अन्ना तुझे सलाम
अन्नादोलन की लहर अब पूरे देश में है.देश का जर्रा--जर्रा अन्ना की इस क्रान्ति में शामिल है.इसी कड़ी में कल सहरसा जेल के सभी 480 बंदी पूर्व सांसद आनंद मोहन के नेतृत्व में दो दिनों की भूख हड़ताल पर चले गए हैं.हद की इन्तहा तो यह है की इस अनशन में जेल अधीक्षक, जेलर,सुरक्षा जवान सहित जेल के सभी कर्मी भी शामिल हैं और वे भीं इन बंदियों के साथ दो दिनों के उपवास पर हैं.इस मौके पर बंदियों का कहना है की वे सभी भी अन्ना के देश हित की इस लड़ाई में शामिल हैं और इसी वजह से उन्होनें दो दिनों की भूख हड़ताल की है.


जेल अधीक्षक का कहना है की पूर्व सांसद आनंद मोहन के नेतृत्व में जेल के सभी बंदियों ने उपवास की शुरुआत की है.इस उपवास में उनके साथ---साथ जेल के सभी अधिकारी,कर्मी और सुरक्षा जवान भी उपवास पर हैं.अन्ना की लहर इस जेल में भी है.
अन्ना की लहर में पूरा देश हिलोरें ले रहा है.इस आंधी को देखकर लगता है की अब इस देश का भला होने वाला है,देश के दिन बहुरने वाले हैं.अन्ना तुझे सलाम.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.