जनवरी 23, 2017

हर्षो उल्लास से मनाई गई नेताजी जयंती.....

"तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा।"  
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस (23 जनवरी 1897–18 अगस्त 1945) 
गुलामी की बेड़ियों में जकड़े हुये भारत को आजाद कराने के लिये अनेक देशभक्तों ने अपने-अपने तरीकों से भारत को आजाद कराने की कोशिश की। किसी ने क्रान्ति के मार्ग को अपनाया तो किसी ने अहिंसा और शान्ति के मार्ग को, पर दोनों मार्गों के समर्थकों के संयुक्त प्रयासों से ही भारत की आजादी का मार्ग निर्धारित हुआ।  जब भारत स्वतंत्रता के लिए संघर्षरत था और नेताजी आज़ाद हिंद फ़ौज के लिए सक्रिय थे तब आज़ाद हिंद फ़ौज में भरती होने आए सभी युवक-युवतियों को संबोधित करते हुए नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने कहा,"तुम मुझे खून दो मै तुम्हे आजादी दूंगा"
सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट  -------- आज नेता जी की 120 वीं जयंती सहरसा के कई जगहों पर हर्षौल्लास से मनाया गया. शहर के रिफ्फुजी कालोनी चौक जो की सुभाष बोस के नाम से प्रसिद्द हो चूका है आज उनकी जयंती पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस विचार मंच के तहत कई कार्यक्रम किया गया. जिसमे शहर के कद्दावरों का जमावरा लगा रहा. इस आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप सहरसा सदर के अनुमंडल पदाधिकारी मो० जहागीर आलम, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव श्री ओम प्रकाश नारायण के अलावे कई नामचीन हस्तियों ने सिरकत की. 

भाई ने मोबाइल तोड़ा तो बहन ने फंदा लगाकर जान दी


रजनीश की रिपोर्ट-लखीसराय--   भाई और बहन के बीच शनिवार रात मोबाइल को लेकर पहले बहस हुई, फिर झगड़ा हुआ। गुस्से में भाई ने मोबाइल पटककर तोड़ दिया तो रविवार सुबह बहन ने फंदा लगाकर जान दे दी। घटना रामगढ़ गांव की है। एसडीपीओ पंकज कुमार ने रामगढ़ थानाध्यक्ष के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर पूछताछ की। फिलहाल, यूडी केस दर्ज किया गया है।
रामगढ़ के मुन्ना साव की 16 साल की बेटी किरण कुमारी हाईस्कूल की छात्रा थी। मुन्ना साव रामगढ़ चौक पर ही एक छोटी-सी गुमटी में दुकान चलाता है। पुलिस ने बताया कि भाई से झगड़े के बाद किरण ने पंखे में दुपट्टे का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।
वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि तीन दिन पहले ही घर में नया मोबाइल आया था। शनिवार रात मोबाइल चलाने को लेकर भाई से झगड़ा हो गया और भाई ने मोबाइल पटककर तोड़ दिया। इसे लेकर किरण रातभर गुस्से और हताशा में रही। अगली सुबह उसने खुदकुशी कर ली।
प्राथमिक जांच में पारिवारिक विवाद में आत्महत्या का मामला सामने आया है। भाई-बहन के बीच मोबाइल को लेकर शनिवार रात झगड़ा हुआ था। यूडी केस दर्ज किया गया है, लेकिन पुलिस पूरे मामले की तहकीकात करने में लगी है। -पंकज कुमार, एसडीपीओ, लखीसराय

लंबित वेतन भुगतान को लेकर धरना पर बैठे अस्पताल के कर्मी।

प्रियरंजन की रिपोर्ट---
ईलाज कराने आये मरीजो को उठानी पड़ी काफी परेशानी

==================
मुंगेर:- सोमवार को अनुमंडलीय अस्पताल तारापुर के प्रांगण में पदस्थापित सभी कर्मियों द्वारा बिहार-चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ गोप गुट के बैनर तले लंबित वेतन भुगतान को लेकर एक दिवसीय सांकेतिक कार्य का बहिष्कार किया।

अस्पताल में ओपीडी सेवा 8 बजे से दिन के 2 बजे तकयानि 8 घंटे ठप रहे। इस बीच आस-पड़ोस से आये ईलाज के लिये सैंकड़ो महिला पुरूष व नौजवान अस्पताल केबाहर भुखे-प्यासे, छटपटाते दिखे।
धरना पर बैठे लोगो द्वारा भ्रष्ट प्रशासन मुर्दावाद, आवाज दो हम एक हैं, एवं साथियों साथ दो जैसे नारे से अस्पताल परिसर गंुंजता रहा। बता दें कि बीते दिनअस्पताल में ईलाज के लिये भर्ती मरीज का ही इमरजेन्सी सेवा चालू रहा। ओपीडी बंद रहने के कारण दबा रजिस्ट्रेशन काॅउन्टर, दबा काॅउन्टर, जाँच घर, एवं एक्स-रे इत्यादि के कमरे बंद मिले।
अनुमंडलीय अस्पताल तारापुर के ड्रेसर अनील कुमार, लैब टेकनिशियन अर्चना कुमारी, एवं ए ग्रेड नर्स रीता भारती द्वारा प्रभारी चिकित्सापदाधिकारी के खिलाफ अस्पताल में मनमानी करने एवं एवं कर्मीयों का चार किस्त डीए का लाभ नहीं देने वर्षों से सर्विस बुक नहीं बनाने के अलावे वेतन नहीं मिल रहा है तो खेत बेचकर खाओं का आरोप लगाया।
जिला अराजपत्रित कर्मचारी संघ के मुख्य संरक्षक भवेश यादव ने कहा की नवम्बर 2015 से अप्रैल 2016 एवं जुलाई 2016 से दिसम्बर 2016 का भुगतान बाँकी है। जिसके कारण कर्मचारियों की स्थिति काफी दयनीय एंव भुखमरी जैसी है। इसके पूर्व थाना क्षेत्र के भगलपुरा गाॅव से आयी ईलाजके लिये पुटो देवी खड़ा रहने के दौरान एकाएक बाहर बरामदे पर गिर पड़ी जिसे डाॅ0 बीएन सिंह एवं डाॅ0बिन्दु कुमारी द्वारा जाँच कर ईलाज किया।
इसी तरह गायत्री देवी, उमेश ठाकुर, प्रिंस कुमार खुदिया, मनिंकांत सिंह गणैली, शबीना बेगम गाजीपुर, प्रियंका कुमारी चकधोबई, ममता देवी लखनपुर, लक्ष्मी देवी विषय, के अलावे सैकड़ो मरीज दीन के 1 बजे तक अस्पताल के बाहर भटकते रहे। दिन के 2 बजे बाद पूर्णरूपेण अस्पताल में इमरजेन्सी  सेवा बहाल हुई।
इस बावत चिकित्सा प्रभारी डाॅ0 राजेश्वर प्रसाद भगत ने बताया कि कर्मचारी द्वारा लगाये गये सारे आरोप झुठा है। लंबित वेतनकी माँग क्षेत्रीय उपनिर्देश्क मुंगेर को सूचनार्थ भेजा गया है।
गोप गुट के मुख्य संरक्षकभवेश यादव एवं अस्पताल के कर्मियों द्वारा लंबित वेतन भुगतान की माँग पत्र एसडीओ तारापुर को सौंपी गई। वेन भुगतान माँग पत्र की प्रतिलिपिआयुक्त, डीएम, क्षेत्रिय उप निर्देश्क को ईमेल किया गया। इस मौके पर नर्स प्रेमलता, अनीता, किरण, स्वेता शालीनी, सुजाता, रूपा, सिंधु, अनुष्का, सुमन, एवं दिवाकर आदि मौजूद थे ।

नियमों को सूली पर चढ़ा रहे बेख़ौफ़ जनप्रतिनिधि


राघोपुर सुपौल से गणेश कुमार की रिपोर्ट :- राघोपुर प्रखंड के राघोपुर पंचायत की बदतर स्थिति को देखते हुए माननीय सांसद श्रीमती रंजीत रंजन ने सांसद कोष से पंचायत को गोद लिया एवं चहुमुखी विकास की बात कही परंतु प्रतिनिधियों के द्वारा मनमानी की जा रही है।चालू पंचवर्षीय में विभिन्न योजनाएं पंचायत को आबंटित की गई है जिसमें मुख्य रूप से पक्की सड़कें,नाला,पुल,विद्यालय भवन,उपस्वास्थ्य केंद्र,गरीबों को पक्का मकान,बुजुर्गों को पेंशन आदि शामिल है।मनरेगा विभाग द्वारा डिग्री कॉलेज राघोपुर एवं संस्कृत विद्यालय राघोपुर में मिट्टी कार्य होना है जो चालू कर दिया गया है।प्रावधान के अनुसार इस मिट्टी कार्य को वार्ड या पंचायत के लेबर कार्ड धारी मजदूर द्वारा ही पूरा किया जाना है एवं मजदूरों की मजदूरी उनके बैंक खाते द्वारा ही प्राप्त किया जा सकेगा साथ ही जे.सी.बी. यंत्र या हैड्रोलिक ट्रैक्टर का उपयोग भी नहीं होना है।
प्राप्त सूत्रों के अनुसार इस मिट्टी कार्य में लगे मजदूर के पास लेबर कार्ड नहीं है साथ ही जे सी बी यंत्र एवं हैड्रोलिक ट्रेक्टर का भी उपयोग किया जा रहा है।इस मिट्टी कार्य से जुड़े जानकारी जैसे प्राक्कलित राशि,कार्य पूरा करने की अवधि,नियम को तोड़कर कार्य करने आदि के बारे में पूछे जाने पर पंचायत के मुखिया मो तसलीम  ने बताया कि अभी हमने कोई रणनीति तैयार नहीं किया है मिट्टी कार्य बिना किसी निर्देश के ही शुरू करवा दिए है।एक तरफ जहाँ विद्यालय प्रधान भागवत  सिंह और कॉलेज प्राचार्य रामजी प्रसाद यादव को अपने ही विद्यालय में हो रहे कार्य की पूरी जानकारी नहीं है वहीँ दूसरी तरफ मजदूरों को नगद मजदूरी दी जा रही है साथ ही हैड्रोलिक ट्रैक्टर एवं जे सी बी यंत्र का प्रयोग किया जा रहा है।जनप्रतिनिधि की मनमानी और प्रावधानों को सूली पर लटकते देखकर पंचायतवासियों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।पंचायत के सुरेन्द्र मंडल,बिनोद मंडल,डॉली देवी,भोला जायसवाल,चंदू यादव,लालबहादुर मंडल,विलास पासवान,महेंद्र सादा व अन्य ने बताया कि वरीय अधिकारियों की लापरवाही और आमलोगों में पूरी जानकारी के अभाव की वजह से ऐसे हालात पैदा होते है।
       फोन पर स्थिति से जिला पदाधिकारी श्री बैद्यनाथ यादव को अवगत कराने पर श्री यादव ने कहा कि मुझसे बात ना किया जाए, लोक शिकायत निवारण आयोग से बात कीजिए। जिम्मेवार कौन-आम नागरिक,प्रतिनिधि,विभागीय अधिकारी,सरकार या सभी।

भाकपा माले ने किया शहीद संकल्प सभा का आयोजन

रिपोर्ट:-राजा कुमार सत्तर कटैया :- सत्तर कटैया के प्रखण्ड के अंतर्गत पुरीख गांव में गरीब, दलित उत्पीड़न, लगातार जारी हमले व चानो, वकील राम की हत्या के विरोध में भाकपा माले ने जिले के पुरीख में जमीन अधिकार, गरीब एकजुटता शहीद संकल्प सभा का आयोजन किया.
भाकपा माले के जिला सचिव ललन यादव की अध्यक्षता व खेमस राज्य नेता विक्की राम के संचालन में आयोजित सभा को संबोधित करते भाकपा माले सह खेग्रामस के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड धीरेन्द्र झा ने अपने संबोधन में कहा कि मोदी सरकार साम्प्रदायिक उन्माद, सामाजिक उत्पीड़न और नोटबंदी से देश की मेहनतकश जनता के रोजी-रोटी छीनने व जिंदगी को रौंदने में लगी है. सैकड़ों लोगों की जान चली गई, करोड़ों गरीब मजदूर बेरोजगार हो गए, कृषि संकट में है, महंगाई चरम पर है और कारपोरेट जगत को लाखों करोड़ रुपए की छुट व कर्ज माफी दे रहा है.उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश सरकार भू माफिया, सामंती अपराधी, भ्रष्ट प्रशासनिक गठजोड़ से गरीब – दलितों पर बर्बरता पूर्ण हमले, हत्या, लूटपाट, आगजनी, बेदखली और संहार कर रही है. पुरीख गांव में सत्ता संरक्षित सामंती अपराधियों ने चानो राम व वकील राम को मौत के घाट उतार दिया. बिहरा के थानेदार व मुखिया के संरक्षण में मौत का तांडव मचाया गया.
इस मौके मौजूद वक्ताओं ने कहा कि चानो राम, वकील राम की हत्या, सामंती अपराधी और माफिया राजनीतिक प्रशासनिक गठजोड़ के ताबूत में आखिरी कील साबित होगा. वक्ताओं ने राज्य में सिलिंग, भुदान सभी सरकारी जमीन गरीबों के बीच वितरित कर सामाजिक सम्मान, न्याय व बराबरी का अधिकार देने की मांग की. इस मौके पर खेमस के राज्य सचिव कामरेड पंकज कुमार सिंह, कामरेड जयनारायण यादव, अरविंद शर्मा, इनोस जिलाध्यक्ष प्रभु कुमार यादव, भाकपा माले मधेपुरा के जिला सचिव रामचंद्र दास, आईसा नेता गणेश यादव, चंदन, चमन, कृष्ण मोहन उर्फ कुंदन यादव, कारी यादव, शांति देवी सहित अन्य मौजूद थे.

जनवरी 22, 2017

मानव श्रृंखला को लेकर लोगों में था जश्न का माहौल

मानव श्रृंखला को लेकर लोगों में जश्न का माहौल था सुबह से ही मानव श्रंखला में भाग लेने के लिए गांव गांव से महिलाओं की टोली सुबह 9 बजे से ही आना शुरु हो गया था पर जा रहे हो महिलाएं शराबबंदी के गीत गाती हुई टीली टोली आकर लाईन में खरी होती गई सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में आकर लाइन में लगते गए देखते हैं देखते सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के सभी 2 किलोमीटर है मानव सिगरा बनकर तैयार हो गई मनोज सिन्हा में आने वाले लोगों के स्वागत के लिए सीटों की संख्या में निरंतर बनाए गए थे.
 सोनबरसा राज सीमा के टेंगराहा पॉइंट से तेगराहा विश्वकर्मा मंदिर पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए शराबबंदी के इस अभियान को सफल बताया वही सरडीहा पंचायत में मानव संग्राम में भाग लेने वाले लोगों को माला पहनाकर स्वागत किया वही सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय नारायण को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया यही बेहतर व्यवस्था के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय नारायण ने सरडीहा पंचायत के मुखिया सुमन कुमार सिंह समाजसेवी प्रसून सिंह को भी सम्मानित किया सुरक्षा के लिए सभी 24 सेक्टर  में पुलिस बल की तैनाती की गई थी वही खुफिया विभाग की टीम ने नजर बनाए हुए थे यही अनुमंडल पदाधिकारी सुमन प्रसाद साहब अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय नारायण सुरक्षा की कमान खुद के संभालते हुए लोगों को निर्देश देते रहे है. 
सोनी कार्यक्रम को सफल बनाने में जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र सिंह कुशवाहा  बड़ा बाबू रत्नेश कुमार झा  अभिषेक रघुनाथ विक्रम शर्मा नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा कुमारी गुप्ता विपिन गुप्ता परमानंद गुप्ता  समाजसेवी निरंजन कुमार थानाध्यक्ष उमाकांत का मत अनुमंडल प्रवक्ता अकबर आलम प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक यादव  तारिक अंजुम  जीविका की दीदी  स्वयंसेवी संस्थान के कार्यकर्ता ने अपना योगदान दिया शराबबंदी के समर्थन में बनाया गया मानव श्रृंखला मे महिलाओं की भीड़ ने यह जता दिया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शराबबंदी के समर्थन में महिलाओं का जबरदस्त समर्थन रहा है रहेगा मानव शुक्ला में भाग लेने के लिए आए महिलाओं ने भी नीतीश कुमार के जमकर नारे लगाएं बघवा पंचायत से आई पंचायत समिति सदस्य मनीषा देवी ने बताया कि- मुझे ख़ुशी है की बिहार में शराब पर प्रतिबंध लगाया गया और उसे सफल बनाने के लिये सरकार ने मानव श्रृंखला बना कर शराब बंदी का और नशा मुक्त समाज के निर्माण का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया वही खुजली पंचायत से मानव श्रृंखला में सरोजा पंचायत की मुखिया मंजू देवी ने बताया कि शराब के कारण पंचायत में आए दिन लड़ाई झंझट होती रहती थी वह शराब के नशे में महिलाओं के साथ शराबी पति अत्याचार करने से भी नहीं गुरेज नहीं करते थे शराबबंदी के बाद आज गांव में अमन चैन का माहौल है अपराध भी कम हुए हैं शराबबंदी के नीतीश कुमार किसने की हम तहे दिल से समर्थन करते हैं वह 

मानव श्रृंखला में सहरसा ने किया मिसाल कायम...



गाँव से लेकर शहरों तक जुड़ा हाथ
नशा मुक्त बिहार के नारों से गूंजा शहर...
नशा मुक्त बिहार बनाने के लिए लोगों ने जोड़ा हाथों से हाथों...   
कृष्ण मोहन सोनी और मो० अजहर उद्दीन की रिपोर्ट-------विश्व की सबसे बड़ी मानव श्रृंखला बिहार में पूर्ण शराबबंदी के समर्थन में आयोजित राज्य व्यापी अभियान सहरसा जिले में ऐतिहासिक मिसाल कायम किया है ।
बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार के द्वारा किये गये नशा मुक्त बिहार का सपना साकार होने में आज मानव श्रृंखला में जहाँ बिहार वासियों का पुरजोड़ समर्थन अभियान को ऐतिहासिक बनाने में रहा है वही कोशी क्षेत्र के सहरसा जिला ने मिसाल कायम कर मानव श्रृंखला में अपनी अलग पहचान बनायी। 
 अभियान को सफल बनाने के लिए जिले में पूर्व से चली आ रही तैयारियों में सहरसा जिला के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों से लेकर सरकार के आला अधिकारियों ने मशक्कत की थी। बिहार की एक जुटता के साथ--साथ शराब से हो रहे घर--परिवारों की बर्वादी को रोकने लिए राज्य सरकार द्वारा उठाये गए कदम पूर्ण शराबबंदी के समर्थन में आयोजित मानव श्रृंखला को लेकर सहरसा जिले में 88 किलो मीटर मैन रूट और 102 किलो मीटर सब रूट का चैन किया गया था जिसमें मुख्य मार्ग N.H-107,327 और 106 को चिन्हित किया गया था।

मानव श्रृंखला में सहरसा जिले में गाँव से लेकर शहरों तक लोगों को जागरूक करने अभियान में भागेदारी को कहा गया था जिसमें ग्रामीण क्षेत्रो में महिला व पुरुषों व स्कूली बच्चों ने भाग लिया वही शहर में जिला अधिकारी सहित सरकारी के विभिन्न विभागीय अधिकारियों ने भी भाग लिया मानव श्रृंखला में गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों के अलावा व्यापारियों,बुद्धिजीवियों ने भी हिस्सा लिया । अभियान में सरकार के शीर्ष से लेकर बॉटम तक के अधिकारियों ने अपने अपने क्षेत्रो में कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे थे जिसमे सहरसा जिले में पांच लाख लोंगों का मानव श्रृंखला में भाग लेने का लक्ष्य था । 
सहरसा जिले में इस मानव श्रृंखला में भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया।स्थानीय सहरसा स्टेडियम में शराब बन्दी के समर्थन में बिहंगम दृश्य देखने को मिला । स्टेडिम में आयोजित मानव श्रृंखला के मौके  पर  स्टेडियम में बनाये गए बिहार के मानचित्र के बीच स्कूली छात्र छात्राओं और महिलाओं के श्रृंखला से नशा मुक्त बिहार सहरसा का डिजाईन आकर्षण का केंद्र रहा इस मौके पर पंचकोशी के कलाकारों एवं कलाजत्था के कलाकारों ने नशा मुक्त पर लोक गीत प्रस्तुती की ।स्टेडियम में नशा मुक्त पर विभिन्न तरह कि झांकि भी निकाले गये वही मानव श्रृंखला को कैमरे में कैद करने के लिए ड्रोन कैमरे ने तस्वीर खींची। 

हालांकि मानव श्रृंखला में आये सड़कों पर खड़े महिला पुरुष व स्कूली बच्चों के लिए पेयजल के लिए समुचित व्यवस्था नही रहने से लोग खासे परेशान रहे छोटे छोटे बच्चों ने सड़क पर खड़े लोगों को पानी पिलाकर प्यास बुझाया वही कहरा कुटी के पास मानव श्रृंखला में खड़े प्रोफेसर मुख्तार आलम बेहोश होकर  जमीन पर गिर पड़े इस घटना को लेकर लोगों ने वरीय अधिकारी को फोन से सुचना भी दिया वावजूद किसी भी मेडिकल टीम नही पहुंच सकी एन सी सी के युवकों को जानकारी मिलते ही उसे उठा कर चिकित्सा हेतु ले जाया गया। मेडिकल टीम ,व समुचित पेयजल की व्यवस्था की कमी से लोगों में नाराजगी भी देखी गयी।      

जनवरी 21, 2017

मासूम की मौत पर रचा इतिहास......

चन्दन सिंह ------- आज बिहारी फिर एक और इतिहास रचने में सफल रहा. पुरे बिहार में मानव श्रृंखला को लेकर लोग उत्साहित दिखे. पुरे देश में आज इस ह्यूमेन चेन की चर्चा हो रही है लेकिन इस उत्साह के पीछे जो गम है वो इस तरह से इतिहास रचने वालों को कलंकित जरुर करता है. 
जिस तरह से इस इतिहास की संरचन की गई वो विल्कुल अमानवीय है. जिस तरह से लोगो को दिग्भ्रमित किया गया हो विल्कुल अमानवीयता को पार कर गया. कई महिलाये तो इस इंतजार में सड़कों पर खड़ी दिखी की नीतीश बाबु उनका फोटो लेंगे, लेकिन किसी मासूम की बलि पर इतिहास रचना यह कतई मानवीय नहीं हो सकता.
आज इस श्रृंखला में भाग लेने के लिए जा रही सिवान की एक स्कूली छात्रा की मौत सड़क हादसे में हो गई. यह सिवान जिले के जन्दाहा की घटना है. जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बच्ची को रोंद दिया जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर हो गई. बच्ची को टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. 
दूसरी घटना पटना के दुल्हिन प्रखंड की है जहाँ टेम्पू पलटने से तीन बच्चों का हाथ टूट गया. सभी बच्चे स्कूल से मानव श्रृंखला में भाग लेने जा रहे थे.
मै इस मानव श्रृंखला की कतई विरोध नहीं करता हूँ बल्कि जिस तरह से इस इतिहास की रचना की गई है उसका में विरोध जरुर करता हूँ. आप स्वयं इस बात की समीक्षा करिये।

जनवरी 20, 2017

आरक्षण इस देश से समाप्त हो..... RSS



सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट ------
कई राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आरएसएस ने फिर से आरक्षण का बम ब्लास्ट कर दिया है. इसी तरह बिहार में विधानसभा चुनाव के ठीक पहले आरएसएस के मोहन भागवत ने आरक्षण पर अनाप सनाप बयान देकर बीजेपी को गर्त में डाला था. 
गौरतलब है कि आज जयपुर में लिटरेचर फेस्टिवल में आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख मनमोहन वैध ने आरक्षण पर फिर बयान देकर दूसरी पार्टी को एक और मौका दिया है जो प्रचार में इसे इस्तेमाल करेगा. 
अपने बयान में कहा कि ----
"आरक्षण के नाम पर सैकड़ो साल तक लोगों को अलग करके रखा गया है, जिसे ख़त्म करने की जिम्मेदारी हमारी है. इन्हें साथ लाने के लिए आरक्षण को समाप्त करना होगा. आरक्षण देने से अलगावाद को बढ़ावा मिलता है. आरक्षण के बदले अवसर को बढ़ावा देना चाहिए."
भाजपा विरोधी के लिए यह बड़ा मुद्दा है जिसे इस विधानसभा चुनाव खूब इस्तेमाल करेगा. 

एमडीएम रसोईया ने 16 सूत्री मांगो को लेकर दिया धरना .....


राजा कुमार सत्तर कटैया सहरसा:-

सत्तर कटैया प्रखंड क्षेत्र के  प्रखंड मुख्यालय में  एमडीएम रसोईया ने 16 सूत्री मांगो को लेकर एक दिवशीय धरना प्रदर्शन किया।
जिसमे(1) है सभी एमडीएम कर्मियों को चौथे दर्जे का सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाय( 2)नियमित किये जाने तक  सभी कर्मचारी को 12 के 12 महीने का न्यूनतम बेतन 18 हजार रुपया दिया जाय ।(3) मिडडे  मिल वर्कर्स  के मानदेय में 2013 से की गयी 1000 रुपया महीने  बढ़ोतरी को 1 अप्रैल 2013 से लागु किया जाय(4)45वें राष्ट्रिय सम्मलेन  सिफारिशों के अनुशार  ग्रेचुएटी, पेंसन , प्रोविदेद फंड मैडीकल सुबिधा सहित तमाम सामाजिक सुरक्षा लाभ सभी  एमडीएम वर्कर्स को प्रदान किया जाय (5)   वर्तमान में कार्यरत किसी भी  वर्कर्स को  रसोईया के काम से न हटाया जाय, रसोई को काम पर वापस लिया जाय(6) सभी स्कूल में किचन शेड,स्टोर रूम, पिने का साफ पानी ,कुकिंग गैस आदि जरुरी संसाधन मुहैया कराया जाय,(7)जीविका दीदी को एमडीएम योजना रिपोर्ट के आधार पर करवाई को वापस लिया जाय।इन्हीं अनेकों माँगे के साथ धरना पर बैठ स्कूल में एमडीएम का भी बहिष्कार किया।

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।