सितंबर 07, 2012

नवजात की लाश बरामद

रिपोर्ट चन्दन सिंह: आज अहले सुबह सदर थाना क्षेत्र के स्टेडियम के समीप मुख्य सड़क के किनारे एक नवजात की लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी.लोगों ने आनन्--फानन में इस बात की सूचना सदर थाने को दी लेकिन अपनी आदत से मजबूर सहरसा पुलिस दोपहर बाद मौका ए वारदात प़र पहुंची.पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर जहां तहकीकात शुरू कर दी है वहीँ पुलिस अधिकारी का कहना है की किसी माँ ने अपना पाप छुपाने के लिए बच्चे को सड़क के किनारे फेंक दिया जिससे बच्चे की मौत हो गयी.बच्चे के सर प़र चोट और जख्म के निशान हैं.पुलिस अधिकारी के मुताबिक़ सदर थाना में काण्ड दर्ज कर आगे जांच होगी और जो कुछ सामने निकलकर आएगा उसी के मुताबिक़ कारवाई होगी.हमेशा पानी प़र डंडा मारने और लकीर का फकीर बनी यहाँ की पुलिस इस मामले में लाख दावे कर ले लेकिन सच्चाई का पता कर पाना उसके लिए नामुमकिन है
आखिर कैसे एक नवजात की जान ले ली.इस बदलती दुनिया में अब इन्सान की जान की कोई कीमत नहीं.कहते हैं की पुत्र कुपुत्र हो सकता है लेकिन माता कभी कुमाता नहीं हो सकती.लेकिन यहाँ का नजारा तो कुछ और ही बयां कर रहा है.  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।