मई 31, 2011

आयोजित विकाश मेला सिर्फ खाना - पूर्ति बन कर रह गई है

सहरसा से 
मनोज ठाकुर की  
रिपोर्ट  : 31-05-2011
                  लोगो को जागरूक करने लिये नगर परिषद् सांस्कृतिक  भवन में विकास मेला का आयोजन किया गया..... जो कि पूरी तरह से फ्लाप साबित हुआ....... इस मेले में ना तो लोगो कि संख्या अधिक थी और ना ही कोई विधि व्यवस्था ...........   जो लोग आये भी उसे सही तरीके से कोई सुचना भी ना दे सका........सहरसा में विकाश मेला पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई ....  पंचायत चुनाव के मतगणना का कार्य अंतिम चरण में होने के कारण विकाश मेला में लोगो की भीड़ नहीं जुट पाई..... लगभग आधे दर्जन लगाये गए स्टाल पर नाम मात्र के लोग जानकारी पाने को आये ........


         इस मेला का उद्देश्य  बी पी एल फुटपाथी दुकानदारो सहित कई विकासात्मक योजनाओ कि जानकारी से लोगो को अवगत करा जागरूक करना था ...... मेला का उदघाटन सदर एस० डी० ओ०  राजेश कुमार ने दीप जला कर किया... सरकार के द्वारा  आम लोगो को विभिन्न योजनाओ कि जानकारी देने दे उद्देश्य से आयोजित मेला सिर्फ खाना - पूर्ति बन कर रह गई है .... शायद यही हाल होने वाला है योजनाओ का जिसकी जानकारी सरकार आम लोगो को देना चाहती है.... 


सहरसा सदर एस० डी० ओ०  राजेश कुमार 

मई 27, 2011

Patna Region CBSE 12th Class(Class XII) Results 2011

Patna Region CBSE 12th Class(Class XII) Results 2011

Latest Updated 27-05-2011

Central Board of Secondary Education(CBSE) has specified that the Patna Region CBSE Class XII Results are going to be released today means on 27th may 2011 which is a Friday at 10.00 AM. CBSE is releasing the results in association with  
                                    National Informatics Centre.
 
 
The Students can check their result from the   following links:
 

मई 26, 2011

दबंगों की दबंगई से आम जनता परेशान




     चन्दन सिंह की रिपोर्ट 
     सहरसा 26 -05 -2011
okMZ u0 27 'kkjnk uxj lgjlk vUuiw.kkZ eafnj ds ,d lkoZtfud jksM uxj ifj"kn lgjlk ds }kjk fufeZr gSA fuekZ.k ds le; jksM dh fLFkfr Bhd & Bkd Fkh vkokxeu esa fdlh izdkj dh dksbZ fnDdr ugha gksrh FkhA bl jksM ls gksdj  de ls de gtkjksa dh la[;k esa yksx vkrs tkrs Fks vkSj fjD’kk] ,secqysal o Vªd vkrk tkrk Fkk] ysfdu vHkh dh bl jksM dh fLFkfr cgqr gh n;uh; gks pqdh gSA ftldk eq[; dkj.k ;g gS fd bl jksM ds 'kq# esa jgus okys LFkkfu; fuoklh Jh ckyeqdwUn lkg] firk Lo0 uFkquh lkg] lqjs’k lkg ,oa jes’k lkg] firk Lo0 gfj lkg us jksM ij ?kj dk lhM+h cukdj o xank ikuh dks jkr esa jksM ij cgk dj vkokxeu dks iqjh rjg ls izHkkfor dj nsrk gS] vkSj burk gha ugha vius ?kj ls lVk jksM ij cSBus okyk pcqrjk Hkh cuk fy;k gSA ckj & ckj jksM dk feVVh dkV dj viuk futh dke djrs jgrk gSA ftlls vke turk dks bl jksM ls gksdj pyuk nqyZHk gks x;k gSA xkM+h gha ugha yksxksa dk iSny pyuk Hkh nqlckj gks x;k gSA xanh ikuh cgkus ds dkj.k LFkkfu; yksxksa esa egkekjh QSyus dk Mj lek pqdk gSA blds lkFk gha vxj LFkkfu; fuoklh bldk fojks/k djrs gSa rks mYVk ;s yksx ekjihV vkSj vlSos/kkfud 'kCnksa dk iz;ksx djrs ----- 
  जी हां  यही तो है--------- जिसकी लाढ़ी उसकी भैस----- तो आम जनता भाई कहे को परेशान है  आप भी अपने घरो के सामने चबूतरा और सीढ़ी काहे नहीं बना लेते -------  लगता है आप सब सामाजिक सरोकारों से ताल्लुकात रखते है--------



मई 24, 2011

Results of Matriculation (Class X) Examination 2011

                      Bihar School Examination Board
Results of Matriculation (Class X) Examination 2011 - Annual

Update Bseb Site 

2011 results of Class 10 Board Exam, Bihar will be published around 25 May.
Results, when declared, will be available online on BSEB Patna website at the following link:


http://biharboard.bih.nic.in/

Class X results are also available online on indiaresults.com website at the following link:

http://www.indiaresults.com/Bihar/BSEB/default.aspx?inst=bseb

मई 22, 2011

10 वी के रिजल्ट का उल्टी गिनती शुरू


10 वी के रिजल्ट का उल्टी गिनती शुरू 
सहरसा से
चन्दन सिंह की रिपोर्ट  

बिहार  विद्यालय  परीक्षा समिति की मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट 25 मई को निकलेगा। २५ मई को समिति के वेबसाइट पर  रिजल्ट को  जारी कर दिया जायेगा। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट शाम चार बजे के बाद देख सकेंगे। मैट्रिक की परीक्षा में इस वर्ष दस लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे। छात्र बड़ी बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। परीक्षा समिति के अध्यक्ष राजमणि प्रसाद सिंह ने बताया कि 25 मई को शाम चार बजे तक मैट्रिक के रिजल्ट की घोषणा कर दी जायेगी। उन्होंने कहा कि इंटर की परीक्षा का रिजल्ट भी इसी महीने के अंत तक जारी कर दिया जाएगा। रिजल्ट को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हालांकि उन्होंने अभी यह स्पष्ट नहीं किया कि रिजल्ट कौन जारी करेगा लेकिन मानव संसाधन विकास विभाग के मंत्री पीके शाही के द्वारा रिजल्ट जारी किये जाने की संभावना है। दोनों ही परीक्षाएं फरवरी-मार्च के महीने में आयोजित हुई थीं। इसके साथ ही सीबीएसई बारहवीं का रिजल्ट 27 मई को संभावित है वहीं दसवीं का रिजल्ट जून के प्रथम सप्ताह में संभावित है।

 रिजल्ट  देखने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करे ---------

                              
http://biharboard.bih.nic.in/ 
http://www.indiaresults.com/
 cbse.nic.in

मई 14, 2011

ट्रक के कुचलने से जीजा - साली की मौत...

                       

                   ट्रक के कुचलने से  जीजा - साली  की मौत...
                  सबैला के करीब एन0 एच०107  पर की घटना 


चन्दन सिंह की रिपोर्ट 14 -05

सहरसा के  न0 एच० 107  पर सबैला के करीब मधेपुरा से  तेज रफ्फ्तार से  आ रही   ट्रक ने मोटर साईकिल  पे सवार एक पुरुष और एक महिला को रोंद दिया ... जिसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई है...  ट्रक चालक और खलासी घटना स्थल से जान बचा कर भाग गया .....
 गौरतलब है की डुमरी पुल चालू नहीं होने के कारण  न0 एच० 107  काफी ही व्यस्त रहता है और रोड सही होने के कारण रफ्फ्तार काफी ही तेज रहती है ...... जिसको लेकर आयदिन ऐसी मन को विचलित कर देने वाली घटनाए हुआ करती है .... लेकिन किसी भी प्रकार से पुलिश प्रशासन की और से कंशानेश नहीं दिखती है .... इस रोड में प्रशासन की लुका छिपी की आर से ओवर लोडिंग की   घटना आम बात हो चुकी है .....  जो की रोड एक्सिडेंट का कारण बनती है....



मई 04, 2011

अंधेर नगरी चौपट राजा

                                                              अंधेर नगरी चौपट राजा
 सहरसा के 
वार्ड न ० 26 से
चन्दन सिंह  की रिपोर्ट

      
 सहरसा के वार्ड न ० 26 से में आपको अवगत कराते चलू ...... ये मोहल्ला काफी ही चर्चित है.... ओर कई मायनों से अति पिछड़ा हुआ है..... यंहा के स्थानीय निवासी अपने जीवन  जीने  कि शैली को इसके अनुरूप बना लिया है.... जिससे न तो इनको सामाजिक सरोकारों से मतलब रह गया है ओर न ही कोई उद्देश्य..... ये मोहल्ला इस लिये नही प्रसिद्ध है कि यंहा शिक्षण सस्थान है या रोजगार  के कई शाधन है.... बल्कि इसकी पहचान यंहा पे बजती घुंगरू की आवाजो से.... होती है...... इसके साथ ही यहा ये तारी खकना से लेकर शराब की भट्ठी से होती है...... जी हाँ ....... इस मोहल्ला की यही है खाशियत.....
खैर इन समस्याओ से में आपको अगला अपडेट दूंगा...

मई 01, 2011

डा ० के लापरवाही से बच्चे की मौत

                                 ताज़ा  ख़बर 
              डा ० के लापरवाही से बच्चे की मौत 
 सहरसा से 
 आनंद झा की रिपोर्ट  ०२-05 -११ 
 9431247772
सहरसा 01 -05 -11 : सहरसा जिला स्थित महिषी प्रखंड के प्राथमिक सवास्थ केंद्र पर चिकत्सक कि लापरवाही से एक साल के बच्चे रवि कि मौत हो गई ... जिसके कारण स्थानीय लोगो कि मदद से डा० एव स्टाफ को कार्यालय में बंद कर दिया.... बच्चे कि मौत के बाद स्थानीय लोगो ने अस्पताल में जमकर तोड़ फोड़ भी किया.. बच्चे के परिवारों को कहना है कि... उसके बच्चे को डायरिया हो गया था जिसके कारण बच्चे को अस्पताल में लाया ... डा 0 ने जब देखा तो salain चढाने कि बात कही.... लेकिन अस्पताल में salain नहीं था.... जिसके कारण उसे बहार से salain लेन के लिये जाना पड़ा.... उसी दरमयान चिकित्सक ने बच्चे को सुई दी... जिसके उपरांत बच्चे कि मौत हो गई....

उसके बाद कि स्थिति और भी भयानक थी..... डा 0 अनिल पाठक ने एक रूम के अन्दर जाकर दरवाजा को बंद कर लिया ...... हंगामा करने वालो कि तादात बढती जा रही थी .... कोई लाढी तो कोई बांस का टुकरा ले के दरवाजा को पीटने लगा.... कोई गली तो कोई आरोप लगाने लगा... घटना स्थल पर पहुंचे सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार ने कहा है कि.... जिला पदाधिकारी से निर्देश प्राप्त हुआ है कि ... अगर डा 0  पर आरोप सिद्ध हो जाता है तो उस पर करवाई कि जाएगी.....

सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार ने मामला को समझा बुझा कर शांत किया ओर कबीर अंत्येस्ती के तहत बच्चे के परिवार को 1500  रुपया देकर....  डा ० अनिल पाठक को पुलिशी सुरक्षा में वज्र वहान से सहरसा लाया गया....
 

मृत बच्चा रवि

उग्र भीड़ 

डा 0 अनिल पाठक 



डरे  डा ० अनिल पाठक

बच्चे का पिता

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।