क्षेत्र कि विकास इनका मुख्य मुद्दा है वैसे तो पूर्व से ही स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार व सरकार कि जन कल्याणकारी योजनाओं को लाभुकों तक पहुंचाने की लड़ाई लड़ते रहे है. इस विधान सभा की चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र की जनता के बीच आशिर्वाद के रूप में एक वोट देने की अपील अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ जनसम्पर्क अभियान में मतदाताओं से कर रहें है.
हलांकि इस क्षेत्र की जनता बखूबी इन्हें और इनकी जनहित में किये गये कार्य कलापों को जानते है.बावजूद इस बार चुनाव मैदान में मतदाताओं से वोट करने कि माँग कर रहे हैं जन सम्पर्क के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि मैं वर्षो से समाज सेवा करता आया हूँ गरीबों,मजदूरों किसानों व बेरोजगारों की लड़ाई को लड़ता आया हूँ.इस क्षेत्र की विकास जिस रूप में होनी चाहिये थी वो नहीं हुआ.क्षेत्र की जनता हर चुनाव में आशा व विश्वास के साथ यहाँ के जन प्रतिनिधि को चुनती रही है लेकिन यह क्षेत्र विकास की रौशनी से कोशो दूर है कोशी तटबंध के अंदर डगर बाट बीमार लोगों ,मरीज़ों के लिए स्वास्थ्य केन्द्र स्कूली छात्र - छात्राओं के उच्च शिक्षा के लिए महाविधालय अनुमण्डल से सीधा सम्पर्क के लिए सड़क, युवाओं के लिए रोजगार महिलाओं के मान-सम्मान व सुरक्षा,किसानों के लिए सरकारी स्तर से कम मूल्य में सिंचाई व खाध - बीज मुहैया कि आवयश्कता है. लेकिन इस क्षेत्र की जनता इन सारी व्यवस्था सें दूर है.मैं क्षेत्र के विकास के लिए संघर्षरत हूँ मेरी जीत से क्षेत्र का विकास अवश्य होगा मुझे एक मौका चाहिये जनता की आशिर्वाद से मेरी जीत सुनिश्चित है. हम क्षेत्र कि जनता के आशाओं पर खड़े उतरेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.