मार्च 03, 2017

मधेपुरा में पत्रकार पर पुलिसिया कहर जारी....

मधेपुरा से रविकान्त की रिपोर्ट -
मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज में हो रही मैट्रिक की परीक्षा के दौरान सेंटर के बहार लगी भीड़ की तस्वीर खीच रहे प्रभातखबर के पत्रकार उदय कुमार को बिहारीगंज थाना में पदस्थापित ए.एस.आई. ने जम कर पिटाई कर दी।*आपको बता दू की हाल ही में मधेपुरा जिला मुख्यालय में कोसी टाइम्स के पत्रकार मुकेश मधुकर के साथ हुई हाथापाई की मामला अभी ठंडा भी नही हुआ था कि जिले में एकबार फिर हुआ पत्रकार पर अत्यचार*  
सूबे में हो रहे पत्रकार पर अत्यचार के सन्दर्भ में राज्य सरकार मौन है और हो भी क्यों न क्योकि मामला लालकेश्वर का हो या परमेश्वर का सभी घटनाओ को पत्रकारो ने ही उजागर किया है। सरकार के खोखले वादे एवं बिहार की गिरती शिक्षा व्यवस्था पर मिडिया ने जनता को आइना दिखाने का काम किया है।
*मेरे मन में कई सवाल उफान मार रहा है, जिसका सटीक जबाब मुझे नही मिल पा रहा है*
गौर फरमाइए आखिर क्यों लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को क्यों परीक्षा केंद्र पर जाने से रोका गया ? 
*क्या मिडिया परीक्षार्थियो को नकल करवाती है ? 
*क्या पत्रकार प्रश्नपत्र लिक करता है ?
*क्या लोकतंत्र में इस तरह किसी स्थान पर मीडिया को प्रतिबन्ध लगाना उचित है ?
*क्या मिडिया की स्वतंत्रता का हनन नहीं हुआ ? 
*जिस मिडिया के बिना आप कल की कल्पना नहीं कर सकते,
   फिर मीडियाकर्मियों पर अत्याचार क्यों ?
*आखिर कब थमेगा ये सिलसिला और कब होगी मिडिया की आजादी ? 
ऐसे कई सवालात आज के वर्तमान स्थिति को देख मन में घर कर गया है । आप तमाम बुद्धिजीवी अभिवावकों से मार्गदर्शन की आशा और विश्वास लिए मैंने अपने विचारो को शब्दों का रूप दिया है।
*आपके मार्गदर्शन को आतुर*
आपका एक छोटा पत्रकार भाई
रविकांत कुमार
पूर्व रेडियो समाचार वाचक
सह मधेपुरा पत्रकार
मो 8228911762

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।