अगस्त 25, 2016

मसोमात पोखर पर जन्माष्टमी मेला की तैयारी पूरी

सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट : 
श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाने की तैयारी पूरी हो चुकी है. मंदिर के आसपास विशेष साफ-सफाई के अलावा परिसर को भी सजाया और संवारा गया है। भक्तों की भीड़ को देखते हुए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं । मसोमात पोखर पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिर को पूरी तरह से सजा दिया गया है आज की रात पूजा अर्चना के बाद दो दिनों तक मेला का आयोजन किया गया है जिसकी पूरी व्यस्था की गई है. 
इसके अलावा विभिन्न स्थानों पर मटकी फोड, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, नृत्य आदि के कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है. श्रीकृष्ण पूजा समिति जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाने के लिए तैयारी में जुटी हुयी है । 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।