अगस्त 30, 2011

एक शाम शहीदों के नाम


  एक शाम शहीदों के नाम 
 सहरसा

देश को आजादी दिलाने के लिए 29 अगस्त 1942 को शहीद हुए सहरसा जिले के 6 वीर सपूतों को आज सहरसा जिला मुख्यालय स्थित शहीद चौक पर ना केवल श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया बल्कि उन वीर पुरुषों की याद में मुख्यालय स्थित कला भवन में एक शाम शहीदों के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया.राज्य सरकार के कानून मंत्री नरेन्द्र नारायण यादव,कई कद्दावर नेता,स्वतंत्रता सेनानी सहित सैंकड़ों बुद्धिजीवियों ने शहीद चौक पर शाम करीब छः बजे इन शहीदों को सर्वप्रथम पुष्प अर्पित किया फिर रात्रि के साढ़े आठ बजे से सांस्क्रतिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई जो रात बारह बजे तक चलता रहा ..

कानून मंत्री नरेन्द्र नारायण यादव
सबसे पहले हम आपको सहरसा जिला मुख्यालय के शहीद चौक पर लेकर आये हैं.यहाँ पर 29 अगस्त 1942 को शहीद हुए सहरसा जिले के 6 वीर सपूतों पुलकित कामत ,कालेश्वर मंडल,धीरो रॉय,भोला ठाकुर,केदारनाथ तिवारी और हीराकांत झा को श्रद्धांजलि के श्रद्धा सुमन राज्य सरकार के कानून मंत्री नरेन्द्र नारायण यादव,कई कद्दावर नेता,स्वतंत्रता सेनानी सहित सैंकड़ों बुद्धिजीवियों के द्वारा अर्पित किया जा रहा है.शाम के करीब छः बजे यह कार्यक्रम हो रहा है.दी कोसी क्रेडिट कॉपरेटिव क्रेडिट सोसाईटी लिमिटेड के सौजन्य से आयोजित इस शहीद दिवस का अगला पड़ाव कला भवन है जहां हम अब आपको लेकर आये हैं.इन महानुभावों की मौजूदगी में इसी कला भवन में रात्रि के साढ़े आठ बजे से एक शाम शहीदों के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. 


रात्रि के बारह बजे तक चले इस कार्यक्रम में मंत्री नरेन्द्र नारायण सहित सभी जन तन्मयता से ना केवल बने रहे बल्कि कार्यक्रम का भरपूर आनंद भी उठाया.कोसी क्षेत्र के नामचीन और प्रतिष्ठित कलाकारों ने सूरों का ऐसा जलवा बिखेड़ा की उपस्थित जन बस तालियाँ बजाते चले गए.उपस्थित श्रोताओं ने गायकी में जहां कृतिका गौतम,अमरेन्द्र मिश्र आगा,मनोज कुमार झा और शिल्पी सक्सेना को काफी सराहा वहीँ संगीत परिवार स्वारांजलि की नृत्य प्रस्तुति पर वे झुमने पर मजबूर हो गए.
 
शहीदों का सिर्फ स्मरण और उनकी याद में कार्यक्रम आयोजित करने भर से इन शहीदों का भला होने से तो रहा.अगर हमें इन वीर सपूतों के बलिदान को सच्ची श्रद्धांजलि देनी है तो हमें आत्म मंथन और आत्म चिंतन से खुद को सुधारना और संवारना होगा.हम बदलेंगे तो सब बदलेगा.हमें दूसरे के आगे आने का इन्तजार नहीं बल्कि खुद के कदम आगे बढाने होंगे.

अगस्त 23, 2011

बिजलपुर मुखिया की हत्या

मृत मुखिया उपेन्द्र यादव
 सत्तर कटैया प्रखंड के बिजलपुर मुखिया उपेन्द्र यादव अपनी मोटरसाईकिल से अपने गाँव बिजलपुर जा रहे थे की पहले से ही घात लगाए मोटरसाईकिल सवार अपराधियों ने उनकी मोटरसाईकिल रुकवा कर नजदीक से कनपटी में गोली मारी.अपराधी तीन की संख्यां में थे जो दो मोटर साईकिल पर सवार थे.घटना के बाद अपराधियों की एक मोटर सायकिल घटना स्थल पर ही छूट गयी जबकि दूसरी मोटरसाईकिल पर सवार होकर वे तीनों फरार हो गए.गंभीर रूप से जख्मी मुखिया को पंचायत के लोगों ने उठा--पुठाकर सदर अस्पताल लाया लेकिन जख्मी मुखिया की मौत रास्ते में ही हो गयी.पुलिस इस मामले में काण्ड दर्ज कर विभिन्य इलाकों में अपराधियों को पकड़ने के लिए छापामारी कर रही है. 
 सदर अस्पताल में लोगों का हुजूम उमड़ा है.यह भीड़ मुखिया की हत्या को लेकर है.मृतक मुखिया के परिजन घटना के बारे में पूरी जानकारी देते हुए पुलिस अधिक्कारियों के बारे में शिकायत भी कर रहे हैं.आक्रोशित परिजन पुलिस अधीक्षक,एस.डी.पी.ओ और बिहरा थानेदार पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं.हांलांकि परिजन फिलवक घटना के कारण और अपराधियों के बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं.

इस घटना से सहरसा में सनसनी फ़ैल गयी है.जिले में अपराधिक घटनाओं में इनदिनों अप्रत्यासित ढंग से इजाफा हुआ है जिससे आमलोगों की नींद उडी हुयी है.

मवेशी चराने के लिए चली गोली और फरशा



सहरसा  जिले के जलई थाना क्षेत्र के मजरही गाँव में आपस में दो गुटों की भिड़ंत हो गयी जिसमें जमके फरसे--लाठी भांजे गए और गोलीबारी भी हुई.इस घटना में तीन लोग जख्मी हुई हैं.दो लोग जहां फरसे के प्रहार से जख्मी हुए हैं वहीँ एक युवक को बांह और छाती के समीप गोली लगी है.दो जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि एक जख्मी का इलाज महिषी उप स्वास्थ्य केंद्र पर हो रहा है.गोली लगे युवक की हालत नाजुक है.घटना के कारण की बात करें तो गाँव के डीलर से कुछ दिन पहले राशन--किरासन को लेकर कुछ ग्रामीणों की झड़प हुई थी.आज डीलर के कुछ मवेशी उस पक्ष के लोगों की खेत में फसल चर रहे थे.उसी समय मवेशी हटाने के नाम पर विवाद हुआ और डीलर के समर्थकों ने इस घटना को अंजाम दिया.इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने दोनों पक्षों पर काण्ड दर्ज करते हुए अनुसंधान का निर्देश जलई थानाध्यक्ष को दिया है.

 यह नजारा है सदर अस्पताल का.देखिये गोली से जख्मी हुए इस युवक को.इसकी छाती और बांह में गोली लगी है और इसकी हालत नाजुक है.मास्केट से इस युवक पर गोली चलाई गयी है.और इस व्यक्ति को देखिये इसे फरसे से घायल किया गया है.इसकी पत्नी इसके करीब बैठकर इसके जीवन की कामना कर रही है.घायल के परिजन इस घटना के पीछे मवेशी चराने की बात को कारण बता रहे हैं.

पुलिस अधीक्षक घटना की पूरी जानकारी देते हुए दोनों पक्षों पर काण्ड दर्ज कर अनुसंधान की बात कर रहे हैं.
मोहम्मद रहमान,पुलिस अधीक्षक,सहरसा. पुलिस अनुसंधान में आखिर जो निकले लेकिन अभी तो एक युवक की जान खतरे में पड़ी है.आखिर क्यों लोग छोटी--छोटी बातों में एक दूसरे की जान लेने पर उतारू हो जाते हैं.

सहरसा में चोरो का आतंक,जागते रहो

 सहरसा में चोरो का आतंक , जागते रहो
सहरसा में लगातार हो रहे बड़े अपराधों के साथ--साथ चोरी की घटनाओं में हुई वृद्धि ने आमलोगों की नींद उड़ाने के साथ पुलिस के भी होश उड़ाकर रख दिए हैं.सिर्फ एक महीने की बात करें तो चोरों ने तेरह बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिए हैं जिसमें 60 लाख से ज्यादा के आभूषण, कीमती सामान और नकदी की चोरी हुई है.बीती रात चोरों ने सदर थाना क्षेत्र के मानस नगर मुहल्ले में डॉक्टर के घर और गौतम नगर में एक इंजीनियर के घर लाखों की चोरी की और चलते बने.पुलिस दोनों घटनाओं को लेकर काण्ड दर्ज कर अनुसंधान में जुट चुकी है.                                  
सबसे पहले हम आपको गौतम नगर स्थित रेलवे के सेक्टर इंजीनियर के घर का नजारा दिखा रहे हैं.चोरों ने यहाँ से 12 लाख के कीमती आभूषण और 50 हजार की नकदी चुराए हैं.हांलांकि गृहस्वामी इनकम टेक्स की वजह से चोरी गए आभूषण के आंकड़े और कीमत कम बता रहे हैं.इस घर में चोरी के वक्त घर में कोई नहीं था.बताना लाजिमी है की सेक्टर इंजीनियर रंजन कुमार के श्वसुर बिजलपुर के मुखिया उपेन्द्र यादव की बीते 20 अगस्त को अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी थी और परिवार के सभी सदस्य वहीँ पर दाह--संस्कार में गए थे.

अब हम आपको चोरी की दूसरी घटना का नजारा दिखा रहे हैं.मानस नगर मुहल्ले में यह घर डॉक्टर रविन्द्र कुमार का है.रविन्द्र कुमार सौर बाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित हैं.बीती रात चोरों ने यहाँ से चार लाख के आभूषण,40 हजार का NSC,एक मोबाइल और 8 हजार रूपये नकद उडाये हैं.यहाँ भी चोरी अधिक की हुई है लेकिन आंकड़े कम दिखाए जा रहे हैं.यहाँ पर पीड़ित चिकित्सक के साथ पुलिस का रवैया काफी बुरा रहा.चोरी की घटना की जब उन्होनें सदर थाने को जानकारी दी तो मौके पर मौजूद दारोगा L.N.रॉय ने उनके घर आकर चोरों को दबोचने की जगह उनसे पूछा की आप तो सौर बाजार में हैं तो फिर आपको कैसे पता चला की आपके घर में चोरी हो रही है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसन्धान शुरू कर दिया है.पुलिस अधिकारी जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने का दावा कर रहे हैं.पुलिस अधीक्षक का कहना है की कल जन्माष्टमी को लेकर बाहरी लोगों की भीड़ थी.चोर उसी में शामिल रहकर इस घटना को नन्जाम दिया है.
चोरी की लागातार बढ़ रही घटनाओं से लोगों का जीना मुहाल है.लोगों की गाढ़ी कमाई पर चोर हाथ फेर रहे हैं लेकिन पुलिस दावों के सिवा कुछ भी नहीं कर पा रही है.

अगस्त 20, 2011

मैं भी अन्ना तू भी अन्ना पूरा सहरसा अन्ना

अन्ना तुझे सलाम




 
अन्नादोलन की लहर अब पूरे देश में है.देश का जर्रा--जर्रा अन्ना की इस क्रान्ति में शामिल है.इसी कड़ी में कल  सहरसा जेल के सभी 480 बंदी पूर्व सांसद आनंद मोहन के नेतृत्व में दो दिनों की भूख हड़ताल पर चले गए हैं.हद की इन्तहा तो यह है की इस अनशन में जेल अधीक्षक, जेलर,सुरक्षा जवान सहित जेल के सभी कर्मी भी शामिल हैं और वे भीं इन बंदियों के साथ दो दिनों के उपवास पर हैं.इस मौके पर बंदियों का कहना है की वे सभी भी अन्ना के देश हित की इस लड़ाई में शामिल हैं और इसी वजह से उन्होनें दो दिनों की भूख हड़ताल की है.

मैं भी अन्ना तू भी अन्ना,पूरे देश में बस अन्ना ही अन्ना.अन्ना की लहर सहरसा जेल में भी पहुँच चुकी है और जेल के सभी बंदियों ने खुद को अन्ना के इस आन्दोलन में शामिल करने की गरज से दो दिनों की भूख हड़ताल कर दी है.सहरसा जेल के सभी 480 बंदी पूर्व सांसद आनंद मोहन के नेतृत्व में आज से दो दिनों के लिए भूख हड़ताल पर हैं.बंदियों का कहना है की वे तो जेल में बन्द हैं लेकिन अन्ना की इस लड़ाई में खुद को शामिल करना चाहते हैं.उनका कहना है की अन्ना देश के लिए लड़ रहे हैं इसीलिए जेल के सभी बंदी अभी दो दिनों की भूख हड़ताल पर हैं.आगे जबतक अन्ना की लड़ाई चलेगी,वे अन्ना के साथ रहेंगे.


              जेल अधीक्षक का कहना है की पूर्व सांसद आनंद मोहन के नेतृत्व में जेल के सभी बंदियों ने उपवास की शुरुआत की है.इस उपवास में उनके साथ---साथ जेल के सभी अधिकारी,कर्मी और सुरक्षा जवान भी उपवास पर हैं.अन्ना की लहर इस जेल में भी है.



अन्ना की लहर में पूरा देश हिलोरें ले रहा है.इस आंधी को देखकर लगता है की अब इस देश का भला होने वाला है,देश के दिन बहुरने वाले हैं.अन्ना तुझे सलाम.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।