अक्टूबर 30, 2015

पूनम देव के लिए गोलबन्द हो रही है महिलाये.....

कृष्ण मोहन सोनी की रिपोर्ट:- महिषी विधान सभा क्षेत्र में एक मात्र महिला उम्मीदवार है पूनम देव जिन्हे आम मतदाताओ के अलावे  क्षेत्र की ग्रामीण महिलाओ का भी समर्थन मिल रहा है. इनके समर्थन में ग्रामीण महिलाये भी एक अलग जत्था  बनाकर पूनम के पक्ष् में महिलाओ को गोलबंद कर वोट मांग ने में जूट गयी है ये भी जनसम्पर्क कर अपने अस्तित्व व मानसम्मान को बढ़ाने के लिए महिला प्रत्याशी पूनम देव की जीत के लिए हर गांव घर का दौरा कर रही है और महिला मतदाताओ से एकजुट होकर वोट करने की अपील कर रही है इस जत्था में शामिल इंग्लिश देवी, गौरी देवी ,किशोरी देवी, अरुणा देवी, नीलम देवी, बिंदु देवी आदि ने बताया की हम सभी महिला एक जुट होकर महिलाओ के मानसम्मान व गरीबो को वर्षो से मदद करने वाले के पक्ष् में अपना समर्थन दिया है और महिषी से चुनाव मैदान में खड़ी पूनम के समर्थन में महिलाओ से अपील भी कर रही हूँ की ताकि हम महिलाओ के मान सम्मान बढ़ सके और हमारी सुरक्षा हो सके। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।