मुरलीगंज थाना छेत्र अन्तर्गत परवा नवटोल पंचायत के विसनपुर चाप में सोमवार को एक कुआ से एक तीस बर्षीय अज्ञात युवक की लाश मिलने से हरकंप मच गया. मामले की तहकीकात करने मुरलीगंज थाना पहुची ओर पहचान कराने की कोशिश की मगर नाकामयाब रहे. लाश को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया गया.
जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के परवा पंचायत के बिसनपुर बहियार में पाचों यादव के कुआ से एक तीस बर्षीय युवक की अज्ञात लाश मिलने से लोगो में हरकंप मच गया.
कुछ किशान मकई खेत में दवाई देने जा रहे थे तो उस में पानी के लिए कुए से पानी निकलना चाहा तो अंदर देखा की लार कुआ में गिरा हुआ है जेसे ही लार को बहार किया की देखा उसमे लाश है तब जाकर कुछ किशान ने हल्ला किया तो काफी संख्या में लोग पहुंचे और पहचान करने लगे मगर पहचान नहीं हो सका.
थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने लाश को जांच कर बताया की लगता है इसे गला दवा कर मारा गया है क्योंकी गले पर निशान है, उम्र तीस वर्ष, हाथ पर गोदना से सुधा दूसरे हाथ पर टी. के. लिखा है.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.