मार्च 28, 2017

शिक्षा विरोधी नीतीश कुमार के नारे के साथ फूंका पुतला


आने वाले दिनों में नीतीश हो जाएंगे वामपंथी.....
अखित भारतीय विद्यार्थी परिषद का हल्ला बोल.....
सहरसा से मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट----                       
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई सहरसा द्वारा वित्तरहित शिक्षककर्मी की मांग को दरकिनार करने एवं नियोजित शिक्षकों पर पटना में लाठीचार्ज करवाने वाले शिक्षाविरोद्धी नीतीश कुमार का पुतला स्थानीय गंगजला चौक पर फुंका गया ।
जिसका नेतृत्व नगरमंत्री रौशन  कुवंर ने किया ।इस मौके पर विभाग संयोजक मुरारी मयंक,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मोनू झा एवं जिला संयोजक सुजीत सान्याल ने समवेत कहा कि नीतीश कुमार नियोजित शिक्षकों पर लाठीचार्ज कर और वितरहित शिक्षकों की मांग को दरकिनार कर ये साबित कर रहे हैं की बिहार सरकार को शिक्षक एवं शिक्षा व्यव्स्था से कोई सरोकार नही है ।बिहार के वर्तमान शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी विधायक बनने से पहले पैरवी--पैगाम और तरह--तरह के घृणित कार्य में संलग्न थे ।बातों के धनी श्री चौधरी से बिहार का बंटाधार ही होगा ।
इस पाप का प्रायश्चित भी नीतीश कुमार को ही करना होगा ।जिस प्रकार विश्व के प्रमुख शिक्षा केन्द्र नालंदा वि.वि.को बख्तयार खिलजी के द्वारा ध्वस्त कर बिहार के शिक्षा को तहस-नहस कर दिया गया था,ठीक उसी प्रकार नीतीश कुमार शिक्षा स्तम्भ,शिक्षकों को बर्बाद कर उसी के कड़ी को आगे बढा रहे हैं ।बिहार की शिक्षा में  अराजकता,भ्रष्टाचार,पैरवी और पहुँच का हमेशा से बोलबाला रहा है ।इन सबसे वर्तमान सरकार को कोई लेना-देना नहीं है ।
नगरमंत्री रौशन कुंवर ने कहा कि जिस तरह संवैधानिक आन्दोलनों को बिहार सरकार दबा रही है और बर्बरतापूर्ण रवैया अपना रही है;भविष्य में नीतीश सरकार का हाल वामपंथी जैसा हो जाएगा ।इस मौके पर नगर सहमंत्री अमरदीप झा,जीतेन्द्र कुमार,राहुल कुमार बीरबल कुमार दिलखुश कुमार, ज्ञानू ज्ञानेश्वर योगेश,आदर्श, विमल,सागर,गौरव ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।