
![]() |
डॉक्टर रंजेश कुमार सिंह |
सहरसा टाईम्स आपको सदर थाना के स्थित माँ गायत्री नर्सिंग होम लेकर आया हैं जहां ऑपरेशन थियेटर में चल रहे एक बच्ची के ऑपरेशन की एक्सक्लूसिव तस्वीर से हम अपने दर्शकों को रूबरू करा रहे हैं.देखिये जिले के कहरा प्रखंड के कमलपुर गाँव की रहने वाली यह है चौदह वर्षीय निक्कू कुमारी.इसके पेट में लगातार दर्द बना रहता था और बार--बार उलटी होती थी.खाने की तरफ इसका जी बिल्कुल नहीं जाता था.इसके परिजन इसे लेकर तेरह मार्च को माँ गायत्री नर्सिंग होम आये जहां डॉक्टर रंजेश कुमार सिंह ने इसका इलाज शुरू किया.इलाज के दौरान डॉक्टर साहब को ऑपरेशन की जरुरत महसूस हुयी और उन्होनें आज इसका ऑपरेशन किया.ऑपरेशन में बच्ची के पेट से मछली पकड़ने के लिए जो जाल बनाया जाता है वह तार निकला.पांच किलो से ज्यादा निकले तार को देखकर जहां डॉक्टर काफी हैरान हुए वहीँ इस ऑपरेशन को उन्होनें पूरी तरफ से सफल बताया.उनकी नजर में मरीज की स्थिति काफी बेहतर है.मरीज के ऑपरेशन में निकले तार को देखकर मरीज के परिजन जहां हक्के--बक्के हैं वहीँ करिश्मा करने वाले डॉक्टर को वे भगवान मानकर दुआ देने में जुटे हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.