जनवरी 31, 2016

इस शहर में कब थमेगा हत्याओं का शिलसिला ???

 सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट :-  सहरसा में निरंतर हो रही हत्याओं से शहरवासी अब पूरी तरह से असुरक्षित महसूस करने लगे है. सहरसा की पुलिस एक घटना के अनुशंधान में लगी रहती है तबतक अपराधी दूसरी घटना को अंजाम दे देते है. आखिर कब रुकेगा हत्याओं का शिलसिला?
मृत गौरव कुमार
गौरतलब है की बीते दिन स्थानीय कारु खिरहर होल्ट के पास क्रिकेट खेल रहे शशि सिंह के पुत्र गौरव कुमार जो की मधेपुरा जिलान्तर्गत आलमनगर थाना के शहजादपुर निवासी है को अग्यात अपराधिओं ने गोली मार कर घायल कर दिया। क्रिकेट खेल रहे गौरव के मित्रों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के क्रम में हीं घायल छात्र गौरव की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार गौरव एम.एल.टी. कॉलेज में इंटर का छात्र बताया जा रहा है. घटना बाद अस्पताल पहुँचे गौरव के परिजनोँ के क्रंदन से पूरा परिसर गमगीन हो गया. 
इस शहर में अपराधों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. शहरी क्षेत्र में गली-मुहल्ले में लफंगों  का जमावड़ा मिलेगा, गलत तरीके से बाईक चलाकर लोगो को परेशान करते आपको दिख जायेगा, सड़को पर बिना मतलब का बाइक से डिपर जला कर परेशान करना, यदि आप उससे तकरार करेंगे तो आपकी खैर नहीं. घटना के बाद आपको चौक चौराहे पर सहरसा की पुलिस मोटर साईकिल जाँच करते जरूर दिखेगी. उसके पीछे का तथ्य आप भी बेहतर जानते है. ये है इस शहर की क़ानूनी व्यवस्था. आप भी सजग रहिये पुलिस भी सजग है. 

जनवरी 26, 2016

कोसी की धरती से एक और गांधीवादी और स्वतंत्रता सेनानी का निधन.............

चन्दन सिंह की रिपोर्ट :-  सहरसा के पूर्व सांसद आनंद मोहन के चाचा प्रखर गांधीवादी और स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत पदमानन्द ब्रह्मचारी जी का सोमवार को निधन हो गया. उनके निधन के साथ ही पंचगछिया गाँव सहित कोसी में शोक के लगर फ़ैल गई. उनकी मौत की खबर सुनते ही उनके पंचाछिया गावं में लोगो का ताँता लगाना शुरू हो गया. कोसी की धरती से स्वतंत्रा आंदोलन में उनकी बहुत बड़ी भूमिका रही थी. उसके बाद उन्होंने गांधीवादी विचारधारा को अपनाया. 
गौरतलब है कि आज उनके पार्थिव शरीर को गंगजला स्थित पूर्व सांसद आनंद मोहन के कार्यालय लाया गया जहां शोक सभा के साथ साथ उन्हें अंतिम विदाई देते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित की गई. 
शोक सभा में पुर्व सांसद लवली आनंद,भा०जा०पा० के प्रदेश अध्यक्ष डॉ ०रामनरेश सिंह, पुर्व विधायक संजीव झा, गुंजेश्वर साह, किशोर कुमार मुन्ना, आलोक रंजन, सीपीआई सचिव ओमप्रकाश नारायण, रमेश सिंह, पुर्व एमएलसी इसराइल राईन, सरिता पासवान, प्रमुख पूनम सिंह, हम के छात्र युवा राष्ट्रीय  अध्यक्ष चेतन आनंद, खादी भंडार के मंत्री नकुल कुमार सिंह, अध्यक्ष सुमन कुमार, मुख्या रोशन सिंह, प्रो० एह्साम शाम.प्रो० एस०पी सिंह, पुर्व मुख्या अजय सिंह, त्रिवेणी सिंह, वार्ड पर्षद ध्यानी यादव, गोपाल झा, युवा प्रदेश महासचिव (हम )राजन आनंद, पुर्व प्रमुख सियाराम सिंह, हिरा सिंह, फ्रेंड्स ऑफ आनंद के अनीता कुशवाहा, रतन कुमार सिंह, सागर झा, अवनीस कुमार, बाबुल झा, सागर झा, डिग्री सिंह, संतोष यादव, सत्यप्रकाश, रजनी बाला जिला परिषद अजय झा, सरोज सिंह, लुकमान अली,कुणाल वीरू के साथ बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे |

जनवरी 18, 2016

सहरसा के अहद का धमाल चेन्नई में.....

सहरसा टाइम्स कि रिपोर्ट : बिहार एकलव्य खेल बैड¨मिंटन प्रतियोगिता अंडर-15 में प्रथम स्थान प्राप्त कर सहरसा का अब्दूल अहद अंसारी आज चेन्नई में धमाल मचा रहा है.
जी हाँ सहरसा से मीर टोला निवासी मोहम्मद याकूब अंसारी के पुत्र अब्दुल ने जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम इंडोर होम चेन्न्ई में शनिवार को प्री क्वार्टर फाईनल एकल और युगल प्रतियोगिता में त्रिपुरा को पराजित कर रविवार को क्वाटर फ़ाइनल खेला है.
सहरसा टाईम्स भी दुआ करता है कि सहरसा का अहद अंसारी बैडमिनटन खेल में सिर्फ कोसी में ही नहीं बल्कि भारत के मानचित्र पर इस क्षेत्र का नाम रोशन करे.   

जनवरी 15, 2016

दवा दुकानदारों में मची है हड़कंप......

स्पेशल रिपोर्ट सहरसा टाईम्स:- सहरसा में आजकल दवा दुकान पर राज्य सरकार द्वारा गठित स्पेशल टास्क फोर्स ने छापामारी शुरू कर दी है. इसी दरम्यान बीते दिन महावीर चौक स्थित गुप्ता मेडीकल एजेंसी में टीम द्वारा दवा दुकान की जांच की गयी जिसकी रिपोर्ट डीएम को सौपी गयी. इस दौरान दुकान में मौजूद दवाओं की जांच की गयी जिसमे कुछ दवाए मिली है जिसके कागजात नहीं थे.
गौरतलब है कि अचानक इस छापेमारी से शहर का अधिकतर दवा दुकाने बंद रहती है नहीं तो चोरी छुपे खुलती है. आखिर इस सिस्टम को पहले से ही क्यों नहीं सुधार की जाती है कही न कही निचले स्तर के पदाधिकारी के मिलीभगत से ये होता है बिना उनके रजामंदी से ये गौरख धंधा फलफूल नहीं सकता है. इनकी जाँच सिर्फ पॉकेट गर्म करने के लिए होता है जिसमे दवा व्यापारी तत्काल तो कमा लेता है लेकिन जब विभाग के वरीय पदाधिकारी का दौरा होता तो इनकी नाकोदम हो जाती है. 
जाहिर तौर से ये कोसी का इलाका बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र होने के कारण तरह तरह के बिमारियों से लोग काफी त्रस्त है उसी का गलत फायदा उढ़ा कर यंहा भिन्न भिन्न तरह की कम्पनिया नकली दावों को मार्केट में बेच कर मालामाल हो रही है. जानकारों का कहना है कि इसतरह की दवाओं का पटना से बस के माध्यम से कोसी के क्षेत्र में लाया जाता है और बड़े पैमाने पर ग्रामीण क्षेत्र तक भेजा जाता है जहाँ दवा दुकानदार गरीबों पर अपना मंसूबा साफ़ करता है.  
सरकार दुवारा यह एक बहुत ही सार्थक पहल है जिससे बाजार में बिक रहे नकली दवाओं पर नकेल कसी जा सकती है और यहाँ के गरीब लोगों को इससे छुटकारा मिला सकता है. 

जनवरी 14, 2016

मकर संक्रांति को ले बाजारों मे खासी रोनक

फोटो सआभार मो ० अजहरुद्दीन  
सहरसा टाइम्स की रिपोर्ट:-  मकर संक्रांति त्यौहार को लेकर आज के दिन बाजार में खासी रौनक दिखी. लोगों ने इस पर्व को मानाने के लिए जमकर मुरही, चुड़ा, शक्कर और तिलकुट की खरीदारी की. इस के मौके पर लोग गंगा स्नान और सबेरे स्नान कर सूर्य भगवान जल अर्पित करते है. 
जाहिर तौर से आज के बदलते परिवेश में पर्वों का महत्व कम होते जा रहा है. खाश कर शहरी परिवेश में इस तरह का बदलाव काफी हद तक देखा जा सकता है. लेकिन जब हम ग्रामीण परिवेश में जाते है तो पुरानी परम्परा आज भी हमे दिखाई देती है. इतना ही नहीं इस पर्व से कई परिवारों की जीविका भी चलती है. ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाये एक ग्रुप में मुरही और लाई बनाकर इससे अपनी जीविका भी चला रही है. 
इस मकर संक्रांति के अवसर पर आप सभी को सहरसा टाइम्स की ओर से ढेर सारी शुभकानाए. 

जनवरी 13, 2016

कोसी का एक और लाल...

** अंडर -17 "आल इंडिया बैडमिंटन चैम्पियनशिप" चेन्नई में.......... 
** बिहार का प्रतिनिधित्व करेगा सहरसा का अहद अंसारी ...........    
सहरसा टाईम्स रिपोर्ट :-  कोसी का यह इलाका कई मायनो में आज के दौर में भी बहुत ही पिछड़ा हुआ है इससे कतई गलत नहीं कहा जा सकता है परन्तु यही कोसी की वह धरती है जहाँ से न जाने कितने लाल ने भारतीये  इतिहास के पन्नो में नाम दर्ज करा रखी है. 
पुरुष वर्ग का एकल विजेता अहद  को ट्रॉफी देते किशोर कुमार मुन्ना 
गौरतलब है कि बीते दिनों में पटना के कंकड़बाग स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित बिहार एकलव्य खेल में सहरसा का अब्दुल अहद अंसारी ने बैडमिंटन प्रतियोगिता अंडर-15 में बिहार में प्रथम आकर अपनी लोहा मनवाकर कोसी का नाम फिर से इतिहास के पन्नो दर्ज करा दिया है. अहद अंसारी, पिता मो० याकूब अंसारी मीर टोला, सहरसा का का रहने वाला है. अब्दुल ने इस प्रतियोगिता के एकल और युगल दोनों प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लेकर कोसी का नाम रोशन किया. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक अरविंद पाण्डेय ने उसे ट्रॉफी और प्रमाण -पत्र प्रदान कर हौशला बढ़ाया। इसी के साथ अहद ने बीते वर्ष पाँच मेडल बैडमिंटन खेल में प्राप्त किया है. बैडमिंटन खेल में महारथ हाशिल अहद ने कई मैचों में दूसरे टीमों को कड़ी शिकस्त दी है.
बीते दिन पटना में आयोजित राजीव गांधी बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर अब्दुल अहद ने आगामी अंडर -17 "आल इंडिया बैडमिंटन चैम्पियनशिप" चेन्नई में होने वाले प्रतियोगिता में बिहार के ओर से खेलेगा.  

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।