अगस्त 23, 2011

बिजलपुर मुखिया की हत्या

मृत मुखिया उपेन्द्र यादव
 सत्तर कटैया प्रखंड के बिजलपुर मुखिया उपेन्द्र यादव अपनी मोटरसाईकिल से अपने गाँव बिजलपुर जा रहे थे की पहले से ही घात लगाए मोटरसाईकिल सवार अपराधियों ने उनकी मोटरसाईकिल रुकवा कर नजदीक से कनपटी में गोली मारी.अपराधी तीन की संख्यां में थे जो दो मोटर साईकिल पर सवार थे.घटना के बाद अपराधियों की एक मोटर सायकिल घटना स्थल पर ही छूट गयी जबकि दूसरी मोटरसाईकिल पर सवार होकर वे तीनों फरार हो गए.गंभीर रूप से जख्मी मुखिया को पंचायत के लोगों ने उठा--पुठाकर सदर अस्पताल लाया लेकिन जख्मी मुखिया की मौत रास्ते में ही हो गयी.पुलिस इस मामले में काण्ड दर्ज कर विभिन्य इलाकों में अपराधियों को पकड़ने के लिए छापामारी कर रही है. 
 सदर अस्पताल में लोगों का हुजूम उमड़ा है.यह भीड़ मुखिया की हत्या को लेकर है.मृतक मुखिया के परिजन घटना के बारे में पूरी जानकारी देते हुए पुलिस अधिक्कारियों के बारे में शिकायत भी कर रहे हैं.आक्रोशित परिजन पुलिस अधीक्षक,एस.डी.पी.ओ और बिहरा थानेदार पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं.हांलांकि परिजन फिलवक घटना के कारण और अपराधियों के बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं.

इस घटना से सहरसा में सनसनी फ़ैल गयी है.जिले में अपराधिक घटनाओं में इनदिनों अप्रत्यासित ढंग से इजाफा हुआ है जिससे आमलोगों की नींद उडी हुयी है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।