
उन्होंने कहा की आपका दो हाथ शराब बंदी को लागु करने में अहम भूमिका निभायेगी और कहा शराब बंदी धार्मिक द्रिस्तिकों से भी अति महत्वपूर्ण है आप लोग 21 जनवरी को सवेरे खाना पीना खा कर 11 बजे तक लाइन में खड़े हो कर मानव की कड़ी का आगाज करेगे । सभी से अपील है की मुरलीगंज के 31 किलोमीटर की सीमा में मानव श्रृंखला का इतिहास रचा जाये । मधेपुरा की मानव श्रृंखला पुरे विश्व की श्रृंखला से आगे गिनीज बुक में रिकार्ड हो जाये ,इसमें सभी महिला अपने--अपने घर से जो भी बड़े बुजुर्ग है उसे जरुर लावे। सरकार ने सभी का फोटो हेलिकोप्टर से लेने की व्यवस्था की है वही पुलिस कप्तान विकास कुमार ने कहा शराब एक बुराई है आप लोग इस बुराई को पूर्णतह समाप्त करने में सहयोग करेगे आप सहयोग करेगे तो पूर्ण रूप से शराब बंदी होकर रहेगी ।

मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवशंकर राय सी ओ जयप्रकाश स्वर्णकार ,थाना प्रभारी राजेश कुमार ,बी ई ओ रामगुलाम गुप्ता ,जिला परिषद् राजकुमार रजक,जदयु नेता रूपेश गूलटेन,मुखिया सव्देश कुमार ,लखन साह ,राजीव कुमार ,प्रमुख मनोज साह ,उप प्रमुख रेनू देवी ,समिति कुमारी बेबी ,देबन साह ,सरपंच बर्जेश कुमार ,पेक्स राजीव कुमार बबलू ,बिनोद यादव ,गोपाल यादव पिन्टु यादव ,उप मुखिया जीवन यादव ,संकुल समन्वयक मनोज कुमार ,मनीष कुमार ,बृजेश कुमार ,एम ओ ,पी ओ ,सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.