अगस्त 01, 2016

✍🏻 *बिहार अबतक*✍🏻

◆ पटना- इंटर टॉपर्स घोटाला मामले में रूबी राय को मिली जमानत । सिविल कोर्ट ने दी जमानत ।
♀ पटना- पूमरे के COM बी डी राय को मिला अतिरिक्त प्रभार ।पूर्व मध्य रेल के CCM का प्रभार भी सौपा गया बी डी राय को ।
■ गया- 586 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ 3 गिरफ्तार ।2 ऑटो जब्त ।गया-फतेहपुर मार्ग पर हुयी कार्रवाई ।मुफस्सिल पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
◆ पटना- पूर्व मुख्यमंत्रियों को बंगला ख़ाली करना पड़ेगा ।सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले का असर ।बिहार में भी पांच पूर्व CM के पास है बंगला ।
● पटना- विधान परिषद की कार्यवाही शुरू ।कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी का हंगामा ।
♂ जमुई- नक्सलियों ने जेसीबी, ट्रैक्टर में लगायी आग ।सड़क निर्माण में लगा था वाहन ।चरका पत्थर के मैना पत्थर इलाके की घटना ।
● अरवल- कुर्था प्रखंड के 5 पंचायत सचिवों पर केस दर्ज ।बीईओ ने दर्ज कराया केस ।शिक्षक नियोजन में गड़बड़ी का आरोप ।
◆ समस्तीपुर- स्वर्ण कारोबारी हत्या मामले में केस दर्ज ।परिजनों के बयान पर रेल थाना में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज ।
★ सीवान- मंडल कारा अधीक्षक के खिलाफ प्राथमिकी ।डिप्टी जेलर ने दर्ज करायी प्राथमिकी ।ड्यूटी के दौरान धमकाने,अभद्र व्यवहार करने का आरोप ।
♀ पटना- राजद विधायक ललित यादव का बयान शराबबंदी विधेयक के साथ खड़ा रहेगा राजद ।पार्टी के व्हिप का करेंगे पालन- ललित ।
● पटना-नए शराबबंदी विधेयक का विरोध करेगी लोजपा ।लोजपा विधायक राजू तिवारी का बयान ""सदन में विधेयक का करेंगे विरोध"" ।
● पटना- रालोसपा विधायक ललन पासवान का बयान "'नया शराबबंदी विधेयक तालिबानी फरमान"" । रालोसपा सदन में करेगी विरोध । सीएम नीतीश करें संशोधन ।
★ पटना-नए शराबबंदी विधेयक का विरोध करेगी RLSP ।रालोसपा विधायक सुधांशु शेखर का बयान-- नए विधेयक में कुछ संशोधन करना जरुरी ।
◆ पटना- राजा बाजार में ऑटो ड्राइवरों ने सड़क किया जाम ।ऑटो ड्राईवर की पिटाई के विरोध में प्रदर्शन ।
◆ *पटना-कांग्रेस नेता सदानंद सिंह का बयान---नए शराबबंदी विधेयक का समर्थन करेगी कांग्रेस ।कांग्रेस ने विधायकों के लिए जारी किया व्हीप ।*
◆ रोहतास- रिटायर्ड दारोगा से 40 हजार रूपए की लूट ।बाईक सवार 2 अपराधियों ने की लूट ।संझौली के सिकटी गांव के पास की घटना ।
◆ गया- डायरिया से पीड़ित एक महादलित महिला की मौत ।कई लोग डायरिया की चपेट में ।निजी अस्पताल में भर्ती ।परैया के इटवां गांव का मामला ।
◆ पटना- विधानसभा में बिहार भूमि सुधार (संशोधन) विधेयक 2016 पेश ।मंत्री मदन मोहन झा ने सदन की सहमति के लिए पेश किया विधेयक ।
♂ अररिया- मछली कारोबारी से 32 हजार रुपये की लूट ।जौकीहाट के फैक्टी चौक के पास वारदात ।
◆ शेखपुरा- वज्रपात से एक युवती की मौत ।कटार के मैपर गांव में हुआ  हादसा ।
★ पटना - विस अध्यक्ष से RLSP विधायक ललन पासवान ने पूछा सवाल ""उपद्रवी तत्वों की करतूत के लिए विस अध्यक्ष जाएंगे जेल"'।
♀ पटना -विधानसभा में बिहार मद्यनिषेध और उत्पाद विधेयक 2016 पर चर्चा ।विधेयक पर जनमत जानने का विपक्ष का प्रस्ताव सदन में गिरा ।
● *पटना - शराबबंदी विधेयक पर विधानसभा में चर्चा ।ये काला कानून है- नंदकिशोर यादव ।एक की सजा पूरे परिवार को देना ठीक नहीं- नंदकिशोर ।*
◆ हाजीपुर - MLC टुन्ना पांडेय की जमानत याचिका खारिज ।पॉक्सो कोर्ट में सुनवाई के बाद जमानत याचिका खारिज ।
♂ *पटना शराबबंदी विधेयक पर नीतीश-नंदकिशोर में बहस ।नीतीश ने कहा था की थाने का भ्रष्टाचार नहीं रोक सकता-नंदकिशोर ।मैंने कभी ऐसा नहीं कहा-नीतीश ।*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।