मई 08, 2012

भीषण चोरी

बीती रात सदर थाना के न्यू कोलोनी स्थित एक सेवानिवृत सरकारी कर्मी के घर चोरों ने भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया.पिछले दो दिनों से किसी काम से बाहर गए गृहस्वामी जब बीती रात अपने घर वापिस लौटे तो उनके पाँव के नीचे की जमीन ही खिसक  गयी.घर का मुख्य द्वार खुला हुआ था तो बेड रूम की आलमारी पूरी तरह से खुली हुयी थी और सामान बेतरतीब तरीके से इधर--उधर छितराए हुए थे.पहली नजर में चोरी गए सामान की जानकारी देते हुए गृहस्वामी बताते हैं की हजारों की नकदी,एक लाख से अधिक के आभूषण और कई अन्य कीमती सामान चोर चुरा ले गए.चूँकि उन्होनें तत्काल सामान के साथ छेड़छाड़ नहीं की है इसलिए तुरंत चोरी गए सामानों का पुख्ता आंकड़ा दे पाना उनके लिए मुश्किल है.पुलिस की जाँच के बाद ही वे पूरा आंकड़ा जुटा पायेंगे.हद की इंतहा देखिये की पीड़ित गृहस्वामी ने रात्रि में ही इस घटना की सूचना पुलिस को दी लेकिन सहरसा की ढीठ पुलिस दूसरे दिन यानि आज दोपहर बाद करीब एक बजे उनके घर तहकीकात में पहुंची.बताना लाजिमी है की इनदिनों सहरसा में जहां आमलोग हलकान--परेशान हैं वहीँ चोरों की चांदी कट रही है.महज इस साल के चार महीने पर गौर करें तो पूरे जिले में चोरी की ढाई दर्जन से ज्यादा घटना घट चुकी है और पुलिस चोर को गिरफ्त में लेने की जगह हाथ पर हाथ धरे चोरी की ताजा घटना का इन्तजार करती दिख रही है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।