सितंबर 10, 2012

महादलित युवती के साथ गैंगरेप

पीड़िता अपने पति के साथ
रिपोर्ट चन्दन सिंह: बीते कल 9 सितम्बर की देर शाम जिले के बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र के हथमंडल गाँव में एक 25 वर्षीय महादलित युवती के साथ दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया.घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ कल देर शाम पिंटू सदा अपनी ससुराल सरबेला से अपनी पत्नी को लेकर अपने गाँव हराहरी आ रहा था.हथमंडल चौक प़र पहले से घात लगाए मोटरसाईकिल सवार दो युवकों ने उन्हें रोका.पीड़िता राजरानी की गोद में उसका एक वर्षीय बेटा था जिसे उन दोनों युवकों ने युवती से छीनकर उसे पीड़िता के पति को मारपीट करते हुए उसके हाथ में दे दिया और युवती को मोटरसाईकिल प़र उठाकर वहाँ से उड़न छू हो गए.फिर मोटरसाईकिल सवार दोनों युवकों ने हथमंडल गाँव के एक खेत में ले जाकर बारी--बारी से युवती के साथ मुंह काला किया.पीड़िता का पति अपनी पत्नी को ढूंढता--ढूंढता जब हथ मंडल गाँव पहुंचा तो खेत से उसकी पत्नी के रोने की आवाज आ रही थी.जब वह अपनी पत्नी के पास पहुंचा तो पीड़िता ने अपने साथ हुए हादसे की उसे जानकारी दी.पीड़िता का पति दोनों बलात्कारियों को पहचानता है जो हथ मंडल गाँव के ही रहने वाले रंजीत मेहता और अरुण मंडल हैं.पिंटू ने इस घटना की जानकारी गाँव वालों को दी और गाँव वालों के साथ बनमा ईटहरीथाने जाकर बलात्कार का मामला दर्ज करवाया.पुलिस के अधिकारी पीड़िता की मेडिकल जांच करवा चुके हैं और अब न्यायालय में उसका 164 का बयान करवा रहे हैं.पुलिस अधिकारी दावा कर रहे हैं की किसी भी सूरत में दोषियों को बख्सा नहीं जाएगा.आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापामारी जारी है और आरोपी जल्द से जल्द सलाखों के पीछे होंगे.पीड़िता के साथ पूरा का पूरा न्याय होगा.
दलित--महादलितों प़र जुल्मों--सितम का दौर बदस्तूर जारी है.ये गरीब किस्मत के मारे रोटी के लिए भी तरसते हैं और अस्मत--आबरू की सुरक्षा हो इसके लिए भी तरसते हैं.रब जाने इस मामले में पीडिता के साथ कैसा न्याय होगा.चूँकि मामला एक मामूली और निरीह गरीब युवती से जुड़ा हुआ है,इसलिए इस मामले में कोई ख़ास गर्माहट की गुंजाईश नहीं है.यूँ अगर कहीं सियासत की रोटी सेंकने की गुंजाईश दिखी तो मामला गरमा सकता है.

2 टिप्‍पणियां:

  1. samaj jab tak ganda hai aise log jinda rehenge
    log apni soch ko bada kare or samaj ko aagae badhye na ki unhe etna piche dkel de ki aane wala generatn hm sab ko galiyon se nawaje or nakamyab jindagi ko kose

    जवाब देंहटाएं
  2. really very praiseworthy action taken by you great people ..i personally salute your courage to publish this publically - suman kr. verma from bargaon, saharsa live in new delhi

    जवाब देंहटाएं


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।