मुकेश कुमार सिंह की कलम से-------आज
सहरसा रेल पुलिस(GRP)को एक बड़ी कामयाबी मिली.रेल पुलिस ने चाईल्ड लाईन
संस्था की गुप्त सूचना पर सुबह करीब साढ़े आठ बजे सहरसा रेलवे स्टेशन पर खड़ी
जनसेवा एक्सप्रेस जो सहरसा से पंजाब जाती है पर सवार एक दलाल सहित
आठ मासूम बच्चों को अपनी गिरफ्त में ले लिया.लूटने से बचे इन बच्चों में से
सात पुर्णिया जिले के रहने वाले हैं जबकि एक बच्चा मधेपुरा जिले का रहने
वाला है.गिरफ्त में आया दलाल इन तमाम बच्चों को,काम कराने के नाम पर पंजाब
ले जा रहा था.


रेल पुलिस की गिरफ्त में आया दलाल मोहम्मद अयूब खुद को निर्दोष बताता है.पूर्णिया जिले का रहने वाला यह दलाल कह रहा है की उसके साथ महज दो बच्चे हैं,जो पढ़ने के लिए लुधियाना जा रहे हैं.इसकी मानें तो पुलिस अधिकारी ने जबरन उसे गिरफ्त में ले लिया है.इधर रेल थानाध्यक्ष संतोष कुमार घटना की पूरी जानकारी देते हुए कह रहे हैं की गिरफ्त में आया दलाल आठ बच्चों को लुधियाना ले जा रहा था लेकिन चाइल्ड लाईन की सूचना के बाद यह कार्रवाई सम्भव हो पायी.अधिकारी इस कामयाबी से गदगद हैं और आगे भी उचित कारवाई का भरोसा दे रहे हैं.
हर साल बाढ़ की विभीषिका झेलने वाले इस इलाके में
गरीबी बेकारी,भुखमरी, बीमारी और तरह--तरह की समस्याएं सुबह की पहली किरण के
साथ ही मुंह बाए खड़ी रहती है.इस इलाके में गरीबी कुलाचें भर रही है.खासकर
के पूर्वी और पश्चिमी तटबंध के भीतर की स्थिति तो और भी नाजुक और कलेजे को
चाक करने वाली है.पेट की आग बुझाना यहाँ पहाड़ खोदकर दूध निकाले के
समान है.ऐसे में गरीब हर वक्त किसी तारणहार की बाट जोहते नजर आते हैं.इस
लाचारी में ये गरीब माँ--बाप मानव तस्कर के झांसे में आ जाते हैं और महज
कुछ रूपये की लालच में अपने कलेजे के टुकड़ों को उनके हाथों बेच देते हैं दो
से दस हजार के बीच की रकम देकर दलाल इन गरीब लोगों के मासूमों को खरीदकर
दूसरे प्रांत ले जाते हैं जहां ऊँची कीमत पर उन बच्चों को बेचकर मालामाल
होते हैं.
कई ऐसे मामले आये हैं की ये दलाल हर साल बच्चों को अलग--अलग कीमत
में अलग--अलग जगहों पर बेचते हैं.पिछले दस वर्षों के दौरान कोसी इलाके के
25 हजार से ज्यादा बच्चों को दलाल खरीदकर दूसरे प्रांत ले गए हैं.यह अलग
बात है की कुछ स्व्यंसेवी संघटनों ने अभीतक करीब 10 हजार बच्चों को इन
दलालों के चंगुल से मुक्त कराने सफलता पायी है.लेकिन हद की इंतहा देखिये
मुक्त कराये गए इन बच्चों को वायदे के मुताबिक़ आजतक ठीक से पुनर्वासित भी
नहीं किया गया है.जाहिर सी बात है की इतने संवेदनशील मामले में सरकार की
तरफ से कोई ठोस कदम क्या ख़ाक उठाये जायेंगे, सरकारी फाईलों से गरीबों के
नाम पर निकलने वाली करोड़ों--अरबों की योजनायें धरातल पर नहीं पहुच
पाती हैं,यह उसी का नतीजा है.

कोसी इलाके में मासूम सपनों की बलि चढाने का सिलसिला बदस्तूर जारीहै.सरकार के कागजी आंकड़े और जमीनी सच में कोई मेल नहीं है.गरीब के लिए ही लगभग सारी बड़ी योजनायें है लेकिन गरीब को इन योजनाओं का फलाफल मिलना तो दूर इन योजनाओं की पूरी जानकारी भी नहीं हो पाती है और उनकी अर्थी निकल जाती है.गरीबों की ज्यादातर योजनायें बाबू--हाकिम से लेकर बिचौलियों के बीच ही उछलती--फुदकती रह जाती है.ये गरीब अपने मासूम नौनिहालों के सपने बेचते हैं.उनकी जिन्दगी और उनकी अहमियत बेचते हैं.जबतक गरीबी और रोजगार का टोंटा रहेगा इस इलाके में मानव तस्कर बच्चों को यूँ ही खरीदते रहेंगे.