अगस्त 24, 2016

*महत्वपूर्ण सूचना* राज्य के 13 जिलों में बाढ़ का कहर जारी है...

पटना समेत बिहारशरीफ , आरा , बक्सर , छपरा , वैशाली , समस्तीपुर , बेगूसराय , लक्खीसराय , मुंगेर , भागलपुर , खगड़िया , और रोहतास में बाढ़ की स्थिति भयावह है ....
1. मोकामा में एनएच 80 टूटने से भागलपुर और पटना का संपर्क टूट गया है ।
2. एनएच 30A पर पानी आने के बाद बिहारशरीफ--फतुहा मार्ग को बंद कर दिया गया है ।
3. आरा बक्सर एनएच 84 पर आवागमन ठप्प है ।
4. एनएच 82 पर पैमार नदी का डायवर्सन बहने के कारण बिहारशरीफ,नवादा का गया से सड़क संपर्क टूट गया है ।
5. बख्तियारपुर मोकामा एनएच 31 पर 3 फुट पानी बह रहा है ।
6. हाथीदाह में एनएच 80 पर से पानी लगातार बह रहा है जिससे मोकामा मुंगेर का संपर्क ठप्प है ।
7. बाढ़ के मद्देनजर मगध विश्वविद्यालय की 23 से 29 अगस्त के बीच की दूसरे बर्ष की स्नातक परीक्षा स्थगित कर दी गयी है ।
8. एनएच 19 हाजीपुर छपरा पर आवागमन ठप्प है ।
9. छपरा सिवान के बीच भी सड़क संपर्क टूटा ।
10. झारखण्ड से नालंदा में आने वाली नदियों के उफान से बिहारशरीफ में बाढ़ की तवाही जारी ।एकंगरसराय और हिलसा बाढ़ की चपेट में ।
11. एनएच 110 बिहारशरीफ जहानाबाद पर कभी भी आवागमन ठप्प हो सकता है ।
12. छपरा गोपालगंज एनएच 85 पर पानी चढ़ने से आवागमन ठप्प है ।
13. जे पी विश्वविद्यालय ने स्नातक पार्ट 2 की परीक्षा रद्द कर दी है ।
टिप्पणी---इन बातों को ध्यान में रखकर ही यात्रा कीजियेगा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।