जनवरी 26, 2017

देश भक्ति की गीतों से गूंजा शहर....

कृष्ण मोहन सोनी की रिपोर्ट------ जिले में 68वां गणतंत्र दिवस बड़े ही उत्साह पूर्वक धूम--धाम से मनाया गया. ग्रामीण क्षेत्रो से लेकर शहरों तक उत्साह का माहौल देखा गया. 

गणतंत्र दिवस पर गाँव व शहर में विभिन्न जगहों पर तिरंगे झंडे को फहरा कर सलामी दी गयी. वही देश की आजादी में शहीद वीरों की वीरता और कुर्वानी को भी याद करने के साथ साथ राष्ट्रीय गीतों की गूंज से गुंजायमान रहा । 

इस मौके पर सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में झंडोत्तोलन भी किये गये स्थानीय स्टेडियम में गणतंत्र दिवस पर मुख्य समाहरोह का आयोजन कर झंडोत्तोलन किया गया वही सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर झाकियां भी निकाली गयी । 

साथ ही जिला के प्रशासनिक कार्यालयों में भी तिरंगे को सलामी दी गयी । मुख्य रूप से न्यायालय,आयुक्त कार्यालय,समाहरणालय,डी०आई०जी०कार्यालय,एस०पी० कार्यालय आदि में अधिकारियों द्वारा झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी गयी । 
इसी तरह शिक्षण संस्थानों में भी झंडोत्तोलन किया गया ।इस मौके पर स्टेडियम में पारितोषिक वितरण किया गया ।

जरूरतमंदों के बीच कम्बल वितरण.....

कृष्ण मोहन सोनी की रिपोर्ट-  हमारे देश में दो तरह के लोग बसते हैं एक सत्ता  सम्पन्न धनिकों का तो दुसरा सर्वहारा गरीबो का ऐसी परिस्थिति में गरीबों की अधिकार पर भी बड़े लोग ही काबिज हो जाते थे और गरीब एवं जरूरतमंद अपने अधिकारो से बंचित हो जाते थे ।यही कारण है की आज भी कुछ ऐसे लोग है जिसके कारण हमारे समाज में जरूरतमंद लोग समाज के मुख्य धारा से अलग थलग है और उन्हें सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ से बंचित होना पर जाता है. 
जबकि हमारे देश की संबिधान में सबको अधिकार दिए गए हैं ऐसे लोगों के लिए सरकार की भी कई योजनाए भी चल रही  है बाबजूद आज भी सरकार की  योजनाए गरीबो तक सही सही नही पहुंच पाती है । 
इसके लिए मानवाधिकार आयोग भी सख्त कानून के तहत  जरूरत मंदों के लिए गम्भीरता से लिये  है । आयोग के लिए मानव अधिकारों की लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं तक जरूरत मंदों की अधिकार को देने के लिए सुरक्षा उतना  महत्वपूर्ण हो गया है जितना की प्रजातंत्र की सुरक्षा एक ऐसा प्रजातंत्र जो प्रत्येक नागरिकों के हित का ध्यान रखता है 
सहरसा में ऐसे जरूरतमंदों बेबस व लाचारों को जीने का अधिकार,भोजन पानी,आवास,सरकारी योजनाओं व न्याय दिलाने का अधिकार को दिलाने के लिए भारतीय आम जनता मानव अधिकार संगठन सह भारतीय मजदुर अधिकार संगठन के कार्यकर्ताओं ने ऐसे जरूरतमंदों के बीच कम्बल बितरण किया इस बितरण समारोह में विभिन्न  जिले से संगठन के अधिकारियों ने भी शिरकत की संगठन के द्धारा  सहरसा जिले के नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड न० 27 में जरूरतमंदों के बीच कम्बल का वितरण किया गया । 
कम्बल वितरण समारोह का विधिवत उद्धघाटन संगठन के राष्ट्रीय मजदुर संगठन अध्यक्ष अनिल महा सेठ,महिला जिला अध्यक्ष संजना देवी तांती,संगठन जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह,संगठन उप सचिव सनोज कुमार,मधेपुरा से आये मो० परवेज,अंकित कुमार सोनी ने संयुक्त रूप से दीप प्रजवलित कर किया।  मंच संचालन शेखर कुमार रॉय ने की ।इस मौके पर विभिन्न वार्डो के सैकड़ों महिला व पुरुष जरूरतमंदों समारोह में भाग लिया । सबसे दिलचस्प तो यह रहा की इस समारोह में सहरसा जिला पदाधिकारी , अनुमंडल पदाधिकारी व नगर परिषद के कार्यपालक महोदय को आमन्त्रित किया गया था और उनकी स्वीकृति भी मिली थी लेकिन इन जरूरतमंदों के बीच कम्बल बितरण में नही आ सके जबकि इन पदाधिकारियों का इन्तजार भी घण्टो की गयी पदाधिकारियों के हाथ गरीबों को कम्बल बितरण करना था पदाधिकारियों के नही  आने से  लोगों में नाराजगी भी देखने को मिला ।       

सामाजिक संगठन बिहार मोर्चा ने किया झंडोत्तोलन


* मोर्चा के मुख्य कार्यालय परिसर में हुआ झंडोत्तोलन 

* गणतंत्र दिवस के इस मौके पर सैंकड़ों मोर्चा कार्यकर्ताओं ने लिए कई संकल्प
सहरसा(बिहार) से मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट---- 
68 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर आज सहरसा के गौतमनगर स्थित बिहार विकास मोर्चा के कार्यालय परिसर में मोर्चा के संयोजक सोनू सिंह तोमर ने झंडोत्तोलन किया । 
मोर्चा के संरक्षक प्रखर समाजसेवी राजेश कुमार सिंह के आवासीय परिसर सह मोर्चा कार्यालय परिसर में हुए इस झण्डोत्तोलन कार्यक्रम में मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे । जाहिर तौर पर गणतंत्र दिवस के इस महापर्व में देशभर में बड़े हर्षोल्लास से झंडोत्तोलन किया गया लेकिन सहरसा में हुए इस झंडोत्तोलन का एक अलग महत्व है जिसमें अकूत सन्देश भरे हुए हैं ।झंडोत्तोलन के बाद मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कई संकल्प लिए जो देश के लिए एक नजीर और बड़ा सन्देश है ।मोर्चा कार्यकर्ता ने गणतंत्र के इस पावन पर्व के मौके पर ना नशा करेंगे और ना नशा करने देंगे,गरीब और असहाय की निःस्वार्थ सेवा और मदद करेंगे । लावारिश और मजबूर मरीज के ईलाज का मुकम्मिल इंतजाम करेंगे,लावारिश शव को उनके धर्म के अनुसार अंतिम संस्कार करेंगे ।यही नहीं आवश्यकता के मुताबिक सदैव रक्तदान को तत्पर रहेंगे,केंद्र और राज्य दोनों की विभिन्य योजनाओं की जानकारी आखिरी पायदान पर लुढ़के लोगों तक ना केवल पहुंचाएंगे बल्कि उन्हें,उनका हक दिलाएंगे ।इसके अलावे भी कई और संकल्प लिए गए ।लेकिन सबसे खास संकल्प यह लिया गया की जाति और धर्म से ऊपर उठकर हर सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्य को मोर्चा कार्यकर्ता करेंगे ।
इस मौके पर मोर्चा के संरक्षक राजेश कुमार सिंह ने कहा की बिहार विकास मोर्चा को किसी राजनीतिक दल से कोई लेना--देना नहीं है ।सारे संकल्प को बिना किसी लाभ की अपेक्षा से पूरा करने का उनलोगों ने बीड़ा उठाया है,जो इलाके भर ही नहीं पुरे बिहार में मिल का पत्थर साबित होगा ।मोर्चा के संयोजक सोनू सिंह तोमर ने कहा की आपसी भाईचारे के लिए वे सभी जान की बाजी लगाने से भी गुरेज नहीं करेंगे । मोर्चा का एकमात्र मकसद निःस्वार्थ सेवा है । इस झण्डोत्तोलन और संकल्प कार्यक्रम में मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजाराम चौधरी,आशीष रंजन,हरिओम सिंह,रौशन झा,धीरज यादव,आनंद प्रकाश,संजीव बब्लू, रितेश हन्नी,शशि यादव,नीरज चौहान,सुजीत सिंह, राकेश दास,रवि सिंह,जयदेव पासवान,अमित पाठक, मनोज यादव,चुन्नू बिटटू,कैलास सदा, नितिन सिंह सहित सैंकड़ों मोर्चा कार्यकर्ता मौजूद थे ।
बताना लाजिमी है की मोर्चा के इस झंडोत्तोलन और संकल्प के गवाह सहरसा टाईम्स न्यूज ग्रुप के चीफ एडिटर मुकेश कुमार सिंह खुद बने ।

जनवरी 25, 2017

स्कॉर्पियो ने टैम्पू को रौंदा छः जख्मी दो की हालात नाजुक

सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट ---बुधवार को बच्चों को मदरसा लेकर जा रही टैम्पू को दरभंगा की ओर से आ रही अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने टक्कर मार कर छः लोगों को बुरी तरह से घायल कर दिया ।घायलों को स्थानीय लोगों व उनके परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया ।घायलों में तीन बच्चियां,दो महिला और एक पुरुष शामिल हैं ।घटना दुमा चौक भेलाही व बहोरबा गांव के समीप की बतायी जा रही है ।स्थानीय लोगों ने बताया की स्कार्पियो चालक अनियंत्रित तेज गति से गाड़ी चला रहा था ।इस दुर्घटना में जहां घायल इस्मत परवीन के पैर टुटने की जानकारी मिली है जिन्हें निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है वहीं शेष अन्य जख्मी का ईलाज सदर अस्पताल में जारी है । घायलों दो की हालात नाजुक है । दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया है ।स्कार्पियो चालक घटना के बाद फरार होने में कामयाब हो गया ।

छात्र की मौत पर पसरा मातम...


इलाके के लोग भी हैं शोकाकुल......
राजनीतिक दल के नेता और सामाजिक कार्यकर्ता ने भी जताई गहरी संवेदना ....
शानू की मौत ने विश्वविद्यालय परिवार को भी डाला सदमें में ......
सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट ---मनोहर लाल टेकरीवाल महाविद्यालय के बीएड संकाय में सत्र 2015-17 में नामांकित छात्र कुमार शानू की मौत बाथरूम में पांव फिसलने से हो गई। 23 वर्षीय शानू जिले के कहरा प्रखंड अंतर्गत रहुआमणि गांव निवासी सुनील कुमार सिंह का इकलौता पुत्र था। जानकारी के अनुसार बाथरूम में स्नान करने के दरम्यान शानू का पांव फिसल गया, जिससे उसके सिर में गहरी चोट लग गयी और अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी । शानू के मौत की खबर मिलते ही उसके माता-पिता एवं बहन के आंसू थमने का ही नाम नहीं ले रहे हैं ।इस दुःखद घटना पर एमएलटी कालेज के प्राचार्य डॉ केपी यादव एवं बीएड प्रभारी सुप्रिया सिंहा ने छात्र शानू के निधन पर दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कालेज ने एक होनहार मेधावी छात्र को खो दिया है। पूरा महाविद्यालय परिवार शानू की मौत से मर्माहत है।
 जानकारी हो की भूपेंद्र नारायण मंडल विश्व विद्यालय के द्वारा बीएड प्रथम वर्ष की परीक्षा मंगलवार से ही शुरू हुई है और शानू परीक्षा में शामिल होने के लिए तैयार हो रहा था कि इसी क्रम में यह हादसा हो गया।इस घटना को लेकर शोकाकुल परिवार से हम (से0) के युवा प्रदेश महासचिव राजन आंनद ने मिल कर सांत्वना दी ।प्रदेश महासचिव राजन आनंद ने कहा की सोनू काफी मिलनसार प्रवर्ति का लड़का था मेधावी होने के साथ- साथ वह सामाजिक सरोकार से जुड़ा हुआ था ।उनका निधन सिर्फ परिवार के लिए नहीं बल्कि समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है। हिन्दू युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित आनंद ने कहा कि सोनू प्रतिभाशाली एवं मेहनती छात्र था। महाविद्यालय में उनके स्वभाव की मिसाले दी जाती थी । शोकाकुल परिवार से मिलने वालों में फ्रेंडस आँफ आनंद के जिलाध्यक्ष अजय कुमार बबलू,शंभू सिंह,मनन सिंह महासचिव,सानू सिंह,आकाश सिंह,महबूब अली कैशर,पिंटू कुमार,कुणाल वीरू,विक्की जायसवाल,आशीष आनंद, सोमू आनंद,विशाल विट्टू,पिन्टू यादव आदि मौजूद थे।

ट्रंप का मोदी कनेक्शन......

सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट----- बीते कल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात किये।
 प्रधानमंत्री मोदी विश्व के पांचवें नेता हैं जिसे ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने के बाद बात की है। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने कहा कि ट्रंप भारत को कितनी अहमियत दे रहे हैं यह इस बात से जाहिर है कि अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति बनने की शपथ लेने के चौथे दिन ही उन्होंने नरेंद्र मोदी से बातचीत की है। न्यूज़ एजेंसी के अनुसार राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस साल के अंत तक अमेरिका आने का न्यौता दिया है। 

जनवरी 24, 2017

तिरंगों से सजा बाजार....

मो० अजहर उद्दीन की रिपोर्ट----
हर साल की भांति इस साल भी 26 जनवरी 2017 को 68 वे गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जायेगा । जिसको लेकर बाजारों में तिरंगों से लहरता नजारा देखने को खूब मिल रहा है तरह--तरह के बैंच, रिवन, ब्राशलेट और टोपी जैसे सामान तिरंगे के रंगों में डूबा बाजार में खूब मिल रहा है।
गणतंत्र  दिवस के दिन आयुक्त,जिला पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों के मौजूदगी में सहरसा जिले के पुलिस लाईन में पूरी तैयारी के साथ तिरंगे को सलामी दी जाती है यहाँ तरह--तरह की झांकी और परेड भी करावाया जाता है जिससे गणतंत्र दिवस को और हर्षउल्लास से सराबोर कर दिया जाता है ।उसके बाद जिले के अन्य प्रशासनिक विभाग,स्कूल,कॉलेज और अन्य जगहों में तिरंगे को सलामी दी जाती है ।        

यहां बीमार बन्दी मरीजों के साथ होता है जानवरों जैसा सलूक ....


वर्षों से अपनी काली करतूत के लिए बदनाम सहरसा पुलिस कुछ भी कर सकती है साहेब
बन्दी मरीज के हाथ में बेड़ी और कमर में रस्सी बांधकर जेल से अस्पताल और अस्पताल से ले जाया जाता है जेल. 
मुकेश कुमार सिंह की दो टूक----
अपनी बिगड़ैल और बेशर्म कार्यशैली के लिए वर्षों से बदनाम रही सहरसा पुलिस कुछ भी कर सकती है साहेब ।रोजाना,हफ्ता और महीना वसूली में माहिर ये खाकी वाले कोई भी जुल्म ढ़ा सकते हैं और कोई भी कहर बरपा सकते हैं । 
ताजा वाकया सहरसा सदर अस्पताल का है जहां एक सप्ताह पूर्व सहरसा जेल में बंद दो बन्दी दिनेश शर्मा और मोहम्मद तीरो को बीमार होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था ।आज दोनों ठीक होकर पुनः जेल ले जाए जा रहे थे ।आपको यह जानकार हैरानी होगी जो तस्वीर हम आज दिखा रहे हैं,वही मंजर तब भी था,जब इन दोनों बंदी को अस्पताल लाया गया था ।
देखिये तस्वीर में किस तरह से दिनेश शर्मा के कमर को रस्सी से जकड़ा गया है और मोहम्मद तीरो के दोनों हाथ बेड़ी से जकड़े हैं ।क्या यही इंसानियत और मानवता है ।एक तो ये दोनों बंदी हैं दूजा बीमार होकर पुनः ठीक हुए हैं ।वैसे इनका ईलाज सदर अस्पताल में कितना कारगर हुआ होगा,उसपर अलग से प्रश्नचिन्ह लगा हुआ है ।
इन दोनों बन्दी को जानवर बनाकर अस्पताल से पुनः वापिस जेल ले जा रहे सुरक्षा कर्मी सिकंदर सरदार,छेदीलाल मरांडी और सुनील पासवान का समवेत कहना है की सुरक्षा की गरज से दोनों बंदियों इस तरह से ले जाया जा रहा है ।अगर ये दोनों भाग जाएंगे,तो उनकी नौकरी फंस जायेगी । यानि अपनी नौकरी बचाने के लिए ये सुरक्षाकर्मी मानवाधिकार का सर कलम कर रहे हैं ।विवश हैं ये बेचारे,इसलिए ये बंदी को जानवर और मुर्गा बनाकर ले जा रहे हैं ।हमारे पाठक तस्वीर को देखें और खुद तय करें की सहरसा पुलिस की यह कार्यशैली कितनी जायज हैं ?वैसे हम ताल ठोंककर कहते हैं की यहां की पुलिस अपनी मर्जी से चलती है ।इन खाकी वालों के लिए सारे नियम--कायदे ढ़ाक के तीन पात और पूरी तरह से बेमानी हैं ।यहां की पुलिस मैं चाहूँ,ये करूँ,मैं चाहूँ,वो करूँ,मेरी मर्जी.......की तर्ज पर काम करती है ।

सहरसा लोजपा में युवा को मिला जिम्मेदारी ....

सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट ----  लोक  शक्ति पार्टी सहरसा जिला विधान पार्षद श्रीमति नूतन सिंह ने कहा की देश व समाज में विकास व शौषित पीड़ितों दबे कुचले मजलूमों और जरूरतमंदों की हक की लड़ाई में युवाओं की भागीदारी होना अति आवयशक है. 
उन्होंने इस दिशा में जिले में लोजपा युवा कार्यकर्ताओं द्वारा किये गये सामाजिक कार्यों में समाज सेवा की भावना को युवाओं में लाने के लिए युवा वर्ग को आगे बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने को कहा. उन्होंने कहा की बुजुर्गो की दिशा-निर्देश और युवा वर्ग द्वारा किये गए कार्यो से समाज का विकास सम्भव है. इस दिशा में महिलाओं को भी समाज के ऐसे हर वर्गों के लिए आगे आ कर बढ़--चढ़कर कार्य कर समाज की बिगड़ती हुई तस्वीर बदलने में अहम भूमिका होने की बात कही।
विधान पार्षद श्रीमति नूतन सिंह
रंजीत सोनी 
विधान पार्षद श्रीमति नूतन सिंह सहरसा जिले में युवा लोजपा में कार्य कर रहे युवा को रेखांकित किया और कार्यकुशलता, दक्षता एवं कर्मठता को देखते हुए रंजीत सोनी (मास्टर जी) को सहरसा जिला युवा लोजपा महासचिव बनाये जाने पर धन्यवाद् भी दिया। भाजपा नेता व छातापुर विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू ने भी बधाई दिया है और कहा की पिछले कई वर्षो से रंजीत सोनी समाज के हर वर्गो के लोगों के लिए युवा शक्ति को आगे बढ़ाते हुए जनहित में काम करते आ रहे है. रंजीत सोनी के आने से सामाजिक कार्यो में काफी योगदान मिलेगा।
रंजीत सोनी को सहरसा जिला युवा लोजपा के महासचिव मनोनित करने पर अनिल यादव,राजीव चौधरी,संतोष सिंह,पांडो रजक,सुशील चौधरी,राम किशोर यादव उर्फ़ मरर यादव,पंकज यादव,पिंटू सिन्हा,रविन्द्र सिन्हा,सोहन दास,राजीव झा,राजा राम यादव,मुकेश भगत आदि युवा कार्यकर्ताओं ने रंजीत सोनी के अगवाई में सामाजिक काम करते हुए हर्ष जताया एवं धन्यवाद् दिया ।          

सहरसा टाईम्स की पहल- खून का इंतजाम कर इंसानियत का दिया पैगाम...


  • माँ--बाप गंवाएं अनिमेष को मिला जीवनदान 
  • हमारी कोशिश एक बार फिर लायी रंग 
  • युवा सम्राट क्लब के युवकों ने रचा इतिहास 

सहरसा से मुकेश कुमार सिंह की खास रिपोर्ट---- कौन कहता है की आसमां में सुराख नहीं हो सकता,एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों । अगर मानवता और इंसानियत जेहन में चस्पां हो, तो फिर मदद की नयी ईबारत लिखी जा सकती है ।सहरसा के शिवपुरी मोहल्ले के रहने वाले अनिमेष पिछले कई दिनों से बीमार चल रहा था ।उसके शरीर में खून की मात्रा बेहद कम थी ।हीमोग्लोबिन करीब सवा चार ग्राम था ।यानि उसे खून की शख्त आवश्यकता थी ।और सहरसा सदर अस्पताल,जिसे कोसी इलाके का पीएमसीएच कहते हैं,वहाँ के ब्लड बैंक में ब्लड नहीं था । 
यह सदर अस्पताल वर्षों से खुद ना केवल बीमार है बल्कि वेंटिलेटर पर है ।इस अस्पताल में ईलाज के लिए आये मरीज की अगर जान बच जाती है,तो समझिये की उपरवाला मेहरबान है । अनिमेष को कल ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था । डॉक्टर तुरंत खून की व्यवस्था करने को कह रहे थे लेकिन खून की व्यवस्था आखिर कौन करता और कहाँ से होता ?आपको यह जानकार बेहद दुःख होगा की अनिमेष के पहले पिता की मौत हुयी,फिर माँ ने भी साथ छोड़ दिया ।यही नहीं बड़े भाई संजय की भी मौत हो गयी ।अनिमेष बिल्कुल असहाय और अकेला हो गया ।हांलांकि उसके चाचा--चाची और अन्य रिस्तेदार जिंदा हैं ।
अनिमेष को जिंदा रखने के लिए खून की आवश्यकता थी ।बिना खून के उसके बचने की कोई उम्मीद नहीं थी ।यह जानकारी हम तक पहुंची ।हमने तत्काल युवा सम्राट क्लब के रितेश हन्नी को फोन लगाया और कुछ युवकों को लेकर अस्पताल पहुँचने को कहा ।अनिमेष को ए पॉजिटिव ब्लड की जरुरत थी ।रितेश हन्नी बिना समय गंवाए क्लब के अपने कुछ मित्रों के साथ अस्पताल पहुंचा ।हम भी अस्पताल पहुंचे ।वैसे ब्लड मैं खुद दूँ यह इच्छा थी मेरी लेकिन मेरा ब्लड ग्रुप ए बी नेगेटिव है ।हम चाहकर भी ब्लड नहीं दे सकते थे ।लेकिन रितेश हन्नी के साथ आये युवक शुभम कुमार सिंह ने तुरंत एक यूनिट ब्लड दिया ।कई युवक और हन्नी के साथ में ऐसे थे जिनका ब्लड ग्रुप ए पॉजिटिव था ।यानि तीन यूनिट ब्लड की जगह तीस यूनिट ब्लड एक साथ देने के लिए युवा सम्राट क्लब शिवपुरी के युवक तैयार थे ।
अभी अनिमेष को एक यूनिट ब्लड चढ़ाया जा रहा है ।फिर दो यूनिट और चढ़ाने है ।ब्लड का इंतजाम पहले से है ।यानि अब अनिमेष को जीवनदान मिल चुका है ।
रितेश हन्नी के साथ पिंटू परासर, शशि यादव, विकास कुमार ,नीतीश, रंजन, संदीप, अभिषेक, नवीन सहित कई और युवक अस्पताल में मौजूद थे । अनिमेष सहरसा जिले के जेम्हरा गाँव का रहने वाला है और उसे पहला खून देने वाला शुभम कुमार सिंह सुपौल जिले के जरौली गाँव का रहने वाला है ।
कोशिश अगर ईमानदार हो,तो कामयाबी मिलनी तय है ।युवा सम्राट क्लब शिवपुरी के युवकों ने मानवता और इंसानियत की ना केवल ईबारत लिखी है बल्कि पुरे देश को यह सन्देश दिया है की रक्तदान परम धर्म और कर्तव्य है ।जाति--धर्म से ऊपर उठकर हुए इस सुकार्य ने जाहिर कर दिया है की दूसरों की जिंदगी बचाने का जज्बा अभी भी बरकरार है ।हमें भी इस बात का संतोष है की अनिमेष को मिल रहे नए जीवन का ईश्वर ने हमें भी साझीदार बनने का अवसर दिया ।मानव सेवा से और पर हितार्थ कार्य से बड़ा कोई कर्म नहीं होता ।

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।