मार्च 21, 2017

बेमियादी हड़ताल पर डाटा इन्ट्री ऑपरेटर

जहानाबाद से सत्येंद्र कुमार अकेला की रिपोर्ट----
 जहानाबाद जिले के प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक सभी सरकारी कार्यालयों में कार्यरत डाटा ऑपरेटर अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं। जिसके कारण विभिन्न कार्यालयों में डाटा ऑपरेटिंग का कार्य ठप हो गया है.
इससे आम जनों को घोर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं कार्यालयों में भी अन्य कार्यों पर इसका प्रतिकूल असर पड़ रहा है. हड़ताल पर जाने वाले तमाम डाटाकर्मी ने समाहरणालय के समक्ष धरना पर बैठ कर सरकार एवं जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
इनकी मुख्य मांगों में प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा दोहन करना बंद करें, सभी डाटा-कर्मियों की सेवा वापस ली जाये, महिला डाटा कर्मियों को अवकाश दिया जाये सहित छ: सूत्री मांगें शामिल हैं. धरना पर बैठे डाटा कर्मियों ने कहा कि जब तक हम लोगों की मांग पूरी नहीं होगी, तब तक आन्दोलन जारी रहेगा.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।