नवंबर 02, 2015

जनता के आशिर्वाद से होगी मेरी जीत................ अरविंद कुमार सिंह

कृष्ण मोहन सोनी के साथ ,मो० अजहर उद्दीन की रिपोर्ट :राजनीती में एक अलग पहचान रखने वाले सामजिक कार्यो में समर्पित अरविंद कुमार सिंह वैसे भी लम्बे समय से जनता के दिलों पर राज करते रहे है.समाज के  हर वर्ग के लोग इनकी ईमानदारी व कर्मठता के कायल है, लेकिन लोकतंत्र में जनता की फैसला सर्वोपरी है. इसलिए ये भी इस चुनाव में  सिमरी बख्तियारपुर विधान सभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहें है.
क्षेत्र कि विकास इनका मुख्य मुद्दा है वैसे तो पूर्व से ही स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार व सरकार कि जन कल्याणकारी योजनाओं को लाभुकों तक पहुंचाने की लड़ाई लड़ते रहे है. इस विधान सभा की चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र की जनता के  बीच आशिर्वाद के रूप में एक वोट देने की अपील अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ जनसम्पर्क अभियान में मतदाताओं से  कर रहें है.

हलांकि इस क्षेत्र की जनता बखूबी इन्हें और इनकी जनहित में किये गये कार्य कलापों को जानते है.बावजूद इस बार चुनाव मैदान में मतदाताओं से वोट करने कि माँग कर रहे हैं जन सम्पर्क के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि मैं वर्षो से समाज सेवा करता आया हूँ गरीबों,मजदूरों किसानों व बेरोजगारों की लड़ाई को लड़ता आया हूँ.इस क्षेत्र की विकास जिस रूप में होनी चाहिये थी वो नहीं हुआ.क्षेत्र की जनता हर चुनाव में आशा व विश्वास के साथ यहाँ के जन प्रतिनिधि को चुनती रही है लेकिन यह क्षेत्र विकास की रौशनी से कोशो दूर है कोशी तटबंध के अंदर डगर बाट बीमार लोगों ,मरीज़ों के लिए स्वास्थ्य केन्द्र स्कूली छात्र - छात्राओं के उच्च शिक्षा के लिए महाविधालय अनुमण्डल से सीधा सम्पर्क के लिए  सड़क, युवाओं के लिए रोजगार महिलाओं के मान-सम्मान व सुरक्षा,किसानों के लिए सरकारी स्तर से कम मूल्य में सिंचाई व खाध - बीज मुहैया कि आवयश्कता है. लेकिन इस  क्षेत्र की जनता इन सारी व्यवस्था सें दूर है.मैं क्षेत्र के विकास के लिए संघर्षरत हूँ मेरी जीत से क्षेत्र का विकास अवश्य होगा मुझे एक मौका चाहिये जनता की आशिर्वाद से मेरी जीत सुनिश्चित है. हम क्षेत्र कि जनता के आशाओं पर खड़े उतरेंगे।            

सबने गरीबों के आँखों में आँसू दिया,उस आँसू को सिर्फ हमने पोछा है.....पप्पू यादव

कृष्ण मोहन सोनी  रिपोर्ट:- गरीबो पर जुल्म होता है तो वहाँ नरेंद्र मोदी ,नीतीश चाहे लालू नही पहुंचते बल्कि उन  गरीबो के घर उसके आँखों की आंसू पोछने के लिए ही पप्पू यादव जन्म लिया है. जब भी गरीबो पर जुल्म हुआ है हर जगह जानकारी मिलते ही आपके दुःख दर्द में पप्पू यादव जरूर पहुंचता है और हमेशा पहुंचते रहेगा. उक्त बाते सोनवर्षा कचहरी दुर्गा मंदिर के मैदान में आयोजित चुनावी सभा को जनअधिकार पार्टी  [लोक] के संस्थापक व सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा सहरसा विधान सभा से जनअधिकार पार्टी [लोक ]के उम्मीदवार संजना तांती को जिताकर भेजे.
अपने पार्टी उम्मीदवार पक्ष् में मंच से जनता से वोट करने की अपील करते हुए कहा की हमने सहरसा में एक गरीब की बेटी को टिकट देकर आपके बीच लाया हूँ जिसे आपके आशीर्वाद की जरूरत है, ये आपके अधिकार को लूटने नही देगी व छीनने वालो के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है, अब तक सबने पांच साल तक में विकास की रौशनी नही दे सका  में आपको एक साल में इस कोसी की तस्वीर को बदलकर दिखा दूंगा. उन्होंने कहा की बिहार में शरद जी दौर रहे है वे मध्यप्रदेश से आते है वहां तो वे मुखिया का भी चुनाव जीत नही सकते, जार्ज फर्नाडिस व शरद कहाँ के है. बिहार में बिहारी राज्य करेगा तो शरद कौन है, बतावे नितीश जी व लालू जी जब गरीबो के पेट में दर्द हो तो इलाज करने नरेंद्र मोदी, नितीश व लालू जी नही बल्कि कोसी का लाल पप्पू यादव जरूर पहुंचेगा आप सभी जनता, नौजवानो से अपील है की आप वेहिचक पप्पू यादव से मिले जो भी समस्या हो हम जरूर पहुंचते रहे है और पहुंचते रहेंगे. 
कोसी के विकास का पैसा कहा गया नितीश जी बतावे उन्होंने कहा की हम चाहते है हर गरीब का बेटा पढ़े प्राइवेट स्कुल कोचिंग बंद होंगे कोई गरीब का बेटा मजबूरी में मजदूरी करने अन्य राज्य नही जायेगा बल्कि पढ़ेगा हम हर हाथ में वेरोजगारो को काम देंगे आज हर घर में कुपोषण के बच्चे शिकार हो रहे है. महिलाओ को सम्मान नही मिल रहा हमारी बहन असुरक्षित महसूस कर रही है, बलात्कार की घटनाओ में बृद्धि हो गया है हम महिलाओ को भी स्वरोजगार से जोड़ेंगे  हर घर में बिजली हर दलितों व भूमिहीनों को जमीन व आवास की जरूरत है जनाधिकार पार्टी के वगैर बिहार में कोई भी सरकार नही बना सकता. उन्होंने हॉकी बॉल दिखाते हुए एक बार मौका देने की बात करते हुए  मतदाताओ से अपील किया जिसमे कोसी की बदरंग तस्वीर को बदल देने की बात कही. इस मौके पर जीबू सुशील यादव मो० इस्लाम कलीम ,हरिहर प्रसाद गुप्ता  प्रो अरुण यादव आदि मौजूद थे।  

नवंबर 01, 2015

बीजेपी उम्मीदवार आलोक रंजन के लिए सैयद शाहनवाज हुसैन का रोड शो............


कृष्ण मोहन सोनी की रिपोर्ट:- मतदान का उल्टा गुनती शुरू हो चूका है. एक से एक दिगज्ज अपने उम्मीदवार को जिताने के लिए एडिचोटी एक कर दिया है. एनडीए हो या महागठबंधन दोनों ही जीत का दावा करने से वाज नहीं आ रहे है, जबकि हकीकत तो ये है इस विधान सभा के चुनाव में जीत का सेहरा किसके माथे जनता देगी यह फैसला तो जनता करेगी. गौरतलब है कि सहरसा विधानसभा से एन.डी.ए. के भाजपा उम्मीदवार आलोक रंजन फिर से चुनावी मैदान में है जिसकी जित सुनिश्चित करने के लिए एक से एक कद्दावर नेताओं का जनता से वोट देने की अपील की जा रही है. 
इसी क्रम में सहरसा में भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में बीजेपी के कद्दावर नेता व राष्ट्रीय प्रवक्ता शैयद सहनवाज हुसैन ने सहरसा के विभिन्न चौक चौराहों और बाजारों में पैदल मार्च कर शहरवासियों से सहरसा विधान सभा से बीजेपी उम्मीदवार अलोक रंजन के लिये लोगो को वोट करने की अपील की. रोड शो के बाद शहर में चर्चा का विषय लोगो में चर्चा का विषय बना हुआ है. शाहनवाज हुसैन की इस अपील से भाजपा के प्रति मतदाताओं का रुझान बदलता नजर आ रहा है.
जाहिर तौर पर शाहनवाज हुसैन भाजपा के मुस्लिम समुदाय के कद्दावर नेता माने जाते है और सहरसा में हुसैन का आना और रोड शो करना मुस्लिम मतदाताओं को कितना आकर्षित करता है ये आने वाला 8 तारिख को पता चल जायेगा. बहरहाल मुस्लिम समुदम में अलोक रंजन को समर्थन करने का गुना भाग तेज हो चूका है. इस रोड शो में भाजपा के नीरज गुप्ता, जीशु सिंह, दिवाकर सिंह, सशिशेखर सम्राट सहित अन्य ने भी भाजपा के लिए लोगो से वोट माँगा.

अक्टूबर 31, 2015

नेता नही बेटा के रूप में चुने, सेवा किया हूँ और करूंगा------गौतम कृष्ण

कृष्ण मोहन सोनी की रिपोर्ट :- महिषी विधान सभा क्षेत्र से जन अधिकार पार्टी के उम्मीदवार बने गौतम कृष्ण इसी क्षेत्र के नवहट्टा प्रखंड में बी.डी.ओ. थे. अपने स्वाभिमान को डिगने नही दिया, जनहित के लिए सरकार की इतने महत्व पूर्ण पद से इस्तीफा दे दिया ये आज इस महिषी विधान सभा से चुनावी मैदान में खड़े है. अपने सेकड़ो समर्थको के साथ जनसम्पर्क अभियांन में जनता से एक वोट आशिर्वाद के रूप में मांग रहे है जिस गांव व घर पहुंचते इन्हे जबरदस्त समर्थन मिल रहा है लोगो का मानना है की इन्होने गरीबो के हित में काम किया है जब ये नवहट्टा प्रखंड में बी.डी.ओ. थे तो सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओ को ईमानदारी से लाभुकों के घर तक पहुँचवाया है. समर्थको व मतदाताओ में  इनके प्रति आस्था है. वैसे जनता किसे चुनती है यह तो मतदान के बाद पता चलेगा. जनसम्पर्क के दौरान प्रत्याशी गौतम कृष्ण ने बताया की में भ्रष्टाचार, के विरोध में चुनाव मैदान में आया हूँ, मेरी हमेशा से भ्रष्टाचार के विरुद्ध सेवा कार्य रहा है परिणाम मुझे बी.डी.ओ. पद से इस्तीफा देना पड़ा कारण की में कभी भी विचौलियो के भ्र्ष्टाचार होने नही दिया ईमानदारी से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ को हर अधिकार पाने वालो तक पहुंचवाया है जिसके कारण में प्रताड़ित भी हुआ। 
उन्होंने कहा की वर्तमान में जो सड़ा व्यवस्था है उसमे भ्र्ष्टाचार कूट कूट कर भरा हुआ है ऐसी व्यवस्था के खिलाफ मेरी लड़ाई है. में गरीब घर का बेटाहूँ बहुत कठिन समस्याओ से गुजरकर पढ़ाई किया बी डी ओ बना लेकिन ईमानदारी से कार्य करने वालो को विचौलिये द्वारा प्रताड़ित किया जाता था अपने स्वाभमान के लिए मेने इस्तीफा दे दिया।भ्र्ष्टाचार के कारण गरीबो की हक मारी हो रही है. इसी  कोसी की धरती पर मेरा  जन्म हुआ है गरीबी को जानता हूँ वैसे भी यह धरती मंडन मिश्र, लक्ष्मी नाथ गोसाई, बाबा कारु खिड़हरी की है समाजवादियो की जिसने सवारा है लेकिन कुछ राजनितिक कूटनीतियो व भ्र्ष्टाचरियो विचौलियो ने गंदा किया है जिसके चलते  समाज में सही सही  विकास की रौशनी नही पहुंच पा रही है अगर महिषी की जनता का आशिर्वाद मिला तो हम एक बेटा बनकर सेवा करेंगे।हमे नेता नही बल्कि बेटा समझकर चुने एक मौका दे. 

अक्टूबर 30, 2015

पूनम देव के लिए गोलबन्द हो रही है महिलाये.....

कृष्ण मोहन सोनी की रिपोर्ट:- महिषी विधान सभा क्षेत्र में एक मात्र महिला उम्मीदवार है पूनम देव जिन्हे आम मतदाताओ के अलावे  क्षेत्र की ग्रामीण महिलाओ का भी समर्थन मिल रहा है. इनके समर्थन में ग्रामीण महिलाये भी एक अलग जत्था  बनाकर पूनम के पक्ष् में महिलाओ को गोलबंद कर वोट मांग ने में जूट गयी है ये भी जनसम्पर्क कर अपने अस्तित्व व मानसम्मान को बढ़ाने के लिए महिला प्रत्याशी पूनम देव की जीत के लिए हर गांव घर का दौरा कर रही है और महिला मतदाताओ से एकजुट होकर वोट करने की अपील कर रही है इस जत्था में शामिल इंग्लिश देवी, गौरी देवी ,किशोरी देवी, अरुणा देवी, नीलम देवी, बिंदु देवी आदि ने बताया की हम सभी महिला एक जुट होकर महिलाओ के मानसम्मान व गरीबो को वर्षो से मदद करने वाले के पक्ष् में अपना समर्थन दिया है और महिषी से चुनाव मैदान में खड़ी पूनम के समर्थन में महिलाओ से अपील भी कर रही हूँ की ताकि हम महिलाओ के मान सम्मान बढ़ सके और हमारी सुरक्षा हो सके। 

सहरसा टाईम्स के खबर का असर ....

मो० अज़हर उद्दीन की रिपोर्ट:- जी हाँ,कुछ दिनों पहले ही सहरसा टाईम्स ने सहरसा मुख्यालय के अशोक सिनेमा रोड (मीर टोला  वार्ड न० 07), सहरसा कि तस्वीर से आप सभी को रूबरू कराया था. जिस तस्वीर में नगर परिषद् के कार्य व्यवस्था की पोल खुली थी. सहरसा टाईम्स पे खबर दिखाते ही सहरसा के नगर परिषद् विभाग में हल - चल मच गयी. आगे बताना लाजमी होगा कि एक जगह जहाँ गन्दगियों का अम्बार और दूसरी तरफ बिहार के अधिकांश जिलों में डेंगू का खतरा, नगर परिषद् के लिए सोचनीय विषय बन गयी थी.

खबर का असर होते ही नगर परिषद् के आलाधिकारी के द्वारा संज्ञान लेते हुए इस रोड की सफाई तुरन्त करवाई गई. आखिरकार किस-किस विभाग को कब तक जगाने का काम करती रहेगी सहरसा टाईम्स.
विभाग को अपनी जिम्मेदारी को खुद समझते हुए उस पे संजीदगी से काम करना होगा. नगर परिषद् की कार्य व्यवस्था कि पोल तो खुली और खबर का असर भी खूब हुआ. सिर्फ विभाग की संजीदगी से नहीं होने वाला है आम आदमी की भी कुछ जिम्मेदारियों को समझना होगा. अधिकतर देखा जाता है की लोग कूड़ा कचरा यत्र-तत्र फेंकते रहते है. अब आगे देखना दिलचस्प होगा कि सहरसा टाईम्स के कैमरे में किस विभाग कि लापरवाही की तस्वीर कैद होती है. अब अगली बारी किसकी .......?      

अक्टूबर 29, 2015

सहरसा में सभी राजनीति पार्टियों का दिखा असली चेहरा .....


** भाड़े के चन्द गुण्डों ने सहरसा की संस्कृति को किया अपमानित …  
मो० अजहर उद्दीन की रिपोर्ट : सहरसा के धरती पर विधान सभा चुनाव 2015 को लेकर आज तक न्यूज चैनल की ओर से सहरसा के जिला परिषद् प्रांगण में "किसका होगा राजतिलक" कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सहरसा टाईम्स की टीम ने रखी पैनी नज़र.
आजतक न्यूज़ चैनल के द्वारा कार्यक्रम को बेहतर और नायाब आगाज देने लिए विधान सभा चुनाव से जुड़े सभी राजनितिक पार्टी के दिग्गज़ों को दावत दे कर बुलाया गया. जिसमें सभी ने अपनी उपस्तिथि भी दर्ज़ करवायी आगे बताना लाजमी होगा की जनप्रतिनिधि के साथ आये सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ऐसा गुल खिलाया की जो इस 30 मिनट के LIVE कार्यक्रम को 5 मिनट भी नहीं करवाया जा सका. कुर्सी की तोड़-फोर और पार्टी के लोगों के द्वारा खूब लगाई गयी नारेबाजी से पूरी दुनिया में फिर से सहरसा की संस्कृति को बदनाम करने में पीछे नहीं रहा. साथ ही जनप्रतिनिधि के साथ आये हुए लोगों ने इस तरह से अपनी - अपनी पार्टी के ताकत को दिखलाना शुरू किया कि कार्यक्रम 5 मिनट भी चलने में उफ बोल दिया. पार्टियों के नारेबाजी से हालत तनाव पूर्ण हो गया. 
हालत को नियंत्रण में लाने के लिए दल - बल के साथ वज्रवाहन को भी बुलवाया गया. प्रशासन के घंटों प्रयास करने के बाद हालत समान्य हो सकी, लेकिन जो बड़ी घटना को सहरसा के बड़े - बड़े राजनीति करने वालों ने अंजाम दिलवाया है वो केवल एक घटना बन कर ही नहीं रह गयी बल्कि सहरसा के दामन को दागदार भी कर चुकी है.
बहरहाल इस प्रोग्राम को लेकर स्थानीय लोगो के साथ- साथ देश-विदेश में रह रहे कोसी के सपूतों ने सहरसा टाईम्स को USA,सऊदी अरब, दुबई से अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है और इस घटना की घोर निंदा करते हुए काफी मर्माहत भी है. सहरसा के राजनीति करने वाले एक कार्यक्रम को अगर बेहतर से नहीं करवा सकें तो जिला या राज्य को कैसे चलायेंगे -----उफ फिर हुई सहरसा की धरती बदनाम.

अक्टूबर 28, 2015

अलोक रंजन के साथ बढ़ता हुआ जनाधार, बनेगी एनडीए की सरकार.....

चन्दन सिंह की  रिपोर्ट:-  बिहार की जनता एनडीए के पक्ष् में है विकास चाहती है, बिहार का विकास एनडीए ही कर सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पूर्व से जंगल राज को खत्म कर एक स्वच्छ बिहार बनाना चाहते हैं. जिसमे सभी वर्गो के लोगो के लिए एक से एक विकास के काम होंगे स्वास्थ्य, शिक्षा व वेरोजगारो के लिए रोजगार की गारंटी होगी. इसलिए इसबार की चुनाव में जनता परिवर्तन चाहती है. बिहार की जनता को नितीश व लालू ने सिर्फ ठगने का काम किया है, अब जनता एनडीए के पक्ष् में है. बिहार में बनेगी एनडीए की सरकार। उक्त बातें सहरसा विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे भाजपा के प्रत्याशी वर्तमान विधायक आलोक रंजन ने अपने सेकड़ो समर्थको के साथ जनसम्पर्क अभियान के दौरान सहरसा टाइम्स को बताया .
बताते चले कि  विधान सभा की पांचवे चरण की चुनाव का समय ज्यों ज्यों नजदीक आती जा रही है प्रत्याशियों में जनता को रिझाने व आशीर्वाद मांगने की दौड़ उतनी ही तेज हो गयी है। सहरसा विधान सभा क्षेत्र में भी इसी तरह सभी प्रत्याशी अपने अपने जीत के लिए जनता के बीच जनसम्पर्क कर वोट रूपी आशीर्वाद जनता से मांग रहे है.अब तो जनता को रिझाने का अलग अलग तरीके भी अपनाये जा रहे है सहरसा विधान सभा से प्रत्याशी आलोक रंजन के पक्ष् में युवा वर्ग भी मोदी जी के मुखौटा पहन कर एक अलग जत्था बनाकर जनता के बीच सम्पर्क साध रहे है लुभाने का इस नए तरीके से लोगो में अलग चर्चा का विषय है. अब देखना यह है की जनता कैसी व किसकी सरकार बनाती है. यह तो चुनाव के बाद ही पता चलेगा।  
बहरहाल ये जानकारी मिल रही है कि आलोक रंजन से जो वोटर नाराज चल रहे थे काफी  मस्कत के बाद वो मान गए है और श्री रंजन के साथ बड़ा जनाधार है.   

अक्टूबर 27, 2015

मै भी आपका सेवक हूँ, मुझे सेवा करने का मौका दे :- रितेश रंजन

कृष्ण मोहन सोनी की रिपोर्ट:-  निर्दलीय प्रत्याशी रितेश रंजन अपने सेकड़ो समर्थकों के साथ क्षेत्र में जनता के बीच जा रहे है जहां जनता का भरपूर समर्थन ही नही बल्कि बुजुर्गो के साथ नौजवान भी इनके सेवाभाव व विचारों के कायल हो रहे है तो  वही महिलाओ की भी रितेश के पहुंचते ही रितेश भैया मत घबराना हम भी तुम्हारे साथ है की नारे लगाने लगते है.
गांव के हर पगडंडियों पर कतारबद्ध चल रहे मतदाताओ की आबाज से क्षेत्र गूंज उठती है. वीरान सड़कें वर्षो से विकास की वाट जोह रही जनता को ऐसे ही प्रत्याशी का शायद  इन्तजार था, तभी तो उत्साह के साथ विकास की उम्मीद लिए रितेश के समर्थन में जनता गोलबंद हो रही है. अपने जनसम्पर्क अभियान के दौरान ही रंजन ने कहा की यह कोसी कि धरती है कारु खिड़हरी, लक्ष्मी नाथ गोसाई, दीना भद्री, राजा सलहेस, मांगन की धरती है, जहाँ एक से एक समाजवादी विचारों के पूर्वजो ने सहेज कर रखा था, जिन्हे राजकमल चौधरी जैसे महान साहित्यकार ने भी इस धरती ब्यथा को कागज की बेजान टुकड़ो पर उकेरा है.
वर्तमान परिवेश में राज सत्ता पाने वालो ने इस कोसी के दर्द को नजर अंदाज कर के चला. जिससे यह क्षेत्र विकास की रौशनी से कोसो दूर हो गया. सबसे दुखद यह भी है की कोसी तटबंध के अंदर के लोगो की दुर्दशा ऐसी है की इन्हे सड़क तक नशीब नही है डेंगराही पुल तक नही बन सकी है, बीमार मरीजों के लिए एक व्यवस्थित अस्पताल नही, स्कूली बच्चों के लिए अच्छे स्कुल तक नही नोजवानो के हाथ में कोई काम नही पलायन को रोकने की कोई ठोस योजना तक नही ग्रामीण महिलाओ के लिए भी कोई ठोस कदम बढ़ाने की पहल तक यहां से जीते गए किसी भी प्रतिनिधि ने नही किया. ऐसी परिस्थिति में इस जनता की सेवा व क्षेत्र की समुचित विकास के लिए में चुनाव मैदान में हूँ लोकतंत्र के महा पर्व में मै भी आपका एक सेवक हूँ मुझे एक बार सेवा  का मौका दे.  

अक्टूबर 26, 2015

आपके आशीर्वाद से होगी हमारी जीत,आपके आशाओ पर खड़े उतरेंगे :- अरुण यादव

कृष्ण मोहन सोनी की रिपोर्ट :- जनसम्पर्क के दौरान जनता से क्षेत्र की विकास के लिए वोट रूपी आशीर्वाद देने की मांग कर जनता से जीत के बाद क्षेत्र की विकास करने की दावा भी कर रहे हैं.
सहरसा विधान सभा से राजद के वरीय नेताव व महागठबंधन के उम्मीदवार अरुण कुमार यादव अपने सेकड़ो समर्थको के साथ जनसम्पर्क यात्रा कर जनता से महागठबंधन के पक्ष में वोट करने कि अपील कर रहे है. इस जनसम्पर्क अभियान में महागठ्बन्धन के जदयू, राजद व कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता सहित समर्थको ने भाग लिया. इस मौके पर प्रत्याशी अरुण कुमार यादव ने बताया कि जनता विकास चाहती है.
बिहार में विकास कि झड़ी लगाने वाले नितीश सरकार को फिर एक बार बिहार का सत्ता सोपने के लिए भारी मतो से महागठ्बन्धन को जिताने के लिए कमर कस रखी है. 

जनता महागठबंधन को जिताने की मन बना चुकी है. महागठ्बन्धन कि जीत होगी और फिर बिहार में विकास कि बाढ़ आयेगी. उन्होंने कहा कि मतदाता एन.डी.ए. के नेताओं के झांसे में आने वाले नही है. कोसी कि यह धरती समाजवादियो कि धरती है, मंडन मिश्र, लक्ष्मीनाथ गोसाई, कारू खिरहरी, दीनाभद्री, राजा सलहेस जेसे कि यह धरती है. जिसे सजाने के लिए ललित बाबू ,परमेश्वर कुंवर, लहटन चौधरी, रमेश झा जेसे समाजवादी बिचारको ने विकास कि पटरी बिछाई. इसलिए यहाँ कि जनता झांसे में नही आने वाली है. जनता के वोट रूपी आशिर्वाद से हमारी जीत होगी हम जनता के आशाओ पर खड़े उतरकर दिखाएँगे सहरसा का विकास में कोई कमी नही होने दूंगा.
जनसम्पर्क अभियान में राजद जिलाध्यक्ष् मो०ताहिर, रघुनाथ यादव ,गीता यादव, शिव शंकर विक्रांत ,रंजीत यादव,कौशल प्रसाद यादव , श्याम सुंदर तांती , चंदन कुमार चौधरी , जदयू के गुड्डू जी  अमर कुमार व्यापार संघ के विकास गुप्ता सहित सेकड़ो समर्थको ने भाग लिया

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।