मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट : नौ चरण में होने वाले पंचायत चुनाव का जलवा देखते ही बन रहा है। एक तरफ जहां विभिन्य पदों के प्रत्यासी गाड़ियों के काफिलें में आ रहे हैं तो वहीँ दूसरी तरफ जीत से पहले ही थोक में ना केवल माले पहन रहे हैं बल्कि अबीर और गुलाल भी लगा--उड़ा रहे हैं। इस चुनावी मौसम में माला और अबीर बेचने वाले की भी बल्ले--बल्ले हैं और वे कह रहे हैं की लगता है की इसबार की बिक्री से उनके परिवार का पेट निश्चित रूप से साल--डेढ़ साल तक आसानी चल जाएगा।





अब इस चुनावी समर में जीत का सेहरा किस--किस के सर बंधेगा,फिलवक्त कयास लगाना बेमानी है।लेकिन इस नामांकन के बहाने कुछ लोगों की जरूर चल निकली है।इस नामांकन के मेले में माला और अबीर बेचकर इन मामूली फुटकर दुकानदारों को लग रहा है की घर--परिवार के कई सपने को वे एक साथ पुरे कर डालेंगे।रब इनके अरमानों को पूरा करने में अपनी मेहरबानी की खूब बरसात करे।