कृष्णमोहन सोनी के
साथ मो० अजहर उद्दीन की रिपोर्ट:- मिथिलांचल में प्रचलित और लोका आस्था भाई –
बहनों के अटूट प्रेम कहानी पर्व सामा – चकेवा हर वर्ष कि भांति एस वर्ष भी शहरी व
ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया.यह पर्व हर वर्ष कार्तिक
पूर्णिमा के मौके पर मिथिलांचल में मनायी जाती है.सामा-चकेवा एस पर्व को लेकर बहने
पूर्व से ही मिट्टी कि रंग-बिरंगी मुर्तिया बनाती है. जिसमें सामा-चकेवा, चुगला, सतभैया, कचबचिया, सखारी, भबरा-भबरी, वृंदावन, खजन
चिड़िया, आदि कि खुबसूरत प्रतिमा पारम्परिक तरीके से बना कर आधुनिक ढंग से सजा कर
मनाई गयी.

बताया जाता है,कि इस पर्व में सामा-चकेवा
सहित अन्य पंछियों कि आकृति को बांस के बने टोकरी में लेकर माथे पे रख गीत गाती घर
से निकलती है और नदी तालाब या कुरखेत में जाकर पूजा अर्चना कर विसर्जन भी करती
है. इस मौके पर महिलाएं एक जुट होकर अपने गीतों में अपने भाई के लिए गाम के जमींदार
आहो बड़का भैया हो मोहे आठ दस पोखरी खून वाय दिहो, जैसी गीत गाती है. जिसमें भाई के
प्रति अटूट प्रेम देखने को मिलता है. ये गीत ना केवल इतिहास कि जानकारी देती
है, बल्कि भाई-बहनों कि अटूट प्रेम कहानी प्रतीत होती है.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.