मई 20, 2012

पति के लिये लम्बी उम्र की कामना

सहरसा का नाथ मंदिर
वट सावित्री व्रत उत्तर भारतीय स्त्रियों के लिये सबसे महत्वपूर्ण दिन तो होता ही है लेकिन मिथलांचल में ये और भी खाश होता है. सहरसा के नाथ मंदिर प्रांगन  में आज सुबह से ही बरगद पेड़ के नीचे पूजन पाठ के लिये महिलाओं की भीर लगी रही. वट सावित्री व्रत के दिन पतिव्रता स्त्री अपने पति की लम्बी उम्र की कामना करती है. सभी उलझनों से बचाए रखने व दम्पतजीवन को खुशहाल रखने के लिये इस दिन वट वृक्ष का पूजन किया जाता है. वट सावित्री व्रत में वट और सावित्री दोनों का  विशिष्ट महत्व माना गया है. पीपल की तरह वट या बरगद के पेड़ का भी विशेष महत्व है. पाराशर मुनि के अनुसार वट मुले तोपवासा ऐसा कहा गया है. पुरानों में यह स्पस्ट किया गया है की वट में ब्रह्मा, विष्णु और महेश तीनो का वास है. इसके नीचे बैठकर पूजन, व्रत कथा आदि सुनने से मनोकामना पूरी होती है. जाहिर तौर से आज भी स्त्रियों में इतनी संवेदना है की अपने पति की लम्बी आयु और सलामती के लिये हमेशा दुआ मांगती है लेकिन इसी सामाज में महिलाओं के साथ अन्याय और शोषण भी होता है उस समय हमारी संवेदना क्यों मर जाती है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।