जनवरी 31, 2013

65 करोड़ की 30 सड़कों का शरद यादव ने किया उदघाटन

 सहरसा के नवहट्टा प्रखंड के रामनगर भरना गाँव में एक सभा में शरद ने किया उदघाटन 

रिपोर्ट मुकेश कुमार सिंह: आज दोपहर बाद सहरसा के नवहट्टा प्रखंड के रामनगर भरना गाँव में एक सभा में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से करीब 65 करोड़ की लागत से बनी 30 सड़कों का उदघाटन किया।यह तमाम सड़कें जिले के नवहट्टा,महिषी,सोनवर्षा राज,कहरा,सौर बाजार और पतरघट प्रखंड में अलग--अलग कुल 30 जगहों पर बनी हैं।
नवहट्टा  B.D.O रामदेव ठाकुर का  मंच पर
जमकर क्लास
सड़कों के उदघाटन के बाद शरद यादव ने नवहट्टा के B.D.O रामदेव ठाकुर को मंच पर बुलाकर वृद्धा पेंशन,इंदिरा आवास और एपीएल और बीपीएल को लेकर उनका जमकर क्लास लिया और उन्हें कई शख्त निर्देश भी दिए।शरद ने इस दौरान सभा को भी संबोधित किया।सभा को संबोधित करते हुए उन्होनें कहा की मनरेगा में खूब बेईमानी हो रही है।ट्रैक्टर से काम करवाकर गरीबों को भी खूब लुटा जा रहा है।इनकी नजर में ग्रामीण इलाके में बेईमानों की बड़ी खेप मौजूद है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।