सितंबर 14, 2016

*ये बिहार है*

◆ पटना-JDU नेता श्याम रजक ने BJP पर साधा निशाना '। BJP को कानून और संविधान से कोई मतलब नहीं' ।CM नीतीश कानून के लिए समर्पित- श्याम रजक ।
◆ पूर्णिया-अमौर के उत्तर टोल मझवा में नदी में डूबकर युवती की मौत ।
◆ भागलपुर- गोपालपुर के तीनटंगा में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या ।
◆ खगड़िया- अलौली के दलान हरिपुर गांव से140 बोतल शराब के साथ एक गिरफ्तार ।
◆ पटना- बड़े भाई तेज प्रताप यादव के बचाव में उतरे तेजस्वी ।किसी के माथे पर नहीं लिखा होता अपराधी है-तेजस्वी ।
◆ पटना-  बिहार फिल्म फेस्टिवल का हुआ आगाज ।3 दिवसीय फिल्म फेस्टिवल में 17 शॉर्ट फिल्में दिखायी जाएंगी ।
◆ पटना- कुख्यात रवि गोप पर 50 हजार का इनाम ।पटना पुलिस ने राज्य पुलिस मुख्यालय को भेजा प्रस्ताव ।हत्या, रंगदारी जैसे कई संगीन मामलों में है आरोपी ।
◆ *हाजीपुर- नदी में मिले अज्ञात शव को घसीटकर निकालने का मामला ।सब इंस्पेक्टर निलंबित, ।2 चौकीदारों पर कार्रवाई के लिए डीएम से अनुशंसा ।*
★ *पटना - STF की टीम भेजी गई सीवान ।चीता की 7 नंबर टीम पहुंची सीवान ।विधि व्यवस्था को लेकर भेजी गई टीम ।*

★ पटना - कुख्यात दुर्गेश शर्मा पर इनाम तय । पुलिस मुख्यालय ने 50 हजार का इनाम किया तय ।पटना पुलिस ने भेजा था इनाम का प्रस्ताव ।
★ मुंगेर -शिक्षक को अपराधियों ने मारा चाकू ।हवेली खड़गपुर के मुजफ्फरगंज में वारदात ।
★ पटना -आकाश डे गोलीकांड में बड़ा खुलासा ।आपसी रंजिश में आकाश को मारी गई थी गोली ।शूटर बिलाल गिरफ्तार ।
★ पटना -MLA राजबल्लभ की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी । हाईकोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित ।
★ पटना - NDA का महाधरना खत्म ।गर्दनीबाग में धरना पर बैठे थे NDA नेता ।शहाबुद्दीन की रिहाई के विरोध में महाधरना ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।