जुलाई 26, 2016

*बिहार अबतक*

*सुपौल-* वीरपुर कोसी बराज से 2.83 लाख क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज ।जलस्तर में तेजी से इजाफा के संकेत ।
कटिहार---पोठिया थाना क्षेत्र के डुम्मर के पुआई टोला के 12 वर्षीय अमर कुमार की मारा धार में डूबने से हुई मौत ।
औरंगाबाद(बिहार)---वज्रपात से चार की मौत,पांच गंभीर रूप से झुलसे ।सभी को सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती ।
पटना-ट्रक लुटेरा गिरोह का भंडाफोड़ ।गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार ।नशा खिलाकर करते थे लूट ।फतुहा,दीदारगंज थाना इलाके में गिरोह था सक्रिय ।

औरंगाबाद-वज्रपात से मजदूर की मौत ।नवीनगर के लबरीटांडी गांव में हुआ हादसा ।
समस्तीपुर--वाहन लुटेरा गिरोह का भांडाफोड़ ।लूट की 4 बाईक के साथ 6 अपराधी गिरफ्तार ।जिले के विभिन्न थाना इलाकों में पुलिस की छापेमारी ।
पटना-संगठनात्मक चुनाव को लेकर जदयू की बैठक संपन्न ।राज्य निर्वाचन पदाधिकारी जर्नादन प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुयी बैठक ।
औरंगाबाद -जीप से कुचलकर महिला की मौत ।हसपुरा थाना के के पचरुखिया बाजार की घटना ।
मधुबनी-ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत ।पंडौल के होम सिग्नल के पास हुआ हादसा ।
भागलपुर-ट्रक से कुचलकर बच्ची की मौत,मां घायल ।गंभीर हालत में PHC में भर्ती ।सन्हौला के भुडिया पुल के पास हुआ हादसा ।
मुजफ्फरपुर-सड़क हादसे में घायल हुए एक और की मौत ।अब तक 12 लोगों की हो चुकी है मौत ।कल अहियापुर के झपहा में हुआ था बस-ऑटो की टक्कर ।
मुजफ्फरपुर- केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा का बयान 'पारु में दलित प्रताड़ना मामले की हो रही लीपापोती' ।
पटना- सुशील मोदी की प्रेसवार्ता ""राज्य सरकार KK पाठक के दबाव में'"- सुशील मोदी ।सुशील मोदी ने पुलिस पर भी लगाया आरोप ।
दिल्ली- केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह का तेजस्वी को जवाब ।बिहार की जिद से समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर होने में लगे 6 साल ।
मुजफ्फरपुर- मीनापुर वासुदेव छपरा मिडिल स्कूल में हंगामा ।छात्रों और अभिभावकों ने किया हंगामा ।
जहानाबाद-5 लाख रूपए की लूट । बाईक की भी लूट ।बैंक से पैसा निकाल कर घर जाते समय एक व्यक्ति से हुयी लूट ।अरवल मोड़ के पास की घटना ।
मधेपुरा---डायरिया से 125 लोग बीमार ।मेडिकल टीम घटनास्थल पर पहुंची ।कुमारखंड प्रखंड के जोरावरगंज की घटना ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।