अक्टूबर 03, 2015

गाँधी जयंती पर स्लम बस्ती के बच्चों को मुफ्त शिक्षा.. अमित क्लासेज

मास्टर आर्ट को प्राईज देती बंजारा रेस्टुरेंट  की प्रबंधक श्वेता गुप्ता
कृष्ण मोहन सोनी की रिपोर्ट:- हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गांधी जयंती के अवसर पर छात्राओं को चिन्हित कर राष्ट्रवादी उलमा ए हिन्द चेरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा निःशुल्क हेंड एण्ड क्राफ्ट का प्रशिक्षण देकर छात्राओं को हुनरमंद बनाया जा रहा है. कोशी क्षेत्र के सहरसा जिले की सेकड़ो छात्र व छात्राएं ट्रस्ट के द्धारा आयोजित निःशुल्क इस प्रशिक्ष्ण में भाग लेकर लाभान्वित होते रहे है. ऐसे आयोजन से छात्रों में छुपे प्रतिभाओ को उभारकर उसे सवल बनाने के लिए ट्रस्ट कृत संकल्पित है. उक्त बातें ट्रस्ट के मो०अजहर उद्दीन ने एक प्रेस ब्यान देकर  कहा है. उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षो से ट्रस्ट ऐसे  आयोजन को  कर छात्राओ को पुरस्कृत भी करती आई है .  
इस वर्ष भी ट्रस्ट के द्धारा गांधी जयंती के अवसर पर निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसके प्रथम सत्र का कार्यशाला के समापन के बाद सभी प्रतिभागी छात्राओ के हुनर को देखते हुए प्राइज डिस्ट्रिब्यूट का भी प्रोग्राम किया गया जिसमे सफल छात्राओ कृति कुमारी, मीणा  कुमारी, कमर जहाँ को फ़ास्ट फ़ूड कूपन दिया गया है इस कूपन का वितरण बंजारा रेस्टुरेंट प्रबंधक श्वेता गुप्ता ने किया।   
स्लम बस्ती के बच्चों को मुफ्त शिक्षा, अमित क्लासेस
इसके अलावा ट्रस्ट के द्धारा निःशुल्क इंग्लिश स्पोकन का डेमो क्लास अमित क्लासेस के डायरेक्टर राहुल गौरव ने अमित क्लासेज मे स्थानीय होटल सत्कार के  काम्प्लेक्स में  किया गया. इस मौके पर अमित क्लासेस की ओर से स्लम बस्ती के बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने की पहल शुरुआत की गयी. इस मौके पर राहुल गौरव, माधव कुमार, आदित्य त्रिपाठी, करण कुमार,  सहित समाज के गणमान्य सम्मानित लोग भी मौजूद थे. जिन्होंने इस तरह के कार्यो के लिए संस्था वउनके सदस्यों को धन्यवाद दिया।     

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।