बाल--बाल बचे डॉक्टर ब्रजेश ............
पीड़ित डॉक्टर से अपराधियों ने पहले ही मांगी है 25 लाख की रंगदारी
सुशासन में धरती के भगवान् पर आफत............
मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट ------
पीड़ित डॉक्टर से अपराधियों ने पहले ही मांगी है 25 लाख की रंगदारी
सुशासन में धरती के भगवान् पर आफत............
मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट ------
महिला कॉलेज के समीप डॉक्टर ब्रजेश कुमार सिंह की गाड़ी पर
अपराधियों ने गोलीबारी की । इस गोलीबारी में डॉक्टर ब्रजेश बाल--बाल बचे। घटना मंगलवार की रात साढ़े नौ बजे के बाद की है। गोलीबारी को पहले डॉक्टर सहित गाड़ी पर
सवार अन्य लोगों ने किसी गाड़ी का टायर फटना समझा और रात में इस बात को
लेकर कोई गंभीर नहीं हुआ । आज दिन में डॉक्टर ब्रजेश जब नया बाजार स्थित
क्लीनिक के लिए अपने घर से रवाना हो रहे थे, तो ड्राईवर ने उस समय गाड़ी में
छेद दिखाया । छेद से पहले डॉक्टर ब्रजेश कुछ नहीं समझे ? लेकिन ड्राईवर ने
गोली से छेद होने की आशंका जाहिर की । फिर डॉक्टर ब्रजेश का दिमाग ठनका और
वे अपने डॉक्टर मित्रों को फोन करते चले गए ।बहुत सारे दोस्त घर पर आये और
यह बात साफ़ हो गयी की बीती रात किसी गाड़ी का टायर नहीं फटा था बल्कि उनपर
जानलेवा हमला हुआ था ।

बीते कुछ महीनों की बात करें तो, अपराधियों ने सहरसा के ख्यातिलब्ध डॉक्टर आई.डी.सिंह से एक करोड़, डॉक्टर ब्रजेश कुमार सिंह से बीस लाख, डॉक्टर ललन कुमार से दस लाख, कोसी पैथोलॉजी से दस लाख, डॉक्टर सिद्दार्थ से पांच लाख रूपये रंगदारी की मांग की है । यही नहीं डॉक्टर गणेश यादव के अपहरण की कोशिश भी की गयी है ।इसके अलावे ग्रामीण क्षेत्र के कुछ डॉक्टरों से भी रंगदारी की मांग की गयी है ।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.