सहरसा में चोरो का आतंक , जागते रहो
सहरसा में लगातार हो रहे बड़े अपराधों के साथ--साथ चोरी की घटनाओं में हुई वृद्धि ने आमलोगों की नींद उड़ाने के साथ पुलिस के भी होश उड़ाकर रख दिए हैं.सिर्फ एक महीने की बात करें तो चोरों ने तेरह बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिए हैं जिसमें 60 लाख से ज्यादा के आभूषण, कीमती सामान और नकदी की चोरी हुई है.बीती रात चोरों ने सदर थाना क्षेत्र के मानस नगर मुहल्ले में डॉक्टर के घर और गौतम नगर में एक इंजीनियर के घर लाखों की चोरी की और चलते बने.पुलिस दोनों घटनाओं को लेकर काण्ड दर्ज कर अनुसंधान में जुट चुकी है.
सबसे पहले हम आपको गौतम नगर स्थित रेलवे के सेक्टर इंजीनियर के घर का नजारा दिखा रहे हैं.चोरों ने यहाँ से 12 लाख के कीमती आभूषण और 50 हजार की नकदी चुराए हैं.हांलांकि गृहस्वामी इनकम टेक्स की वजह से चोरी गए आभूषण के आंकड़े और कीमत कम बता रहे हैं.इस घर में चोरी के वक्त घर में कोई नहीं था.बताना लाजिमी है की सेक्टर इंजीनियर रंजन कुमार के श्वसुर बिजलपुर के मुखिया उपेन्द्र यादव की बीते 20 अगस्त को अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी थी और परिवार के सभी सदस्य वहीँ पर दाह--संस्कार में गए थे.
पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसन्धान शुरू कर दिया है.पुलिस अधिकारी जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने का दावा कर रहे हैं.पुलिस अधीक्षक का कहना है की कल जन्माष्टमी को लेकर बाहरी लोगों की भीड़ थी.चोर उसी में शामिल रहकर इस घटना को नन्जाम दिया है.
चोरी की लागातार बढ़ रही घटनाओं से लोगों का जीना मुहाल है.लोगों की गाढ़ी कमाई पर चोर हाथ फेर रहे हैं लेकिन पुलिस दावों के सिवा कुछ भी नहीं कर पा रही है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.