◆ पटना-JDU नेता श्याम रजक ने BJP पर साधा निशाना '। BJP को कानून और संविधान से कोई मतलब नहीं' ।CM नीतीश कानून के लिए समर्पित- श्याम रजक ।
◆ पूर्णिया-अमौर के उत्तर टोल मझवा में नदी में डूबकर युवती की मौत ।
◆ भागलपुर- गोपालपुर के तीनटंगा में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या ।
◆ खगड़िया- अलौली के दलान हरिपुर गांव से140 बोतल शराब के साथ एक गिरफ्तार ।
◆ पटना- बड़े भाई तेज प्रताप यादव के बचाव में उतरे तेजस्वी ।किसी के माथे पर नहीं लिखा होता अपराधी है-तेजस्वी ।
◆ पटना- बिहार फिल्म फेस्टिवल का हुआ आगाज ।3 दिवसीय फिल्म फेस्टिवल में 17 शॉर्ट फिल्में दिखायी जाएंगी ।
◆ पटना- कुख्यात रवि गोप पर 50 हजार का इनाम ।पटना पुलिस ने राज्य पुलिस मुख्यालय को भेजा प्रस्ताव ।हत्या, रंगदारी जैसे कई संगीन मामलों में है आरोपी ।
◆ *हाजीपुर- नदी में मिले अज्ञात शव को घसीटकर निकालने का मामला ।सब इंस्पेक्टर निलंबित, ।2 चौकीदारों पर कार्रवाई के लिए डीएम से अनुशंसा ।*
★ *पटना - STF की टीम भेजी गई सीवान ।चीता की 7 नंबर टीम पहुंची सीवान ।विधि व्यवस्था को लेकर भेजी गई टीम ।*
★ पटना - कुख्यात दुर्गेश शर्मा पर इनाम तय । पुलिस मुख्यालय ने 50 हजार का इनाम किया तय ।पटना पुलिस ने भेजा था इनाम का प्रस्ताव ।
★ मुंगेर -शिक्षक को अपराधियों ने मारा चाकू ।हवेली खड़गपुर के मुजफ्फरगंज में वारदात ।
★ पटना -आकाश डे गोलीकांड में बड़ा खुलासा ।आपसी रंजिश में आकाश को मारी गई थी गोली ।शूटर बिलाल गिरफ्तार ।
★ पटना -MLA राजबल्लभ की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी । हाईकोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित ।
★ पटना - NDA का महाधरना खत्म ।गर्दनीबाग में धरना पर बैठे थे NDA नेता ।शहाबुद्दीन की रिहाई के विरोध में महाधरना ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.