मई 31, 2012

बैटरी दूकान में भीषण आगजनी

आज  सदर थाना के गंगजला चौक स्थित उजाला बैटरी की दूकान में भीषण आग लग गयी.आसपास के लोग जबतक कुछ समझते और अग्निशन दस्ते को सूचना देते तबतक आग ने दूकान को पूरी तरह से अपनी जद में ले लिया.हांलांकि अग्निशन दस्ता आया भी और उसने आग भी बुझाई लेकिन तबतक दूकान में रखी दर्जनों कीमती बैटरी और अन्य सामान जलकर ख़ाक हो गए.आग लगने के कारण का तो पता नहीं चल सका है लेकिन दूकान मालिक ने करीब दस लाख रूपये क्षति की बात कही है.एक दुकानदार देखते--देखते आग की वजह से लूट और बर्बाद होकर सड़क पर आ चुका है.कल चमन था,आज एक सहरा हुआ.एक परिवार पूरी तरह से उजड़ चुका है जिसे संभलने में लम्बा वक्त लगेगा.





भारत बंदी में शरद यादव गिरफ्तार

                      EXCLUSIVE REPORT  

शरद यादव, दिनेश चन्द्र यादव, आलोक रंजन,
केंद्र सरकार द्वारा मंहगाई प़र लगाम नहीं रख पाने से नाराज NDA सहित अन्य विरोधी पार्टियों द्वारा आज का भारत बन्द कार्यक्रम सहरसा में पूरी तरह से ना केवल सफल रहा बल्कि काफी प्रभावशाली भी रहा.अहले सुबह से ही NDA कार्यकर्ता सहित वामदल के कार्यकर्ता शहर के विभिन्य इलाकों में घूम--घमकर ना केवल दुकानें बन्द कराते रहे बल्कि मुख्य मार्गों को जाम कर सड़क यातायात को भी पूरी तरह से ठप्प कर दिया.यही नहीं प्रदर्शनकारियों ने जहां सहरसा जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन,कचहरी ढाला,गंगजला चौक ढाला प़र ट्रेन को रोका वहीँ सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन प़र राजरानी और कोशी एक्सप्रेस को घंटों रोके रखा.इस बन्द की सबसे ख़ास बात यह रही की जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव खुद सहरसा बाजार बन्द कराने निकले जिन्हें दिन के करीब साढ़े दस बजे शंकर चौक प़र पुलिस अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया.शरद के साथ खगड़िया के जदयू सांसद दिनेश चन्द्र यादव,सहरसा के भाजपा विधायक आलोक रंजन,सोनवर्षा राज के जदयू विधायक सह बिहार विधान सभा में जदयू के सचेतक रत्नेश सदा को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.पुलिस ने इसके अलावे सैंकड़ों जदयू और भाजपा कार्यकर्ता सहित वामपंथी दलों के कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया.शरद यादव सहित गिरफ्तार खगड़िया के जदयू सांसद दिनेश चन्द्र यादव,सहरसा के भाजपा विधायक आलोक रंजन,सोनवर्षा राज के जदयू विधायक सह बिहार विधान सभा में जदयू के सचेतक रत्नेश सदा को लेकर पुलिस सदर थाने आई.शरद थाने में करीब साढ़े ग्यारह बजे तक रहे.शरद को थाने से फिर अधिकारी सहरसा अतिथि गृह स्थित वक्ती तौर पर बनाए गए केम्प जेल लेकर गए जहां उन्हें शाम तक हिरासत में रखा जाएगा.इस बंद के मौके पर शरद ने कहा की भारत बंद यूँ ही नहीं होता है.केंद्र सरकार से आमलोग आज हलकान--परेशान और पूरी तरह से त्रस्त है.लोग आज पुरे भारत में एक साथ सड़क प़र उतरकर अपना विरोध जता रहे हैं.लोगों की यह लामबंदी केंद्र सरकार के खात्मे का संकेत है

हैवानियत की इंतहा

खीरा तोड़ने के सवाल प़र नंगा नाच
सदर थाना के गोबरगढ़ा गाँव में बीते कल दोपहर बाद हैवानियत का ऐसा नंगा नाच हुआ जिससे ना केवल इंसानियत का सीना चाक हुआ बल्कि आदमी किसी भी हद तक गिर सकता है इसका खुल्लम--खुल्ला इंजहार भी हुआ.महज एक खीरा तोड़ने के सवाल प़र एक ही परिवार के तीन लोगों ने मिलकर एक 12 वर्षीय मासूम पिंटू को पहले तो बेरहमी से पीटा लेकिन जब उससे भी उनलोगों का जी नहीं भरा तो बिजली करेंट लगाकर उसकी इहलीला खत्म करने की कोशिशि की.भला हो उस मासूम के कुछ दोस्तों का जिसने उस मासूम के परिजनों को इस बात की फ़ौरन इतल्ला कर दी.पहले बच्चे के पिता दौड़े--दौड़े पहुंचे,फिर पीठ पीछे चाचा भी पहुंचे.आतातायियों ने मासूम पिंटू को तो छोड़ दिया लेकिन इस दौरान फरसे से हमला कर पिंटू के चाचा को भी जख्मी कर दिया.पूरे गाँव में कोहराम मच गया.जख्मी मासूम और उसके चाचा को लेकर गाँव के लोग सदर अस्पताल लेकर आये जहां दोनों का इलाज हो रहा है.अब हद की इंतहा यहाँ प़र भी देखिये.सदर थाना को इस घटना की सूचना करीब चार बजे शाम में दी गयी लेकिन कुछ फलांग प़र ही स्थित थाने से पुलिसवाले साढ़े नौ बजे रात में पीड़ित का बयान लेने पहुँचे.इस दौरान मासूम पिंटू अस्पताल परिसर के मैदान में पडा रहा और लोगों के हुजूम के साथ एक पुलिसवाला भी बेशर्मी से महज तमाशा भर देखता रहा.पुलिस के रवैये से आगे की जांच किस कदर होगी कुछ अनुमान तो लगाया ही जा सकता है.फिलवक्त इस मामले ने इलाके में ना केवल सनसनी फैलाकर रख दी है बल्कि यह भी सोचने को मजबूर कर दिया है की आदमी इस हद तक भी गिर सकता है.बाबूजी धीरे चलना,बड़े धोखे हैं इस राह में.    
                                                       वीडियो देखे
                                                 http://youtu.be/HJJjcHGtl30

मई 30, 2012

Answer Key of SBI Clerk Exam 27-05-2012

CAREER SPECIAL

State Bank of India, SBI will conduct written test for SBI Clerk Recruitment on 27th May 2012 for recruitment of clerks at 10000 posts. SBI will conduct the clerk exam across the nation at various centers and a huge number of candidates are expected to take part in this exam.
We will update you with the answer key of SBI Clerk Recruitment Test conducted on 27th May 2012. We will also provide cut-off marks, and solutions to all the sets of question papers of SBI Clerk Exam alongwith the SBI Clerk Written Exam Answer Key 2012.
SBI Clerk Recruitment Test Answer Key 27th May 2012-soon


SBI G.A. ANSWER KEY MONRNING SHIFT  27-05
THIS LINK
http://www.ibpsexam.in/general-awarness-21/sbi-clerical-assistants-stenographers-general-awareness-paper-morning-session-2012-a-1801/

Bihar Polytechnic Answer KEY 2012

Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board
Enter the following information to print your admit card for DECE[LE] 2012
Search By Name & DOB Search By Registration No. Search By Form No.
http://dle2012.bceceboard.com/
BCECEB Diploma LE Admit Card 2012- DECELE Download at http://dle2012.bceceboard.com/
Download Answer Keys and Solution Paper

 CLICK THIS LINK

मई 25, 2012

पुस्तकालय के आंसू


                                      SPECIAL REPORT 
जमींदोज होने के कगार पर पुस्तकालय
बेइंतहा लापरवाही
दीमकों से लड़ते बहुमूल्य पुस्तकें
कल चमन था,आज एक सहरा हुआ,देखते ही देखते ये क्या हुआ.जिला मुख्यालय के सुपर बाजार परिसर के उत्तरी कोने में वीरान पड़े दो मंजिले भवन में पाठकों की बाट जोहते दो कर्मी,भवन के अंदर अपने अस्तित्व की रक्षा के लिए दीमकों से लड़ते बहुमूल्य पुस्तकें,यही है सहरसा का इकलौता प्रमंडलीय पुस्तकालय आज अपनी बदहाली पर खून के आंसू रो रहा है.1954 में स्थापित इस पुस्तकालय को वर्ष 2000 में दो मंजिला इमारत भी मयस्सर हुआ लेकिन वह भी इसकी तक़दीर को बदलने में नाकामयाब साबित हुआ.बेसकीमती,दुर्लभ और धरोहर की पुस्तकें यहाँ रख--रखाव के अभाव और बेइंतहा लापरवाही की वजह से बहुत हद तक दीमक का निवाला बन चुके है और जो बचे हुए हैं वे भी धीरे--धीरे दीमक का निवाला बन रहे हैं.हद की इंतहा तो यह है जिला सहित प्रमंडल के आलाधिकारी इस पुस्तकालय के संरक्षक हैं फिर भी यह पुस्तकालय ना केवल अपने अस्तित्व के लिए लड़ रहा है बल्कि जमींदोज होने के कगार पर है. जिला मुख्यालय के सुपर बाजार परिसर के उत्तरी कोने में वीरान पड़े दो मंजिले भवन में पाठकों की बाट जोहते दो कर्मी,भवन के अंदर अपने अस्तित्व की रक्षा के लिए दीमकों से लड़ते बहुमूल्य पुस्तकें,यही है सहरसा का इकलौता प्रमंडलीय पुस्तकालय.1954 में स्थापित यह पुस्तकालय पहले जिला परिषद् के एक भवन में था लेकिन वर्ष 2000 में सांसद कोष से सहरसा के तत्कालीन सांसद दिनेश चन्द्र यादव ने इसके लिए दो मंजिला इमारत बनवा दिया,तभी से यह पुस्तकालय यहीं पर है.यहाँ पर वाचनालय की भी व्यवस्था है.जहां पुस्तकालयाध्यक्ष को महज 425 रूपये वहीँ आदेशपाल को 350 रूपये महीने बतौर वेतन मिलते हैं.तरह--तरह की दिक्कतें झेल रहे इन कर्मियों का साफ़--साफ़ कहना है की इस पुस्तकालय की बदहाली के लिए सरकार और क्षेत्रीय प्रशासन जिम्मेवार है. इसमें कोई शक नहीं है की यहाँ कुएं में भंग पड़ा है.ज्ञान की सम्पदा आँखों के सामने नष्ट हो रही है और बेगैरत अधिकारी तमाशबीन बने बैठे हैं.सरकार को लफ्फाजी छोड़कर इन पुस्तकालयों को लेकर भी चिंता करनी चाहिए.

Bihar Board 12th Results 2012 (BIHAR INTERMEDIATE RESULT 2012)

RESULT WATCH ON
http://biharboard.net
Bihar Board 12th Result 2012 will be announce by Bihar School Examination Board on its official website www.biharboard.bih.nic.in. Expacted date of the Bihar 12th Result 2012 is 5th June, 2012.

Bihar School Examination Board is conduct it’s Intermediate theory examination start at 15th March, to 28th March, 2012 and practical examination hold from 25th February to 10th March, 2012 for all the stream. 12th Class Examination is conduct by Bihar School Examination Board (BSEB). Every year this board conduct it’s intermediate examination on February to March in Month.
                                   



मई 24, 2012

NEW PATTERN OF IIT JEE 2013

As government has decided to implement a new pattern for the IIT-JEE for admission in the Indian Institutes of Technology the dissent over this new pattern seems to be growing. As per some, this changed pattern will make admission of the students from rural background difficult. Even the teachers and alumni of the IITs are not happy with this changed pattern and as per reports, some are even contemplating to approach the courts. According to sources, as many as five out of seven senates of the IITs had opposed this idea but the government decided to go ahead with the plan.
As per new format of IIT JEE, there will be a single engineering entrance test for the IITs, National Institutes of Technology (NITs), Indian Institutes of Information Technology (IIITs) and other Central Educational Institutions. This new format will merge the IIT-JEE and AIEEE into one.
After implementation of new formats the exam will have two papers, 'main' and the advance entrance. The final marks will be calculated by taking into account marks obtained in these two exams, along with a fixed "weightage", from the marks obtained in the school board exam. As score vary from board to board hence the marks will be normalized. Those opposing the changed format say the formula for normalization of marks is faulty.
http://www.newstrackindia.com/newsdetails/2012/5/30/316-IIT-JEE-new-pattern-Student-from-rural-areas-to-suffer.html
Now, parents to move SC against new JEE pattern
The chorus against new IIT-JEE is growing louder. Around 55 parents met in Mumbai on Sunday and passed a resolution to move to Supreme Court if their demand for not changing the JEE exam is not met. They have also initiated a signature campaign across the country for the parents whose child is appearing in 2013 IIT exam.
"We will first meet the state education minister and ask him to forward our request to the HRD. If that does not work, we will file a PIL in Supreme Court," said Jayant B Jain, All India president of Forum for Fairness in Education.
“The main grievance of the parents is that their child is not getting enough time to prepare for the new pattern. We have 18 boards in Maharashtra all with different curriculum. This new pattern is heavily biased against children with CBSE board,” Jain added.
"This is not like petrol price, where you can change it overnight. Most of the children decide their coaching after 10th. What happens to that? We have invested so much money. We are not against change. But the change has to be brought about gradually. The students must be given a cooling time. I think it will be sheer injustice for those appearing in the 2013 JEE exam," another parent Mahendra Parulekar said.
Meanwhile, ITians for IITs' Autonomy, another support group had a meeting on Sunday and have decided to officially explore with the IITs on the ordinances supposed to have been passed by the respective senates authorising the IIT council to decide on their behalf for admission process.
(By Hindustantimes  ) this link
http://www.hindustantimes.com/India-news/NewDelhi/Now-parents-to-move-SC-against-new-JEE-pattern/Article1-865488.aspx

कैदियों का हंगामा

24.05-2012: आज सहरसा व्यवहार न्यायालय के हाजत में सहरसा जेल से पेशी के लिए लाये गए करीब 40 बंदियों ने ना केवल जमकर बबाल काटे बल्कि कोर्ट पेशी प़र जाने से भी इनकार कर दिया.कैदियों का गुस्सा इस कदर फूटा था की वे वापिस जेल जाने से भी इनकार कर रहे थे लेकिन काफी मान--मनौव्वल के बाद उनका गुस्सा शांत कर उन्हें बिना अदालत में पेश किये ही वापिस जेल ले जाया गया.हंगामा कर रहे कैदियों का आरोप है की हाजत प्रभारी उनके साथ अमानवीय वर्ताव करते हैं.उन्हें गाली--गलौज देकर बुरी तरह से मारने की वे ना केवल धमकी देते हैं बल्कि झूठे मुकदमें में फंसाने का फरमान भी सुनाते हैं.बंदियों की मानें तो हाजत प्रभारी बंदियों के द्वारा पीने का पानी मांगने,कुछ खाने के लिए मांगने या फिर हाजत के अन्दर की गंदगी की सफाई कराने की बात करने पर आपे से बाहर होकर ऐसी ओछी हरकत करते हैं.हांलांकि कोर्ट हाजत प्रभारी इन तमाम आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए बंदियों पर ही कई अन्य गंभीर आरोप लगा रहे हैं. बंदी भी आमलोगों की तरह होते हैं.जेल उन्हें सुधारने के लिए भेजा जाता है.मानवीय अधिकार के दायरे में उन्हें सभी आवश्यक सुविधाएं मिलनी ही चाहिए.ऐसे मामले में पुलिस--प्रशासन से लेकर कोर्ट के वरीय अधिकारियों को सीधा हस्तक्षेप करना चाहिए जिससे ऐसी घटना की फिर से पुनरावृति ना हो.

अगवा डॉ की ह्त्या के विरोध में बाजार बन्द

डी.बी रोड की  बंद दुकाने 
24-05-2012 
21 मई को अगवा वेटनरी डॉक्टर की ह्त्या से बौखलाए सहरसा के व्यवसायियों ने आज सुबह से सहरसा बाजार को पूरी तरह से बन्द करा दिया लेकिन अभी बाजार की सिथिति सामान्य है.चूँकि मृतक डॉक्टर संतोष कुमार भगत सहरसा के समृद्ध व्यवसायी घराने का था इसलिए व्यवसायी सड़क प़र उतरकर खुल्लम--खुल्ला पुलिस का ना केवल विरोध कर रहे थे बल्कि पुलिस की कार्यशैली को डॉक्टर की ह्त्या के लिए जिम्मेवार भी ठहरा रहे थे.मृतक की लाश बीती देर रात खगड़िया से सहरसा पुलिस लेकर मृतक के घर आई.मृतक के घर में कोहराम मचा है.आज सुबह जब मृतक की गर्भवती बेबा सारिका अपने मायके झारखण्ड के गोड्डा जिले के महगामा गाँव से अपनी ससुराल पहुंची तो उसके विलाप से पूरा इलाका गम के सुनामी में डूब सा गया.इलाके की हर आँख आंसुओं से तर और हर चेहरा दुःख से बोझिल और बेजार था.इस पूरी घटना में पुलिस के काम करने का अंदाज बहुत ही शर्मसार करने वाला रहा.बताना लाजिमी है की मृतक के परिजन द्वारा डॉक्टर के अपहरण का मामला दर्ज कराने के बाद भी पुलिस इस मामले को अपहरण का मानने से इनकार करती रही.अब नतीजा सामने है.यूँ व्यवसायियों ने कल शाम में ही आज के सहरसा बन्द का एलान कर रखा था.यही वजह थी की सहरसा के जिलाधिकारी मिसबाह बारी ने जिला मुख्यालय में हाई अलर्ट जारी करते हुए शहर की मुख्य जगहों प़र दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारी के साथ-साथ थोक में सशस्त्र बल की तैनाती आज सुबह से ही करा रखी थी.स्थति की नाजुकता को देख मौके प़र एस.पी ने पहुंचकर लोगों को समझाया--बुझाया और किसी तरह की अनहोनी ना हो जाए इसके लिए खूब माहौल तैयार किया.

मई 23, 2012

अगवा डॉक्टर की ह्त्या की आशंका

23.05-2012 संवाददाता 
सहरसा में अपराधियों का तांडव बदस्तूर जारी है.सुशासन में एक बार फिर से जंगल राज की याद सिद्दत से ताजा हो रही है.बीते 21 मई को सदर थाना के अति व्यस्ततम बाजार डी.बी.रोड स्थित अपने आवास से शाम के समय कहीं घुमने निकले पशु डॉक्टर 32 वर्षीय संतोष कुमार भगत आजतक वापिस लौट कर नहीं आये.परिजनों ने सारी रात पहले तो उनकी खूब तलाश की लेकिन जब उनका कोई पता नहीं चला तो 22 मई को परिजनों ने सदर थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया.लेकिन हद की इंतहा देखिये की लम्बे समय से अपनी बिगडैल कार्यशैली के लिए ख़ासा बदनाम रही सहरसा पुलिस कल की बजाय आज दोपहर बाद पीड़ित परिवार के बीच तहकीकात के लिए पहुंची.अब आलम यह है की अगवा डॉक्टर के परिजन डॉक्टर की कहीं ह्त्या ना हो गयी हो,इसकी आशंका से हलकान---परेशान हैं.पुलिस के हाकिम घटना के कारण का पता लगाने से लेकर तमाम तरह के दावों में कहीं कोई कमी नहीं कर रहे हैं.बताते चलें की व्यवसायी परिवार से आने वाले इस डॉक्टर के अगवा होने से सहरसा का व्यवसायी वर्ग भी काफी दुखी है और किसी भी अप्रिय घटना के बाद उग्र आन्दोलन करने की हुंकार भी भर रहा है. सहरसा में अपराधी ना केवल बेलगाम हैं बल्कि वे अलमस्त होकर समानान्तर सरकार भी चला रहे हैं.इस जिले में आमलोग पुलिस के भरोसे नहीं बल्कि अपराधियों के रहमोकरम पर टिके हैं.इस मामले में अगवा डॉक्टर का क्या होगा कहना नामुमकिन है.सहरसा टाइम्स  उनकी सकुशल बरामदगी की दिल से कामना करता है.

घोंघेपुर गाँव में दर्द का सैलाब

22-05-2012 संवाददाता 
आज सुबह करीब नौ बजे कोसी नदी में क्षमता से अधिक लोगों से लदी एक नाव पलट गयी जिसमें प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो नाव पर 50 से 55 लोग थे जिसमें से करीब आधे सवार किसी तरह तैरकर निकल गए लेकिन करीब बीस से पच्चीस लोग अभी भी लापता हैं.जिले के महिषी थाना क्षेत्र के आराघाट गाँव से घोंघेपुर गाँव जा रहे एक ही समाज के ये सभी लोग एक भोज में शामिल होने जा रहे थे की यह हादसा हो गया.घटना की सूचना के बाद जिला प्रशासन और पुलिस के कई अधिकारी मौके प़र पहुँचे लेकिन संसाधन के अभाव में लापता लोगों को तलाशने की कोई ठोस शुरुआत फौड़ी तौर प़र नहीं की जा सकी.इधर ग्रामीण लापता लोगों की तायदाद बीस से पच्चीस बता रहे हैं लेकिन प्रशासन के हाकिम महज छः लोगों के लापता होने की पुष्टि तो कर रहा है.दिन में यह खबर मिली की तीन शव बरामद हो चुके हैं लेकिन यह महज अफवाह थी.अभीतक एक भी लाश बरामद नहीं किया जा सका है.लापता लोगों में बच्चे और महिलायें भी शामिल हैं.पूरे गाँव में कोहराम मचा है.जिधर देखिये उधर बस रोने और सिसकने की ही आवाज आ रही है. कोसी नदी से घिरे इस इलाके में नाव हादसा कोई नयी बात नहीं है.यह वह इलाका है जिसको लेकर आजतक की कोई भी सरकार इमानदारी से गंभीर नहीं हुई है.रही बात लापता लोगों के शव की बरामदगी की तो यह कोसी नदी प़र ही निर्भर है की वह शव को जिधर ऊपर निकाल कर फेंक दे.इलाके के लोगों को शव के नदी के ऊपर बहकर निकलने का इन्तजार है.पुलिस और प्रशासन के अधिकारी ग्रामीणों की मदद से महाजाल फेंककर बस खानापूर्ति करने में जुटे हैं.इस टाल--भांज से कुछ भी हासिल होने से तो रहा.  


मई 20, 2012

पति के लिये लम्बी उम्र की कामना

सहरसा का नाथ मंदिर
वट सावित्री व्रत उत्तर भारतीय स्त्रियों के लिये सबसे महत्वपूर्ण दिन तो होता ही है लेकिन मिथलांचल में ये और भी खाश होता है. सहरसा के नाथ मंदिर प्रांगन  में आज सुबह से ही बरगद पेड़ के नीचे पूजन पाठ के लिये महिलाओं की भीर लगी रही. वट सावित्री व्रत के दिन पतिव्रता स्त्री अपने पति की लम्बी उम्र की कामना करती है. सभी उलझनों से बचाए रखने व दम्पतजीवन को खुशहाल रखने के लिये इस दिन वट वृक्ष का पूजन किया जाता है. वट सावित्री व्रत में वट और सावित्री दोनों का  विशिष्ट महत्व माना गया है. पीपल की तरह वट या बरगद के पेड़ का भी विशेष महत्व है. पाराशर मुनि के अनुसार वट मुले तोपवासा ऐसा कहा गया है. पुरानों में यह स्पस्ट किया गया है की वट में ब्रह्मा, विष्णु और महेश तीनो का वास है. इसके नीचे बैठकर पूजन, व्रत कथा आदि सुनने से मनोकामना पूरी होती है. जाहिर तौर से आज भी स्त्रियों में इतनी संवेदना है की अपने पति की लम्बी आयु और सलामती के लिये हमेशा दुआ मांगती है लेकिन इसी सामाज में महिलाओं के साथ अन्याय और शोषण भी होता है उस समय हमारी संवेदना क्यों मर जाती है.

मई 19, 2012

SSC Graduate Level ANSWER KEY 2012

SSC CGL Answer Key 2012- Graduate Level


The official answer key of the SSC Combined Graduate Level Tier 1 exam would be published by the commission on its official website ssc.nic.in
Most likely the answer key would be made available within two weeks of the examination dates – 1st and 8th July 2012. This year SSC introduced a new type of OMR sheet for the examination which was better and conducive for the candidates and it is expected that the number of inadvertent errors in answering the questions might have come down.
Where you will get the answer key on the SSC website:
We would suggest you to keep track of the latest news section of the official website, any new event is definitely published in that section.
Direct Link to Latest News Section: (Visit)

ARTS COMMERCE RESULT BIHAR BOARD 2012

                      COMING SHORTLY 6 PM today

The Arts & Commerce result Intermediate 2012 wiil be published on 11 june 2012. When it is announced by BSEB. The BSEB Art & Commerce results 2012 will be published on






UGC NET Answer Key 2012 | JRF Exam dec 2012 Cut Off Marks

University Grants Comission (UGC) Conducted National Eligibility Test (NET) 2012 Indian nationals order to ensure minimum standards entrants in teaching research & profession.The written test is helding in two parts in the year 2012 generally in the months of June and December.The Junior Research Fellowship (JRF) / NET 2012 written examination was held on dated 24 June 2012 (Sunday).The exam was conducted in Patna. After the examintaion all candidates who appeared in this examination are wants to check UGC JRF / NET Exam 2012 Answer Key & Solutions .All Candidates can view and Download Answer Sheet (In PDF File) with answer key in Code A, Code B, Code C & Code D.
UGC NET 2012 Answer Key Solutions : UGC JRF/NET 2012 Answer key published very soon. We will update this post when UGC official website release the answer key. we will provide you url for direct link to UGC JRF/NET answer key 2012 and Paper Solutions.

Official website : www.ugcnetonline.in

मई 14, 2012

BSITET RESULT 2011

Bihar STET result 2012 that was expected to be announced today has been postponed for a day. The results are likely to be declared on Thursday, June 14, 2012.
The results of Bihar STET will be available on the Bihar board website http://biharboard.net/
The exam for Bihar STET was held on February 17, 2012 on several centers across state.
Previously the board had declared results of Bihar TET that was held for appointment of teachers in primary and secondary schools of the state.
The declaration of Bihar STET results 2012 will facilitate the recruitment of high school teachers in Bihar.

मई 09, 2012

ह्त्या की गुत्थी

बीते परसों शाम में महिषी थाना के समारी भरना गाँव से अगवा हुए 60 वर्षीय राम स्वरुप शर्मा की गाँव के ही कुछ लोगों ने धारदार हथियार से काट--काट कर ना केवल ह्त्या कर दी बल्कि उसकी लाश को या तो कहीं ज़मीन में गाड़ दिया,या फिर कोसी नदी में बहा दिया.पुलिस गाँव सहित आसपास के तमाम मकई लगे खेतों से लेकर अन्य संभावित जगहों प़र लाश को तलाशने में जुटी है लेकिन लाश को अभीतक बरामद नहीं किया जा सका है.ह्त्या की बात अब प्रमाणित हो चुकी है चूँकि पुलिस ने राम स्वरूप शर्मा की चप्पल,उनके गले की माला को ना केवल बरामद कर लिया है बल्कि लाश की तलाशी के दौरान खेतों में कई जगह खून के बड़े धब्बे भी मिले हैं.एक तरफ जहां मृतक के घर में कोहराम मचा है वहीँ दूसरी तरफ लाश की बरामदगी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गयी है.मृतक के परिजन के आवेदन पर पुलिस ने गाँव के सदा परिवार के चार लोगों को नामजद आरोपी बनाया है.फिलवक्त गाँव में काफी दहशत का माहौल है और आरोपी बनाए गए सदा (मुसहर)जाति के लोग गाँव छोड़कर फरार हो गए हैं.परिजनों की मानें तो इस घटना के पीछे नक्सलियों के हाथ हैं.पुलिस के अधिकारी खुलकर तो नहीं लेकिन इतना जरुर कह रहे हैं की नक्सलियों की इस इलाके में पैठ है और वे इलाके के कुछ ख़ास जातियों के बीच अच्छा प्रभाव रखते हैं. पुलिस के लिए पहले लाश को ढूँढना मील का पत्थर साबित हो रहा है.आगे इस मामले के कहीं माओवादियों के हाथ तो नहीं,यह पता करना भी उनके लिए अलग से बड़ी मुसीबत है.हांलांकि पुलिस के बड़े अधिकारी फिलवक्त अपना मुंह बन्द रखना ही हितकर समझ रहे हैं. गाँव से एक जाति के लोगों का पलायन हो चुका है.कुल मिलाकर इस मामले को आसानी से सुलझाना,पुलिस के लिए कहीं से भी आसान नहीं होगा.

मई 08, 2012

भीषण चोरी

बीती रात सदर थाना के न्यू कोलोनी स्थित एक सेवानिवृत सरकारी कर्मी के घर चोरों ने भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया.पिछले दो दिनों से किसी काम से बाहर गए गृहस्वामी जब बीती रात अपने घर वापिस लौटे तो उनके पाँव के नीचे की जमीन ही खिसक  गयी.घर का मुख्य द्वार खुला हुआ था तो बेड रूम की आलमारी पूरी तरह से खुली हुयी थी और सामान बेतरतीब तरीके से इधर--उधर छितराए हुए थे.पहली नजर में चोरी गए सामान की जानकारी देते हुए गृहस्वामी बताते हैं की हजारों की नकदी,एक लाख से अधिक के आभूषण और कई अन्य कीमती सामान चोर चुरा ले गए.चूँकि उन्होनें तत्काल सामान के साथ छेड़छाड़ नहीं की है इसलिए तुरंत चोरी गए सामानों का पुख्ता आंकड़ा दे पाना उनके लिए मुश्किल है.पुलिस की जाँच के बाद ही वे पूरा आंकड़ा जुटा पायेंगे.हद की इंतहा देखिये की पीड़ित गृहस्वामी ने रात्रि में ही इस घटना की सूचना पुलिस को दी लेकिन सहरसा की ढीठ पुलिस दूसरे दिन यानि आज दोपहर बाद करीब एक बजे उनके घर तहकीकात में पहुंची.बताना लाजिमी है की इनदिनों सहरसा में जहां आमलोग हलकान--परेशान हैं वहीँ चोरों की चांदी कट रही है.महज इस साल के चार महीने पर गौर करें तो पूरे जिले में चोरी की ढाई दर्जन से ज्यादा घटना घट चुकी है और पुलिस चोर को गिरफ्त में लेने की जगह हाथ पर हाथ धरे चोरी की ताजा घटना का इन्तजार करती दिख रही है.

मौत और जाम

सदर थाना के संतनगर मुहल्ले की बगल से गुजरने वाली सड़क किनारे एक गड्ढे में करीब पच्चीस वर्षीय युवक की लाश को देखकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी.देखते--देखते लाश के आसपास स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी.पहले तो लोगों को लगा की किसी ने युवक की बेरहमी से हत्या कर लाश को वहाँ प़र फेंक दिया दिया है लेकिन बाद में जानकारी मिली की एक ट्रैक्टर बीती रात उस जगह प़र पलट गयी थी जिसे ट्रैक्टर चालक ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर रात में ही वहाँ से निकाल लिया था.यह युवक उसी ट्रैक्टर के नीचे दब गया था जिसे किसी ने निकालना मुनासिब नहीं समझा और उसकी इहलीला खत्म हो गयी.मृतक बगल के मुहल्ला हनुमान नगर का रहने वाला निजाम नाम का युवक था जो राज मिस्त्री का काम करता था.हद की इंतहा तो यह है की लोगों ने पुलिस को पाँच बजे सुबह में ही इस घटना की सूचना दी लेकिन पुलिस करीब नौ बजे पहुंची.नतीजतन आक्रोशित लोगों ने बायपास सड़क को घंटों जाम कर दिया.बड़ी मशक्कत बाद जाम को करीब ग्यारह बजे दिन में खत्म कराया जा सका.अब तो मौत प़र बस तमाशा भर होता है.ठीक से मातम भी नहीं मनता.अगर किसी गरीब की मौत हुई तो समझिए की वह तो बेजा की बात है.अधिकारियों का क्या है,उन्हें तो बस अपनी ड्यूटी बजानी है वह भी उनकी खुद की मर्जी के मुताबिक़.बदले हुए निजाम में भी कहीं से कुछ भी ठीक--ठाक नहीं लग रहा है.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।