्षी दलों पर हमला करते हुए उन्‍होंने कहा कि बिहार में विपक्ष पार्टी कागज, कलम और अखबारों में सिमट कर रह गई है। श्री यादव ने कहा कि बिहार की सरकार नीतीश कुमार नहीं चला रहे हैं। असली सरकार बाप-बेटा मिलकर चला रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि उनकी पार्टी जनता के मुद्दों पर संघर्ष जारी रखेगी।

मार्च 27, 2017

पुलिस के हत्थे चढ़ा मशहूर ठग


गणेश कुमार की रिपोर्ट (राघोपुर)-----
रविवार संध्या समय थानाक्षेत्र के सिमराही बाजार स्थित चाँद इंटरप्राइजेज नामक मोबाईल की दुकान से ठगी कर खुद को बिजली विभाग का ठेकेदार बताने वाले ग्राम-कचरा, थाना-सौर बाजार, जिला-सहरसा निवासी श्री लाल सिंह को ठगी कर ले जा रहे Hitech  MICRA 100 की चार नई मोबाइल एवं दोपहिया वाहन के साथ राघोपुर पुलिस ने गद्दी चौक से गिरफ्तार कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लाल सिंह ने दुकानदार से चार नई मोबाइल लेकर पर्स भूल जाने की बात कहकर कीमत राघोपुर बाजार चलकर देने की बात कही। दुकानदार ने लाल सिंह के साथ अपने स्टाफ को भेज दिया परंतु रास्ते में ही लाल सिंह स्टाफ को छोड़कर भाग निकले।

मामले की सूचना मिलते ही राघोपुर थानाध्यक्ष श्री चंद्रकांत गौरी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गद्दी चौक से ठगी किए गए मोबाइल और Hero Passion बाइक के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।श्री गौरी ने बताया कि लाल सिंह को कांड संख्या-51/17 धारा-406,420,379,411 के तहत जेल भेंजा जा रहा है।

दो दिवसीय कोसी महोत्सव का शानदार समापन ...

आशीष कुमार सिंह :-सहरसा। कला व संस्कृति का संवाहक बने दो दिवसीय कोसी महोत्सव में रंगारंग आयोजन ने महोत्सव को यादगार बना दिया। कोसी महोत्सव के अंतिम दिन फिल्मी, लोकगीत, गजल व नृत्यों की अनुपम प्रस्तुति ने मौजूद दर्शकों को झूमा दिया।
त्थक बनी महोत्सव की जान कोसी महोत्सव के अंतिम दिन कत्थक नृत्यों की प्रस्तुतियों ने महोत्सव में जान फूंक दिया। नवादा सदर एसडीओ राजेश कुमार की पुत्री कत्थक नृत्यांगना लावण्या राज ने कत्थक नृत्य की प्रस्तुति देकर तालियां बटोरी। नवादा से कोशी महोत्सव में शामिल होने पहुंची लावण्या ने कृष्ण-राधा की छेड़छाड़ पर कत्थक भाव नृत्य कर अपनी काबलियत का अहसास कराया। लावण्या के तबले के बोल पर नृत्य कर घुंघरू से जबाब देने की अदायगी को लोगों ने खूब सराहा। तबला पर संगत गया घराना के कृष्ण गोपाल ने किया। हारमोनियम पर बाल किशोर थे। शशि सरोजनी रंगमंच सेवा संस्थान के रोहित एवं अनुष्का ¨सह ने कत्थक में कृष्ण वंदना, उठान, ठाठ, आमद, नटवरी तोड़ा की प्रस्तुति दी।
गजल गायक राजीव तोमर ने अनूप जलोटा द्वारा मीराबाई के भजन- ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन..गाकर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। इसके बाद राम नाम की लूट है, लूट सके तो लूट.., रात का आंचल लहराए, तुम मुझसे मिलने शमां जलाकर ताजमहल आ जाना.. गाकर वाहवाही लूटी। प्रसिद्ध गायिका सुश्री कृतिका गौतम जैसे ही मंच पर आयी दर्शकों ने तालियां बजाकर स्वागत किया। गायिका कृतिका ने कई फिल्मी गानों की प्रस्तुति देकर महोत्सव को यादगार बना दिया। उन्होंने लग जा गले.., गुलाबी आंखें..बांहों में चले आओ.. जैसे गानों को गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। चुरा लिया है तुमने दिल को.., भोर भए पनघट पे, मैं हूं खुश रंग हिना.. जैसे बेहतरीन गानों की प्रस्तुतियों ने महोत्सव को एक नयी उंचाई दी। कई नामचीन फिल्मी गायकों के साथ कई मंच साझा कर चुकी कृतिका गौतम इस बार मंच पर एक नये अंदाज में सामने आयी। फिल्मी गानों के अलावे लोकगीतों में भी सिद्धस्त हो चुकी गायिका ने चैती गीत- सूतल पिया को जगाएं हो रामा.. गाना शुरू किया तो लोग झूम उठे। रंजना नारायण ने सछ्वावना जनगीत गाकर मंच की शोभा बढ़ाई।
मंच संचालन मुक्तेश्वर मुकेश ने किया। महोत्सव में दोनों दिन वाद्य यंत्रों पर संगत ब्रजेश कुमार ¨सह, किशोर शर्मा, गुलशन कुमार ने किया। कलाकारों को मिला सम्मान प्रमंडलीय आयुक्त ललन जी, जिला जज रूद्रप्रकाश मिश्रा, जिलाधिकारी विनोद ¨सह गुंजियाल, एसपी अश्विनी कुमार, नवादा एसडीओ राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से कलाकारों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी विनोद ¨सह गुंजियाल ने कहा कि कलाकारों ने बेहतरीन कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर महोत्सव में चार चांद लगा दिया है। महोत्सव की सफलता पर सबों को बधाई दी।

लोक नृत्यों का लोगों ने लिया आनंद कोसी महोत्सव में लोक नृत्यों का लोगों ने जमकर आनंद उठाया। शशि सरोजनी रंगमंच सेवा संस्थान के कुंदन वर्मा के संयोजन में लोक नृत्य कजरी-कैसे खेले जायब सावन में कजरिया.. में मोनी माही, पूनम झा, कृति, मेधा ने नृत्य किया। 
अर्चना स्नेही के संयोजन में बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया। बीएससी इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक अविनाश शंकर के संयोजन में कन्नु प्रिया, पूजा, इशु, शांभवी, विश्वजीत, दीपक, राहुल, ईशांत, रूपांशु, सत्यम आदि ने अपने नृत्यों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अलावे लोक गाथा का भी आयेाजन हुआ।

मार्च 26, 2017

नावालिग के साथ दुष्कर्म, मामला दर्ज

नंदकिशोर प्रसाद  की रिपोर्ट (वीरपुर सुपौल)----
वीरपुर थाना अंतर्गत भगवानपुर पंचायत वार्ड नंबर 06 में एक 12 वर्षीय नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। वीरपुर थाने में दिए आवेदन में पीड़िता की माता ने अपने ही पड़ोसी एवं दो बच्चे के पिता 30 वर्षीय समशेर आलम के खिलाफ आरोप लगाते हुए लिखा है कि मेरी पुत्री अपने दो साथी बच्चियों के साथ घर से पश्चिम नहर बाँध पर जलावन चुनने गई थी .

इसी बीच मेरा पडोसी समशेर आलम मेरी बच्ची का पीछा करते बच्ची के समीप पहुँच और मेरी बच्ची के हाथ से जलावन काटने बाल कचिया छीनकर नहर के बगल में लगे मकई के खेत में फ़ेंक दिया जब मेरी बच्ची  कचिया ढूंढने मकई के खेत में गई. इसी बीच समशेर ने मेरी बच्ची के साथ गई दोनों बच्चियों को डांटकर वहां से भगा दिया और खुद मकई के खेत में जाकर कचिया ढूंढ रहे मेरी बच्ची को पकड़ उसका मुंह दबाकर उसके साथ दुष्कर्म कर भाग खड़ा हुआ. मेरी बच्ची रोते बिलखते घर पहुंचकर परिवार के लोगों को समशेर के द्वारा किए गए दुष्कर्मो की जानकारी दी जब हमने इस बात की जानकारी समाज के कुछ लोगों को दी तो समाज के लोगों ने पंचायत कर इस बात को पंचायत के बीच ही समाप्त करने की बात कही पर समशेर ने पंचायत के निर्णय को मानने से इनकार कर दिया वहीं विरपुर थानाध्यक्ष सुरेश कुमार राम ने इस संगीन अपराध को गंभीरता से लेते हुए 376 एवं पोक्सो अधिनियम 4/6 के तहत विरपुर थाना काण्ड संख्या 70/17 दर्ज कर अपराधियों की धड़-पकड़ में जुट गई है .
थानाध्यक्ष इंसपेक्टर सुरेश कुमार राम ने बताया कि नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म की मेडिकल जांच के लिए पीड़िता को सदर अस्पताल सुपौल भेजा गया है .नाबालिग के साथ दुष्कर्म काफी संगीन अपराध है अपराधी समशेर की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है बहुत जल्द अपराधी पुलिस के शिकंजे में होगा।

रकिया पंचायत के वर्तमान सरपंच गुड़िया कुमारी करेगी भूख हड़ताल...

गौतम कुमार गोविन्द की रिपोर्ट ---- 
सत्तर कटैया बिहरा थाना क्षेत्र के रकिया पंचायत के वर्तमान सरपंच गुड़िया कुमारी ने अपने पति को झूठा मुकदमा में फंसाने को लेकर 1 अप्रैल से भूख हड़ताल एवं अपने पद से इस्तीफा देने की जानकारी देते हुए कही की मेरे पति मन्नू कुमार सिंह निर्दोष है। उन्होंने ने बताया कि मैं बिहरा थाना कांड संख्या - 50/17 धारा 341,323,354 "ए" 379, 385, 504, 506 की सुचिका हूँ, जिसमे उक्त कांड के सूचक अमित कुमार सिंह  पिता-उमाकांत सिंह ग्रा0+पो0 - रकिया, थाना- बिहरा, जिला-सहरसा प्राथिमिकी अभियुक्त है।

यह की कांड संख्या 50/17 में धारा-354 "बी" एवं 384 भा0द0वि0 जोड़ने हेतु आवेदन पुलिस अधीक्षक , सहरसा को पूर्व में दे चुकी हूँ ।जो अनुसंधान अन्तर्गत है। कांड संख्या 50/17 से बचने के लिए अनावश्यक दवाब बनाने हेतु स्थानीय पुलिस से सांठ-गांठ कर तथा पैरवी और पैसे के बल पर मनगढंत वो झूठा कांड संख्या 51/17 मेरे पति एवं अन्य रिश्तेदार के खिलाफ दर्ज कर दिया गया है।

उन्होंने ने वरीय पदाधिकारी को लिखित रूप में आवेदन देते हुई कही की स्थानीय पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ मेरे पति एवं अन्य रिश्तेदारों को दोषमुक्त नहीं किया जाता है तथा बिहरा थाना कांड संख्या 51/17 को झूठा करार नहीं दिया जाता है तो लाचार होकर श्रीमान के कार्यालय के समक्ष भूख हड़ताल पर बैठ जाऊंगी तथा जिला पदाधिकारी महोदय को सरपंच पद से इस्तीफा देकर सरपंच पद से मुक्त हो जाउंगी। इसकी सारी जवाबदेही पुलिस प्रशासन की होगी।।

केजरीवाल को एक और झटका...


SAHARSA TIMES NEWS -
दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने दिल्ली जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) मामले में केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा दायर आपराधिक मानहानि को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप तय कर दिये हैं।
चीफ मेट्रोपोलिटेन मजिस्ट्रेट सुमित दास ने श्री केजरीवाल और आम आदमी पार्टी(आप) के अन्य नेताओं पर आज आरोप तय करते हुए अगली सुनवाई की तारीख 20 मई तय की है।
श्री जेटली ने डीडीसीए में वित्तीय गड़बड़ियों के आरोप लगाने पर श्री केजरीवाल और उनके पांच अन्य सहयोगियों पर आपराधिक मानहानि का मुकदमा दर्ज कराते हुए 10 करोड़ रुपये का दावा ठाेंका है
(साभार- वार्ता 25 मार्च) 

बिहार सरकार के पूर्ण शराब बंदी पर ग्रहण

बिहार सरकार ने पूर्ण रूप से शराब बंदी पर विराम तो लगा दिया
परन्तु क्या बिहार में शराब का कारोबार बन्द हुआ है ?
मनोज मिश्रा की रिपोर्ट------ 
एक ताजा मामला प्रकाश में आया है जिसे देखने के बाद सरकार के सिस्टम पर सवाल लाजमी है। शहर के बीचों बीच स्थित केहाट थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक इंडिका कार गाड़ी नं० WB42W 9560 से 105 लीटर विदेशी शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार किया है । 

 जानकारी मुताबिक यह कहा जाता है कि शराब की खेफ बंगाल से पूर्णिया के रास्ते  कटिहार काढ़ा गोला  भेजा जा रहा था । इस खेफ को शहर के रास्ते लेकर जाने के क्रम में केहाट पुलिस ने जप्त किया है । जब की शराब कारोबारियों को  बंगाल से पूर्णिया आने के क्रम में चेक पोस्ट और तीन थाना से गुजरना पड़ता है । वही चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग की तैनाती रहती  है तो कैसे शराब माफिया उत्पाद विभाग के आँखों में धूल झोंक कर शराब की खेफ को चेक पोस्ट से निकाल ले जाते है  । 
रास्ते में स्थित तीनो थाना को शराब तस्कर इसकी भनक तक नही लगने देते हैं ।  गिरफ्तार कोढ़ा निवासी मंजूर आंसर कार चालक विक्की कुमार रामबाग पूर्णिया का शराब तस्करी से पुराना रिश्ता  है ।इन धंधेबाज के बारे में कहा  जाता है , कि मंजूर अंसार को केहाट पुलिस ने जुलाई 2016 में शराब के कारोबार करने के जुर्म में जेल भेज चूकी  है । वही विक्की कुमार रामबाग शराब के डोर स्टेप डलेवरी पहुचाने का काम करते है ।

मार्च 25, 2017

घटना के बाद ईटहरा गावं में युवा नेता और प्रशासन ने दिखाई तत्परता

सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट ---------
जिले के बैजनाथपुर ओपी क्षेत्र के गम्हरीया पंचायत अंतर्गत इटहरा गांव में 14वीं वित्त आयोग की मद से हो रही घाटिया कार्य रोके जाने को लेकर हुई विवाद में चली गोली से जहां इटहरा गांव निवासी मजदूर मो० कारी की मौत घटनास्थल पर ही हो गया। वहीं उक्त निर्माण कार्य का विरोध करने पहुंचे गम्हारीया निवासी अरुण यादव के पुत्र विकास को तेज धाड़दार हथियार व ईंट से प्रहार कर मजदूर के परिजनों व ग्रामीणों ने मौत की नींद सुला दिया।

उक्त घटना के बाद आस पास के गांवों में तनाव उत्पन्न हो गई।घटना के बाद ईटहरा व गम्हरीया में भारी संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया गया है। हम भी (युवा प्रदेश महासचिव हम से0) राजन अनांद और हम के युवा ज़िला अध्यक्ष कुणाल बिरू जी और शहर के गण्यमान लोग और प्रशासन ने लोगो से वार्ता कर माहोल को शांत करबाया.

एक दिवसीय मुफ्त सर्विस कैम्प का आयोजन....

मो० अजहर उद्दीन की रिपोर्ट------- 
हर साल की तरह इस साल भी जॉन डियर कम्पनी के सहरसा जिले के डीलर शिप देव दत्त कुमार अंजना ट्रैक्टर पूरब बाजार, हटिया गाछी, सहरसा के द्धारा जॉन डियर कम्पनी के ट्रैक्टर का मुफ्त सर्विस कैम्प का आयोजन किया गया ।प्रत्येक साल सीजन के शुरुआत में जॉन डियर कम्पनी के ग्राहकों को मुफ्त सर्विस कैम्प में सुविधा दी जाती हैं।
सर्विस इंजिनियर हिमांशु कुमार ने कहा इस सर्विस कैम्प में मुफ्त सर्विसिंग,मुफ्त वाशिंग--ग्रीसिंग,पार्ट्स में छूट और आज के दिन हर ग्राहकों को निश्चित उपहार भी दिया जायेगा ।
इस सर्विस कैम्प को लेकर अंजना ट्रैक्टर डीलर शिप के संचालक देव दत्त कुमार ने कहा इस तरह के आयोजन से ग्राहकों का विश्वास कम्पनी पर बना रहता हैं ।आज इस मुफ्त सर्विस कैम्प में तकरीबन 35 ट्रैक्टर का सर्विसिंग होना हैं । इस एक दिवसीय मुफ्त सर्विस कैम्प में सेल्स प्रमोटर अजित कुमार,मिस्त्री अशोक ठाकुर मौजूद थे ।

सहरसा डबल मर्डर


पीसीसी सडक निमार्ण को लेकर चली गोली......
एक को गोली मार कर हत्या  .....
दूसरे को पिट पिट कर कर दी हत्या ........
आशीष कुमार सिंह -------
मनरेगा योजना से सड़क समेत अन्य काम कराने में हर जगह कुछ न कुछ घटना जरूर हो जाती है । मुखिया के विरोधी द्वारा काम को आरोप लगाकर रोकना आम बात सी हो गई है। ऩए सत्र में मनरेगा योजना से सड़क बनाने के विवाद में केवल सौर बाजार प्रखंड में तीन लोगों की हत्या हो चुकी है। 
 पहली घटना चन्दौर पूर्वी पंचायत के बेलहा गांव में लगभग एक माह पूर्व हुई थी जहां मनरेगा से बनी सड़क पर चलने के विवाद में एक भाई ने अपने सगे भाई की हत्या कर दी थी। 
दूसरी घटना आज सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र के गम्हरिया पंचायत के ईटहरा गांव में घटी जहां मनरेगा से ईट सोलिंग और पीसीसी सड़क बनाने में दोनो पक्ष के एक-एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है. हत्या में मृतक दोनो पक्ष के लोगों का बयान अलग अलग आ रहा है. 
एक पक्ष कहता है -----
एक मृतक गम्हरिया निवासी अरूण यादव के पुत्र बिकाश के परिजनो का कहना है कि ईटहरा में सड़क बनने में विवाद था जिसके कारण पंचायती के लिए सड़क बनवा रहे बिन्दा यादव के पुत्र सुबोध कुमार बुलाकर ले गया जहा योजना वध तरीके से उन लोगों ने पीटकर उसे अधमरा कर दिया जिसे पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंचाया जहां उनकी मौत हो गई।
दूसरा पक्ष कहता है -----
दूसरे पक्ष के मृतक मो० कारी के परिजनों ने बताया कि मुखिया सुनीता देवी के द्वारा कराए जा रहे सड़क निर्मान कार्य को बिकास रोकने आया था जहां काम नही रोकने के कारण काम कर रहे मजदूर मो० कारी को गोली मारकर हत्या कर दी है।
घटना के बाद दोनो और से स्थिति तनाव पूर्ण है लेकिन नियंत्रण में है। तनाव को देखते हुए प्रशासन द्वारा ईटहरा गांव में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी. बैजनाथपुर चौक पर भी एसडीपीओ सुबोध विश्वास के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस केम्प कर रही है। 
जाम और तनाव को देखते हुए प्रशासन ने सौरबाजार, महिषी, बिहरा, सिमरी बख्तियारपुर, नवहट्टा समेत जिले से भी भारी संख्या में पुलिस बल मंगाया गया.बुला लिए थे. जाम हटाने एवं स्थिती को नियंत्रित करने में पुलिस पदाधिकारी के साथ राजद नेता रंजीत यादव, भारत यादव, दीलीप यादव, भानु प्रताप, समेत अन्य जन प्रतिनिधि भी मौजूद थे.
बहरहाल इस घटना को लेकर गावं में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. स्थानीय ग्रामीण भयभीत है. प्रशासन इस घटना पर पैनी नजर बनाये हुए है. 

साईं चाकर समिति के द्धारा लंगर भोज का आयोजन

कृष्णमोहन सोनी की रिपोर्ट -----
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सहरसा शहर के साँई भक्तों व साँई चाकर समिति के द्धारा लंगर भोज का आयोजन किया गया। 25 मार्च 2017 शनिवार को साईं भक्तों द्धारा इस लंगर भोज में शहर के गणमान्य ब्यक्तियों के आलावा ग्रामीण क्षेत्रो से आये हजारो लोंगो ने लंगर भोज में सामिल होकर बाबा साँई का प्रसाद रूपी बनाये गए खिचड़ी खाकर लाभ उठाया.
लंगर भोज स्थानीय महावीर चौक मन्दिर प्रांगण में आयोजित किया गया इससे पूर्व मसोमात पोखर पर  बाबा साँई की उत्सव समारोह भी आयोजित की गयी जिसमे उत्साह पूर्वक  बड़े धूम धाम से आरती चतुर्थ वार्षिक पवित्र पालकी यात्रा एवं महाभंडारा तथा सांई भजन संध्या का भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में भक्तों ने भाग लेकर भजन एवं बाबा की महिमा की भी गुणगान व कलाकारों द्धारा झांकियो व भजन कीर्तन से लाभ उठाया। समारोह समापन के बाद तीसरे दिन साँई चाकर समिति के द्धारा लंगर भोज किया गया इसमें हजारों की संख्या में साँई भक्त महिला ,पुरुष सहित  बच्चों ने भी  हिस्सा लिया। 
साँई चाकर समिति द्धारा आयोजित इस में सबसे पहले साँई बाबा की आरती की गयी उसके बाद भंडारा की व्यवस्था किया गया. इस अवसर पर लोगो ने चाकर समिति के सदस्यों के द्धारा बनते गए खिचड़ी का आनंद उठाया एवं पूजा आरती भजन संकीर्तन में भाग लेकर पुण्य के भागी भी बने जिसमे महिलाओं के लिए महिला स्वयं सेवक और पुरुष भक्तजनो के लिए युवा स्वयं सेवको को तैनात किया गया.
इस मौके पर साँई चाकर समिति के विशाल कुमार बिट्टू ने बताया की यहाँ हर वर्ष इस तरह के अध्यात्मिक साँई उत्सव अब मनाया जाता है आज भी बड़े धूम धाम से लंगर भोज का आयोजन कर के हम भक्तों को ख़ुशी भी मिल रही है और यहाँ आये सभी भक्तजनो के लिए बाबा का प्रसाद के रूप में खिचड़ी की  विशेष व्यवस्था की गयी है. इस कार्य कर्म में साँई चाकर  समिति के सभी सदस्य व पदाधिकारियों ने भाग लिया। लंगर भोज को सफल बनाने में मुख्य रूप से विशाल कुमार बिट्टू ,कुणाल कुमार ,  विमल कुमार ,नवीन सिंह लाल प्रसाद साह ,उमेश जायसवाल ,अरुण सिंह बैजू सिंह बुक्की यादव , रमन वर्मा ,गौरव कुमार प्रेम कुमार राउत ,अमित सोनी ,सहित अन्य ने भाग लिया।  

दिन दहाड़े गोली मार कर हत्या

बिग ब्रेकिंग सहरसा टाईम्स-----
सहरसा जिले के बैजनाथपुर इटहरा में चली गोली। मो० कारी को लगी गोली घटना स्थल पर हुई मौत। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बन रही सड़क को रोकने के कारण हुई हत्या। स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम।

बिहार TET परीक्षा आगामी 11 जून से

कृष्ण मोहन सोनी की रिपोर्ट ------
बिहार में यदि शिक्षक बनना है तो कर ले पूरी तैयारी. जी हाँ बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने एक बार फिर से TET परीक्षा के द्वारा शिक्षकों की नियुक्ति करने जा रही है. इस बार शिक्षा विभाग ने नया फरमान जारी किया है की सिर्फ ट्रेंड (बीएड) अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं. 
आगामी 6 अप्रैल से TET परीक्षा के लिए आन लाइन आवेदन लिया जायेगा . आवेदन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल तक है. इस बार बिहार प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा आगामी 11 जून 2017 को निर्धारित की गई है.  
इस बार TET परीक्षा में फर्जीवाड़ा रोकने लिये पहले से ही पूरी से शख्त दिख रही है. फर्जीवाड़ा के मद्देनजर विभाग ने पहली दफा अभ्यर्थियों की उपस्थिति बायोमेट्रिक प्रणाली अपनाई है. इस सिस्टम से परीक्षार्थी अपना फोटो बदल कर या अपने जगहों पर किसी और को परीक्षा में बैठाने में असफल रहेंगे.
गौरतलब है कि पूर्व में ली गई TET की परीक्षा में पास हजारों अभ्यर्थी  आज भी शिक्षा विभाग की ठुलमुल निति के कारण अभी तक शिक्षक बनने से वंचित है. 


मार्च 24, 2017

दो दिवसीय कोसी महोत्सव का आग़ाज

कोसी की धरोहर को याद करने के लिए कोसी महोत्सव   -- विनोद सिंह गुंजियाल, डीएम सहरसा।  
कृष्ण मोहन सोनी की रिपोर्ट ;
कोसी क्षेत्र की कला सांस्कृति को अक्षुन्न बनाये रखने को लेकर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोसी महोत्सव का आयोजन किया गया।  इस महोत्सव में बिहार के अलावा अन्य राज्यो से एक से एक कलाकारों ने शिरकत किया।

  इस महोत्सव में खासकर कोसी क्षेत्र की पौराणिक विरासत और कला संस्कृति व इसकी धरोहर को याद करने के लिए स्थानीय स्टेडियम मैदान में शुक्रवार को कोसी महोत्सव का आगाज किया गया। 
इस महोत्सव की विधिवत उद्घाटन अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ड़ॉ अब्दुल गफूर एवं कोसी प्रमंडलीय आयुक्त ललन सिंह, सहरसा जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल, पुलिस अधिक्षक अश्वनी कुमार, नवपदस्थापित सदर एस.डी.ओ. सौरभ जोड़वाल आदि ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्वलित कर किया। मंच संचालन मुक्तेश्वर मुकेश ने किया।
महोत्सव में विभिन्न विभागो के अधिकारियों कर्मियों, राजनीतिक दलो सहित बुद्धिजीवियों साहित्यकारों व क्षेत्र के भारी संख्या में लोगो ने भाग लिया वही  कोसी क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रो से स्थानीय कलाकारों सहित अन्य राज्यो से आये कलाकारों ने एक से एक सांस्कृतिक कार्य कर्मो  की प्रस्तुति की  जिसमे दर्शको ने जमकर  लुत्फ़ उठाया।
महोत्सव में कोसी क्षेत्र के अध्यात्मिक व ऐतिहासिक पौराणिक दर्शन आदि कई महत्वो पर प्रकाश डाला गया वही कोसी दर्पण स्मारिका का भी विमोचन किया गया इस मोके पर  क्षेत्रिय व अन्य राज्यो से आये  कलाकारों द्धारा सांस्कृतिक कार्यकर्मो की प्रस्तुति की गयी। 
महोत्सव की शुरूआती दौर में सबसे पहले स्थानीय स्वरांजलि के कलाकारों द्धारा स्वागतगान एवं नृत्य संगीत की प्रस्तुति कर कोसी क्षेत्र की कला संस्कृति एवं धरोहरों को याद करने के लिए मजबूर कर दिया। 

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।