


सूचना
की बड़ी देरी बाद सिविल सर्जन सह चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर भोला नाथ झा की
नींद टूटी और वे मौके पर आये और नाले के किनारे पड़ी महिला को देखने लगे।अब
साहब आये हैं इनका अपना मिजाज और काम करने का अपना तरीका है।सहरसा टाईम्स ने
जब उनसे पूछा की आखिर अस्पताल में यह क्या चल रहा है का जबाब उन्होनें यह
कहकर दिया की वे पहले जांच करेंगे की इस अस्पताल में यह मरीज भर्ती थी की
कहीं इसे बाहर से किसी ने लाकर यहाँ पर फेंक तो नहीं दिया है।इस महिला को
ईलाज की दरकार है और हुजुर को जांच की पड़ी है।हम भी कहाँ मानने वाले थे।हमने
मौके पर तैनात डॉक्टर से भर्ती पंजी को खंगलवाया।पीड़ित बुजुर्ग महिला पिछले
तीन दिनों से इस अस्पताल में भर्ती थी।पीड़ित महिला आसाम की रहने वाली है
और भटक कर सहरसा चली आई है।
मौके पर एक अधिकारी अस्पताल के प्रबंधक विनय
रंजन साहब हमें मिल गए।हमने जब इस मरीज को लेकर उनसे सवाल किया तो उन्होनें
बताया की यह मरीज उनके द्वारा ही तीन दिन पूर्व यहाँ भर्ती कराई गयी
थी।इसका इलाज आपातकालीन कक्ष में चल रहा था।अब यह महिला कैसे नाले के पास
चली गयी इसका उन्हें कुछ पता नहीं है।इनको यह भी अंदेशा है की महिला को
नाले के पास कोई असामाजिक तत्व भी हो सकता है की पहुंचाया हो।साहब ने इतना
तो स्वीकारा की महिला इसी अस्पताल में भर्ती थी लेकिन सिविल सर्जन साहब का
बयान तो कुछ और ही था।आप ही दोनों अधिकारियों के बयान का मिलान कीजिये और
सच समझने और देखने की कोशिश कीजिये।
इस अनदेखी,लापरवाही,बदइन्तजामी और बेशर्मी को कहिये की हम क्या नाम दें।इस अस्स्पताल में गरीबों की जिन्दगी लीलने का पूरा इंतजाम है साहेब,अगर आप यहाँ से ज़िंदा बच निकलते हैं तो समझिये अल्लाह मेहरबान है।बाबू--हाकिम और मुलाजिम यहाँ सुविधा देने के लिए आ रही अकूत धन राशि को दोनों हाथों से एक तरफ जहां लूट रहे हैं तो वहीँ दूसरी तरफ मौत बाँट रहे हैं।
इस अनदेखी,लापरवाही,बदइन्तजामी और बेशर्मी को कहिये की हम क्या नाम दें।इस अस्स्पताल में गरीबों की जिन्दगी लीलने का पूरा इंतजाम है साहेब,अगर आप यहाँ से ज़िंदा बच निकलते हैं तो समझिये अल्लाह मेहरबान है।बाबू--हाकिम और मुलाजिम यहाँ सुविधा देने के लिए आ रही अकूत धन राशि को दोनों हाथों से एक तरफ जहां लूट रहे हैं तो वहीँ दूसरी तरफ मौत बाँट रहे हैं।
kya bolu........
जवाब देंहटाएंbolne se kuch ho jayega kya.....
aise kitni bar pakda gaya hai lekin kya hua.....
meri mano to salo ko suspend kardo......
kar sakte ho kya....
in salo ko sadar se jayeda apni clinic ki fikar hai...........