उन्होंने कहा की वर्तमान में जो सड़ा व्यवस्था है उसमे भ्र्ष्टाचार कूट कूट कर भरा हुआ है ऐसी व्यवस्था के खिलाफ मेरी लड़ाई है. में गरीब घर का बेटाहूँ बहुत कठिन समस्याओ से गुजरकर पढ़ाई किया बी डी ओ बना लेकिन ईमानदारी से कार्य करने वालो को विचौलिये द्वारा प्रताड़ित किया जाता था अपने स्वाभमान के लिए मेने इस्तीफा दे दिया।भ्र्ष्टाचार के कारण गरीबो की हक मारी हो रही है. इसी कोसी की धरती पर मेरा जन्म हुआ है गरीबी को जानता हूँ वैसे भी यह धरती मंडन मिश्र, लक्ष्मी नाथ गोसाई, बाबा कारु खिड़हरी की है समाजवादियो की जिसने सवारा है लेकिन कुछ राजनितिक कूटनीतियो व भ्र्ष्टाचरियो विचौलियो ने गंदा किया है जिसके चलते समाज में सही सही विकास की रौशनी नही पहुंच पा रही है अगर महिषी की जनता का आशिर्वाद मिला तो हम एक बेटा बनकर सेवा करेंगे।हमे नेता नही बल्कि बेटा समझकर चुने एक मौका दे.
अक्टूबर 31, 2015
नेता नही बेटा के रूप में चुने, सेवा किया हूँ और करूंगा------गौतम कृष्ण
उन्होंने कहा की वर्तमान में जो सड़ा व्यवस्था है उसमे भ्र्ष्टाचार कूट कूट कर भरा हुआ है ऐसी व्यवस्था के खिलाफ मेरी लड़ाई है. में गरीब घर का बेटाहूँ बहुत कठिन समस्याओ से गुजरकर पढ़ाई किया बी डी ओ बना लेकिन ईमानदारी से कार्य करने वालो को विचौलिये द्वारा प्रताड़ित किया जाता था अपने स्वाभमान के लिए मेने इस्तीफा दे दिया।भ्र्ष्टाचार के कारण गरीबो की हक मारी हो रही है. इसी कोसी की धरती पर मेरा जन्म हुआ है गरीबी को जानता हूँ वैसे भी यह धरती मंडन मिश्र, लक्ष्मी नाथ गोसाई, बाबा कारु खिड़हरी की है समाजवादियो की जिसने सवारा है लेकिन कुछ राजनितिक कूटनीतियो व भ्र्ष्टाचरियो विचौलियो ने गंदा किया है जिसके चलते समाज में सही सही विकास की रौशनी नही पहुंच पा रही है अगर महिषी की जनता का आशिर्वाद मिला तो हम एक बेटा बनकर सेवा करेंगे।हमे नेता नही बल्कि बेटा समझकर चुने एक मौका दे.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
*अपनी बात*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.