
जी हाँ सहरसा से मीर टोला निवासी मोहम्मद याकूब अंसारी के पुत्र अब्दुल ने जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम इंडोर होम चेन्न्ई में शनिवार को प्री क्वार्टर फाईनल एकल और युगल प्रतियोगिता में त्रिपुरा को पराजित कर रविवार को क्वाटर फ़ाइनल खेला है.
सहरसा टाईम्स भी दुआ करता है कि सहरसा का अहद अंसारी बैडमिनटन खेल में सिर्फ कोसी में ही नहीं बल्कि भारत के मानचित्र पर इस क्षेत्र का नाम रोशन करे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.