अगस्त 13, 2015

हमारा भी दर्द सुनो सरकार........

 हड़ताल से R T P S सेवा चरमरायी …
*  सरकार की वैकल्पिक व्यवस्था भी फ़ैल  
*  6 वें दिन हड़ताल को अभी तक किसी राजनीतिक दल का समर्थन नहीं ..
* कार्यपालक सहायक के हड़ताल से विभागीय कार्य बाधित.....
*  मांगे नहीं मानी गई तो सभी संविदा कर्मी करेगा वोट का बहिस्कार....

कृष्ण मोहन सोनी की रिपोर्ट:- लगातार आज 6 वें दिन अपनी मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर कार्यपालक सहायको  के रहने के कारण सरकार के विभिन्न विभागों में ऑफिसियल कामकाज पर बुरा प्रभाव पड़ा है, बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोपगुट से संबंद्ध जिला इकाई सहरसा व विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत नियोजित कार्यपालक सहायको का संयुक्त संगठन  बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के बैनर तले सभी सहायकों ने आंदोलन को तेज कर दिया है.
आज 6 वाँ दिन भी कार्यपालक सहायक का हड़ताल रहा जिससे कार्यालयों में इसका  प्रभाव पड़ा है. जाति,आवासीय, आय बनाने के लिए प्रखंड कार्यालय के RTPS काउंटर बन्द होने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है.  नए आवेदन बनाने के बदले पुराने आवेदन दे कर लोगो भीड़ कम करने का इंतजाम किया गया है. इस हड़ताल से सबसे अधिक लोक सेवा का अधिकार आर.टी.पी.एस. से संबंधित सारे कार्य ठप्प है. सहरसा जिले के कहरा, सत्तरकटैया, नवहट्टा, सोनवर्षा, सौरबाजार, महिषी, सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल के बनमा इटहरी, सलखुआ आदि प्रखंडो में इस हड़ताल से विभागीय कामो पर प्रभाव पड़ा है.हड़ताली कर्मियों ने सरकार के विरोध में आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन भी निकाला. अपने मुख्य मांगों में वेतनमान में नियमित नियुक्ति, साठ वर्ष की सेवा की गारंटी संविदा, नीति की समाप्ति, नए एकरारनामे आदेश की वापसी, हटाये गए कार्यपालक सहायको की पुनर्नियुक्ति, सरकार द्धारा कम्प्यूटर सिस्टम आपूर्ति देने व अनुबंध समाप्ति करने की धमकी पर रोक की मांग कर रहे थे. कर्मियों ने रोषपूर्ण प्रदर्शन करते हुए जिला समाहरणालय पहुंच कर नारे बाजी भी किया एवं स्थानीय स्टेडियम के निकट धरना दिया.
जो कार्यपालक सहायक हड़ताल में शामिल नहीं होकर कार्यालय के बाबुलोग का चम्चागिरी कर रहे है उनसे निवेदन है कि हड़ताल में शामिल होकर संघ को मजबूती प्रदान करे. आप डरिये मत संघ आपके साथ है. अन्यथा जो कार्यपालक अभी भी सरकारी कार्य कर रहे है उनके विरुद्ध संघ कठोर कार्रवाही करेगी. कुंदन कुमार - अध्यक्ष, बेएसा- सहरसा. 
हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन में राकेश कुमार, मनोज कुमार झा, नेता PHED अजित कुमार, संध्या कुमारी,सालू कुमारी, अफसाना प्रवीन, संजीत कुमार, सुनील कुमार, विश्वजीत कश्यप, संतोष रजक, अमित कुमार, अरविन्द कुमार, विजय भूषण,,मृतुन्जय मिश्र, नीरज कुमार,विनोद कुमार,अंकित कुमार, प्रिंस कुमार,एवं राहुल जी (जिला अल्पसंख्यक) उपस्थित रहे. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।