सितंबर 13, 2016

BIHAR HEADLINE


♂ *सुपौल- कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि ।कोसी बराज से छोड़ा गया 2 लाख 91 हजार 940 क्यूसेक पानी ।निर्मली, मरौना, सरायगढ़, प्रखंडों के लोग सहमे*
♂ गया - मोरहर नदी में डूबने से 2 लड़कियों की मौत ।टेकारी के नोनी जलालपुर में हुआ हादसा ।
♂ पटना -कुएं में कूदकर युवक ने की खुदकुशी ।परिजनों को दी गई सूचना ।आर ब्लॉक की घटना ।
♂ कटिहार - सड़क किनारे मिली अज्ञात महिला की लाश ।मनसाही के बथना कौआ बाड़ी में मिली लाश ।
♂ पटना - पानी घुसने के कारण सुधा डेयरी प्लांट आज भी बंद । नालंदा और अन्य स्थानों से पटना में हुई दूध की आपूर्ति ।
♂ *भागलपुर-कोआ नदी में डूबकर 3 लड़कियों की मौत ।शव बरामद । करमा पूजा विसर्जन के दौरान डूबी तीनों लड़कियां ।कहलगांव के लगमा गांव में हादसा ।*
♂ गया - टेकारी के नोनी जलालपुर में मोरहर नदी में डूबने से 2 लड़कियों की मौत ।
♂ खगड़िया- परबत्ता थाना के लगार गांव में पानी भरे गड्ढे में डूबकर युवक की मौत ।
♂ जहानाबाद- मोरहर नदी में 4 छात्र डूबे ।एक की मौत,3 छात्रों को लोगों ने निकाला सुरक्षित । शकूराबाद के पतियामा गांव के पास हुआ हादसा ।
♂ पटना -पूर्व सीएम मांझी ने लोगों को दी बकरीद की बधाई ।सद्भाव और भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील ।
♂ पटना-गांधी मैदान में अता की गई बकरीद की नमाज ।हजारों लोगों ने अता की बकरीद की नमाज ।
♂ *पटना - सीएम नीतीश ने लोगों को दी बकरीद की बधाई ।सदभाव और भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील ।*
♂गया---गया और झारखंड के डोभी-चतरा रोड से थोक में विभिन्न ब्रांड की विदेशी ब्रांड शराब के साथ दो गिरफ़्तार ।एक वाहन भी हुआ ज़ब्त ।डोभी थाना क्षेत्र की घटना ।
♂गया--टेकारी प्रखंड के नोनी जलालपुर गांव की दो युवतियों की मोरहर नदी में डूबने से हुई मौत । दोनों युवतियां कर्मा पूजा में मूर्ति विसजर्न करने गई थीं ।पुलिस ने दोनों का शव किया बरामद ।ज़िला प्रशासन पीड़ित परिवार को देगा चार लाख की सहायता राशि ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।