जनवरी 23, 2017

लंबित वेतन भुगतान को लेकर धरना पर बैठे अस्पताल के कर्मी।

प्रियरंजन की रिपोर्ट---
ईलाज कराने आये मरीजो को उठानी पड़ी काफी परेशानी

==================
मुंगेर:- सोमवार को अनुमंडलीय अस्पताल तारापुर के प्रांगण में पदस्थापित सभी कर्मियों द्वारा बिहार-चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ गोप गुट के बैनर तले लंबित वेतन भुगतान को लेकर एक दिवसीय सांकेतिक कार्य का बहिष्कार किया।

अस्पताल में ओपीडी सेवा 8 बजे से दिन के 2 बजे तकयानि 8 घंटे ठप रहे। इस बीच आस-पड़ोस से आये ईलाज के लिये सैंकड़ो महिला पुरूष व नौजवान अस्पताल केबाहर भुखे-प्यासे, छटपटाते दिखे।
धरना पर बैठे लोगो द्वारा भ्रष्ट प्रशासन मुर्दावाद, आवाज दो हम एक हैं, एवं साथियों साथ दो जैसे नारे से अस्पताल परिसर गंुंजता रहा। बता दें कि बीते दिनअस्पताल में ईलाज के लिये भर्ती मरीज का ही इमरजेन्सी सेवा चालू रहा। ओपीडी बंद रहने के कारण दबा रजिस्ट्रेशन काॅउन्टर, दबा काॅउन्टर, जाँच घर, एवं एक्स-रे इत्यादि के कमरे बंद मिले।
अनुमंडलीय अस्पताल तारापुर के ड्रेसर अनील कुमार, लैब टेकनिशियन अर्चना कुमारी, एवं ए ग्रेड नर्स रीता भारती द्वारा प्रभारी चिकित्सापदाधिकारी के खिलाफ अस्पताल में मनमानी करने एवं एवं कर्मीयों का चार किस्त डीए का लाभ नहीं देने वर्षों से सर्विस बुक नहीं बनाने के अलावे वेतन नहीं मिल रहा है तो खेत बेचकर खाओं का आरोप लगाया।
जिला अराजपत्रित कर्मचारी संघ के मुख्य संरक्षक भवेश यादव ने कहा की नवम्बर 2015 से अप्रैल 2016 एवं जुलाई 2016 से दिसम्बर 2016 का भुगतान बाँकी है। जिसके कारण कर्मचारियों की स्थिति काफी दयनीय एंव भुखमरी जैसी है। इसके पूर्व थाना क्षेत्र के भगलपुरा गाॅव से आयी ईलाजके लिये पुटो देवी खड़ा रहने के दौरान एकाएक बाहर बरामदे पर गिर पड़ी जिसे डाॅ0 बीएन सिंह एवं डाॅ0बिन्दु कुमारी द्वारा जाँच कर ईलाज किया।
इसी तरह गायत्री देवी, उमेश ठाकुर, प्रिंस कुमार खुदिया, मनिंकांत सिंह गणैली, शबीना बेगम गाजीपुर, प्रियंका कुमारी चकधोबई, ममता देवी लखनपुर, लक्ष्मी देवी विषय, के अलावे सैकड़ो मरीज दीन के 1 बजे तक अस्पताल के बाहर भटकते रहे। दिन के 2 बजे बाद पूर्णरूपेण अस्पताल में इमरजेन्सी  सेवा बहाल हुई।
इस बावत चिकित्सा प्रभारी डाॅ0 राजेश्वर प्रसाद भगत ने बताया कि कर्मचारी द्वारा लगाये गये सारे आरोप झुठा है। लंबित वेतनकी माँग क्षेत्रीय उपनिर्देश्क मुंगेर को सूचनार्थ भेजा गया है।
गोप गुट के मुख्य संरक्षकभवेश यादव एवं अस्पताल के कर्मियों द्वारा लंबित वेतन भुगतान की माँग पत्र एसडीओ तारापुर को सौंपी गई। वेन भुगतान माँग पत्र की प्रतिलिपिआयुक्त, डीएम, क्षेत्रिय उप निर्देश्क को ईमेल किया गया। इस मौके पर नर्स प्रेमलता, अनीता, किरण, स्वेता शालीनी, सुजाता, रूपा, सिंधु, अनुष्का, सुमन, एवं दिवाकर आदि मौजूद थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।