जनवरी 16, 2017

शहीद संजीव के अंतिम दर्शन को उमड़ा जनसैलाब............

 शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा. 
सहरसा जिले के घोघसम पंचायत के तिलाठी गांव निवासी संजीव कुमार यादव की शहादत से आज पूरी सहरसा गमगीन हो चूका है. 
तिलाठी गावँ के कई युवा आज भी सेना में ड्यूटी कर देश की रक्षा कर रहा है. शहीद संजीव का पार्थिव शरीर गावँ पहुंचते भाई अंतिम दर्शन को जनशैलाब उमड़ पड़ा. 
सर्वप्रथम भारतीय सेना के कर्नल सतीश दीक्षित पहुंचे जहां उन्होंने शहीद को सलामी दी। वहीं भारतीय सेना के जवानों ने फायरिंग कर उन्हें सलामी दिया। 
उसके उपरान्त जिले के जिलाधिकारी श्री विनोद सिंह गुंजियाल और पुलिस कप्तान अश्विनी कुमार ने भी बारी-बारी से शहीद को पुष्प अर्पित कर नमन किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।