मार्च 14, 2016

नकली स्टाम्प का खुलासा ........

मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट :- आज शाम पुलिस और प्रशासन को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी ।अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर जिला समाहरणालय के दक्षिणी छोड़ पर स्थित कुछ गुमटियों में छापामारी की जहां लाखों के नकली शपथ पत्र स्टाम्प बरामद किये गए ।इस कामयाबी के साथ--साथ पुलिस ने एक वकील सहित तीन को इस काले कारोबार को चलाने के आरोप में गिरफ्तार भी किया है ।पुलिस गिरफ्त में आये इन तीनों से सघन पूछताछ कर रही है 
जिला समाहरणालय के दक्षिणी छोड़ और एसडीओ कार्यालय के ठीक बगल में एसडीओ जहांगीर आलम और एसडीपीओ सुबोध विश्वास ने संयुक्त रूप से विभिन्य गुमटियों में छापामारी कर रहे थे।
खासकर पंचायत चुनाव में विभिन्य पदों के लिए नामांकन करने वाले प्रत्यासियों को जो शपथ पत्र स्टाम्प दिए जाते हैं,उसी नकली स्टाम्प का खुलासा हुआ है । वैसे बताते चलें की सभी तरह के शपथ पत्र में इसी स्टाम्प की जरुरत पड़ती है ।वैसे अभी मौसम पंचायत चुनाव का है,इसलिए बड़ी मात्रा में इन नकली शपथ पत्र स्टाम्प को उसी मद में खपाया जा रहा था ।लाखों के नकली स्टाम्प के साथ तीन लोग गिरफ्तार किये गए हैं जिसमें एक वकील भी शामिल हैं । 
इनलोगों से सघन पूछताछ की जा रही है ।गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में मिली जानकारी पर सदर थाना के भेड़धरी गाँव में पुलिस की छापामारी में नकली स्टाम्प छापने वाली मशीन,कम्प्यूटर,प्रिंटर मशीन सहित कई अन्य उपकरण बरामद हुए हैं ।सबसे अहम जानकारी यह मिल रही है की वहाँ सात लाख रूपये भी बरामद किये गए हैं।कुछ और लोगों की गिरफ्तारी की भी सूचना मिल रही है।वैसे छापामारी लगातार जारी है और कयास यह लगाया जा रहा है की पुलिस और प्रशासन की कामयाबी का ग्राफ अभी और बड़ा होगा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।