एक युवक जख्मी.......
पढ़ने की जगह हथियार उठा रहे हैं युवक......
क्या कर रही है पुलिस और क्या कर रहे हैं अभिभावक........
मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट ------ सदर थाना के कबीर चौक पर आज वर्चस्व काबिज करने की गरज से चाकूबाजी की घटना घटी जिसमें शिवम् सिंह नाम का एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया । चाक़ू शिवम् के सर में लगी है ।मिली जानकारी के मुताबिक़ गोलू सिंह नाम के एक युवक ने अपने दर्जन भर से ज्यादा सहयोगियों के साथ मिलकर शिवम् को तो पहले कबीर चौक पर दबोचा और फिर उसकी पिटाई शुरू कर दी । लेकिन उससे भी जी नहीं भरा तो, गोलू ने शिवम् के सर पर चाक़ू से कई वार करके उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया । आधे घंटे से ज्यादा फ़िल्मी स्टाईल में मारपीट का यह खेल चला लेकिन बीच--बचाव करने मुहल्ला का कोई शख्स सामने नहीं आया।

सच यह है की पुलिस की गस्त ज्यादातर हफ्ता वसूली के लिए होती है । ऐसे में घटनाओं पर लगाम लगाना बेहद मुश्किल और टेढ़ी खीर है ।दूसरा सवाल यह की आखिर युवा पौध को क्यों घुन्न लग रहा है ।पढ़--लिखकर घर--परिवार के साथ--साथ देश--समाज का नाम रौशन करने की जगह युवा आखिर क्यों अपराध की ओर उन्मुख हो रहे हैं ।पुलिस के अलावे अभिभावक और सामाजिक जानकारों को भी अब इस गंभीर मसले पर पुरजोर दखल देने की जरुरत है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.