मार्च 24, 2017

दरोगा ने की आत्महत्या

थाने  में लटका मिला शव... 
लखीसराय से रजनीश कुमार की रिपोर्ट -------
हलसी के पुलिस थाने में ही एक दारोगा ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली। घटना गुरुवार की देर रात 11 बजे की है। जिले के हलसी थाना में पोस्टेड दारोगा बलिराम भगत ने रात का खाना खाने के बाद फंदे पर लटक खुदकुशी कर ली। 
जिला मुख्यालय से 16 किमी दूर जमुई से सटे सीमांत पर स्थित थाने में इस घटना से पूरा पुलिस महकमा स्तब्ध है। मामले की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ पंकज कुमार जिला मुख्यालय से रवाना हो चुके थे।
खबर लिखे जाने तक ख़ुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल पाया है। सहकर्मियों ने कहा कि साथ में सबने खाना खाया था। फिर सब सोने चले गए। हलसी में पोस्टिंग से पहले वह जमुई जिला के चकाई थाना में थे और उससे पहले लखीसराय टाउन थाना में पोस्टेड थे। एसडीपीओ पंकज कुमार ने कहा कि आत्महत्या के कारण का पता नहीं चला है। पुलिस जांच कर रही है।

कलयुगी बाप की हैवानियत

लखीसराय से रजनीश कुमार की रिपोर्ट -------
एक कलयुगी बाप की हैवानियत इतनी बढ़ गई कि पूरे मानवता को शर्मसार कर दिया। बिहार के लखीसराय जिले के नगर थाना क्षेत्र के रजौना चौकी के एक युवक ने अपने ही दो साल की मासूम बच्ची को धारदार कट्टा से गला काटने का किया प्रयास। 

घटना नगर परिषद के पास की ह वहां मौजूद कई बाजार के लोगों ने हल्ला किया। और बच्ची  को  उस हैवान  से छिना लिया एक ओर हमारे भारत के प्रधानमंत्री का कहना है बेटी बचाओ  बेटी पढाओ  का करते है ऐलान तो एक ओर कलयुगी पिता ने अपनी ही दो साल की मासूम की जान पर पड़ जाता है बाजार के लोगों ने  बच्ची को उस हैवान से छिनकर कलयुगी पिता  को किया पुलिस के हवाले।    ने 

ज़हर खाकर महिला ने दी जान

सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट :-जिले के नवहट्टा तटबंध के अंदर हाटी पंचायत के  एराजी कटुवा गांव मे मो मुस्तफ की पचीस वर्षीय पत्नी शहनाज खातुन ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है । घटना की सूचना मिलते ही नवहट्टा थानाध्यक्ष दरवेश कुमार ने घटना स्थल पहुंच लाश को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये सहरसा भेज दिया है ।
प्राप्त जानकारी अनुसार मृतका का मायके वाले लड़की के पिता मो अजीज ने दहेज मामला बताते हुए अपनी बेटी की आत्महत्या को हत्या बताते हुए पति सहित ससुराल के लोगो पर हत्या का आरोप लगाया है।
पुलिस ने इस मामले मे बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ओर घटना की जांच के बाद ही आत्महत्या या हत्या जैसी आरोप पर कुछ कहा जा सकता है ।

इंटरकाउंसिल के तरह बीएनएमयू मे सक्रिय है शिक्षा माफिया : मनीष कुमार

सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट -----
भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के स्नातक पार्ट वन और टू के रिजल्ट में व्यापक धांधली को लेकर एनएसयूआई का एक प्रतिनिधिमंडल कुलपति से मिला । एनएसयूआई के  प्रदेश महासचिव मनीष कुमार के नेतृत्व में कुलपति से मिले प्रतिनिधिमंडल ने रिजल्ट में गड़बड़ी और धांधली की बात कही । 


   श्री मनीष ने कुलपति से सवालिया लहजे में  कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन किस परीनियम से स्नातक जैसे उच्च वर्गो के काँपी की जांच एफलिएटेड काॅलेज के शिक्षको को एढोप्ट विशेष पर रख अवैध तरीके से कापी जांच करवाई । आखिर किन कारणो से विश्वविद्यालय के सभी काॅलेजो  में 80 फीसदी छात्र - छात्रओ को शून्य से लेकर पाँच -छह व  नौ अंक ही मिला । 

वही कइ छात्रो को महज आधा से एक अंक से फेल कर दिया गया है मनीष ने परीक्षा विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा   कि आए दिन विश्वविद्यालय द्वारा कइ छात्रो को कुल 50 अंको की परीक्षा में 52 अंक दे दिया जाता है जो दर्शाता है कि  काॅपी का मूल्यांकन अयोग्य शिक्षको को ठेके पर लगाकर कराया गया है । वही अन्य  छात्र नेताओ ने कहा कि कइ पैरवी पुत्रो को 90 से ज्यादा अंक दे दिया गया है श्री मनीष ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर  एक गंभीर आरोप लगाते हुए कुलपति से कहा कि मंडल विश्वविद्यालय में भी इंटरकौंसिल और बीएसएससी के तरह माफिया सक्रिय है जिसकी एसआईटी से जाँच हो   एवं प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति से स्नातक पार्ट वन एव टू के सभी फेल एवं पेंडिंग रिजल्ट वाले छात्रो के कापी का फिर से मूल्यांकन कराने और रिजल्ट की गड़बड़ी की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है । 

छात्र नेताओ ने बताया कि कुलपति ने जल्द ही परीक्षा बोर्ड की बैठक कर आवश्यक कदम उठाया जाएगा । 

छात्र नेताओ नेता कहा कि कुलपति को 48 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर विश्वविद्यालय प्रशासन 48 घंटे मे छात्र हित मे मजबूत कदम नही उठाती है तो एनएसयूआई एकबार फिर से छात्र हित मे आर-पार कि लड़ाई लड़ेगी ।
  प्रतिनिधिमंडल मे एनएसयूआई के पूर्व राष्ट्रीय प्रतिनिधि प्रभात कुमार मिस्टर, मधेपुरा जिला अध्यक्ष निशांत यादव, जिला महासचिव गौरव गुप्ता मुकेश यादव, भास्कर यादव रिंकू कुमार आदि मौजूद थे ।


मार्च 23, 2017

साईं बाबा के दो दिवसीय कार्यक्रम का आज से हुआ आगाज....

पालकी यात्रा से हुई शुरुआत....
साईं उत्सव में कई तरह के किये जायेंगे कार्यक्रम....
मो० अजहर उद्दीन की रिपोर्ट-----
सहरसा के स्थानीय मोसोमत पोखर (साईं नगर) में पिछले दिनों से साईं उत्सव को लेकर तैयारी की जा रही थी।
ये दो दिवसीय कार्यक्रम का आगाज आज से पालकी यात्रा निकाल कर किया गया।जिसमें साईं भक्तों की भीड़ 
उमड़ी जो पूरी श्रद्धा के साथ साईं बाबा के गीतों से पालकी यात्रा निकाल कर पूरी शहर में साईं बाबा उत्सव की गीत गूंज उठी।सैकड़ों   साईं भक्त साईं झंडे के साथ यात्रा में नजर आये। 

इस पालकी यात्रा में साईं सेवा समिति के पप्पू जी,प्रवक्ता मनोज कुमार और समिति के पदाधिकारी गण के साथ--साथ सदस्य और दर्जनों कार्यकर्त्ता थे।

बैंक कर्मी को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली

सहरसा पुलिस से एक कदम आगें हैं  अपराधी....
बिना किसी ख़ौफ के देते हैं,घटना को अंजाम.... 
शहरवासी फिर एक बार दहशत में....
मो० अजहर उद्दीन की रिपोर्ट ------
Induslnd बैंक के कर्मी फाइनेंस की राशि जमा करने एक्सिस बैंक गये थे।एक्सिस बैंक के मुख्य द्वार पर बाईक सवार अज्ञात अपराधियों ने नगद लूटने के क्रम में उस पर गोली चलाई। 
अपराधियों ने पैसे जमा करने आये बैंक कर्मी के पेट में मारी गोली।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तकरीबन 25 लाख रूपये लेकर आये थे बैंक में जमा करने।जख्मी का इलाज सहरसा के निजी क्लिनिक में किया जा रहा हैं।जख्मी की हालत नाजुक।

सरकारी कार्यालयों के अलावे कई जगहों पर गुटखे का सेवन बंद

सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट  (श्रोत लखनउ, 22 मार्च :भाषा:)-------
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने सरकारी कार्यालयों, अस्पतालों और स्कूल कालेजों में पान और गुटखे के सेवन को बंद करने के लिए सख्त रवैया अपनाया है। 
फाइल फोटो
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से किये गये ‘ट्वीट’ में आज कहा गया कि मुख्यमंत्री ने सभी सरकारी कार्यालयों, अस्पतालों और स्कूल कालेजों में पान, गुटखे और तम्बाकू के सेवन पर ‘पूर्ण पाबंदी’ लगाने के निर्देश दिये  हैं. 
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए कि सरकारी कर्मचारी स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण में काम कर सकें। आदित्यनाथ ने सचिवालय भवन :एनेक्सी: का औचक निरीक्षण करके परिसर में साफ-सफाई के सख्त निर्देश दिये।

मार्च 22, 2017

लड़की के साथ छेड़खानी के मामले को लेकर चली गोली


गोली गाय को लगी....
सोनवर्षा संवाद सूत्र----
सोनवर्षा वसनही थाना क्षेत्र के वड़गांव पंचायत अन्तर्गत मरिया गांव मे वुधवार की दोपहर एक लड़की के साथ छेड़खानी के मामले को लेकर  उक्त पंचायत के मुखिया के भतीजे के द्वारा  गोली चलायी गई. गोली से  एक गाय गंभीर रूप से घायल हो गई. गोली गाय के पेट मे जा लगी जिससे गाय मरनासनन स्थिति में है.
घटना के बाद मरिया गांव निवासी प्रमोद यादव उर्फ छटटू ने वसनही थाना में आवेदन देकर कारवाई की मांग की है। बसनही थाने मे दिये आवेदन के अनुसार प्रमोद यादव  की पुत्री वुधवार की दोपहर मध्य विद्यालय नरहैया से वापस अपने घर मरिया आ रही थी कि रास्ते मे उक्त गांव के ही आशीष कुमार, पंकज कुमार, प्रिंस कुमार तीनो मिल कर थ्रीनट दिखाते हुए कुछ अश्लील बाते करने लगा.
 जिसके बाद लड़की घर पहुंच कर घटना की जानकारी अपने भाई नितिश कुमार को दिया। जिसके बाद नितिश उपरोक्त तीनो लड़के को बुला कर कहने लगा. उसी समय पंचायत के मुखिया डोली कुमारी के पति सुदीषट यादव वहां पहुंच कर  अपने भतीजे आशिष कुमार को गोली मारने को कहा जिस पर उसने गोली चला दिया। गोली चलते ही नितिश छुप गया वहीं दरबाजे पर खूंटे पर बंधी गाय को गोली जा लगी। जिसके बाद दोनो पक्षो के बीच तनाव व्याप्त है। घटना के बाबत वसनही थाना अध्यक्ष मनिष कुमार रजक ने बताया कि गोली गाय को लगी है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई किया जाएगा ।

अदभुत बच्चे का जन्म...

कटिहार से तौकीर रज़ा की रिपोर्ट -----

बिहार राज्य के कटिहार जिला अंतर्गत आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के निमौल पंचायत स्थित सिसिया गांव में एक माँ ने बीते रविवार को एक अजूबे बच्चे को जन्म को दिया. यह बच्चा बीते दिन में ही माँ के गोद में बैठ व खड़े भी हो जा रहा है. 

इतना हीं नहीं बोलता भी है बच्चे का वजन लगभग 13-14 केजी बताया गया जिसको स्थानीय लोगों ने एलियन समझा. जिसकी खबर इलाके में फ़ैल गयी. फिर क्या था उस अजूबे बच्चे को देखने के वालों का तांता लग गया. बच्चे की आँख बड़ी बड़ी और गोल है सिर चपटा और माथे पर एक ग्रंथी सा दिखाई देता है इंशानी बच्चे का इस तरह जन्म लेना जिज्ञासा जगाता है इस पर चिकित्सकों और जंतु विज्ञान के जानकार शिक्षक ने अलग अलग तर्क दिए हैं
जंतु विज्ञान के जानकार:- जंतु विज्ञान के जानकार मो.अफाक आलम बताते हैं कि इस तरह के मामले हो मां-बाप के (जीन) में हुए म्यूटेशन के कारण भी बच्चे का ऐसा रूप हुआ होगा बच्चे के शरीर के उपर किराटिम लेयर होता है जिससे बच्चे की त्वचा आक्सीजन नहीं ले पाती है ऐसे अद्भुत बच्चे के जन्म लेने का यह भी एक कारण हो सकता है।

चिकित्सक कहते है ----- आजमनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी अब्दुस्लाम ने बताया कि इस तरह के मामले हर्लेक्विन इचथिस्योसिस की बीमारी भी होने पर ऐसे बच्चे का जन्म हो सकता है। 10 लाख बच्‍चों में से कोई एक बच्‍चा ऐसा अद्भुत रूप लेकर जन्म लेता है जिसे अविकसित भी कहा जा सकता है।

बीजेपी शासित राज्य में पूर्व डिप्टी मेयर की AK-47 से गोली मारकर हत्या

सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट-------
बीजेपी शासित राज्य झारखण्ड के धनबाद सरायढ़ेला थाना क्षेत्र स्थित स्टील गेट के पास मंगलवार की शाम पूर्व डिप्टी सह कांग्रेसी नेता मेयर नीरज सिंह पर जानलेवा हमला हुआ। नीरज सिंह पर एके-47 से गोलियां चलाई गईं।  कई राउंड गोलियां चली. नीरज सिंह समेत उनकी गाड़ी में सवार चार लोगों की मौत हॉस्पिटल में हो गई। मौत को एडीजी आर.के. मल्लिक ने पुष्टि किया है। 
गौरतलब है की नीरज सिंह की गाड़ी पर गोलियां के कई निशान मिले हैं। यह घटना उनके घर से कुछ ही दूरी पर हुई। पूर्व डिप्टी मेयर समेत सभी को सेंट्रल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। हॉस्पिटल के बाहर नीरज सिंह के कई हथियारबंद समर्थक डटे रहे। 
मिली जानकारी के अनुसार नीरज सिंह अपने अावास रघुकुल जा रहे थे। इसी समय पहले से घात लगाए अपराधियों ने इनकी गाड़ी पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं।इनके आवास से पहले रास्ते में सड़क पर 15 ब्रेकर हैं जिसका अपराधियों ने फायदा उठाया। गाड़ी की रफ्तार कम होते ही अपराधियों ने हमला कर दिया।मौके पर से पुलिस ने 50 खोखे बरामद किए हैं। नीरज सिंह के बॉडीगार्ड,ड्राइवर और साथी अशोक यादव की भी मौत हो गई है।

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।