जुलाई 25, 2016

✍🏻 * बिहार अबतक *✍🏻


♂ छपरा-उचक्के ने कारोबारी के 5 लाख रुपये उड़ाये ।नगर थाना के मोना चौक की घटना
◆ *पटना- कैबिनेट की बैठक खत्म 18 एजेंडों पर लगी मुहर ।*
● पटना- पटना -JDU विधायक श्यामबहादुर सिंह पर रंगदारी मांगने का आरोप ।विधायक पर 20 लाख की रंगदारी मांगने का लगाया आरोप ।
★ पटना-भाजपा नेता सुशील मोदी पर जदयू का निशाना ।जदयू नेता मंजीत सिंह का बयान 'टुन्ना पांडेय जैसे लोग सुशील मोदी के चेले'।
● पटना- डिप्टी सीएम तेजस्वी ने भाजपा पर बोला हमला ।हमपर जंगलराज का आरोप लगाते हैं सुशील मोदी,टुन्ना पांडे सुशील मोदी के चहेते हैं- तेजस्वी ।
★ पटना- सीएम नीतीश ने दिया निर्देश ।जल संसाधन, आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव को निर्देश । कोसी,सीमांचल का हवाई सर्वेक्षण करने का निर्देश ।
♂ जमुई-स्नान के दौरान 3 युवक नदी में डूबे ।2 को ग्रामीणों ने निकाला ।एक की खोज जारी । मलयपुर के पतनेश्वरघाट पर हुआ हादसा ।
● पटना- जल संसाधन मंत्री ललन सिंह का बयान 'नेपाल में बारिश के कारण बिहार में बाढ़ की समस्या ' सभी तटबंधों पर है हमारी नजर-ललन सिंह ।
♀ भागलपुर--शहनवाज हुसैन आचार संहिता उल्लंघन मामले में बरी ।नवगछिया सिविल कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में किया बरी ।
★ दानापुर- 10 वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या । फुलवारीशरीफ के शिव नगर मोहल्ले की घटना ।
● गया- 30 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ 2 गिरफ्तार ।बाईक जब्त । बोधगया पुलिस ने दोमुहान से किया गिरफ्तार ।
♀ पटना- तरेगना रेलवे स्टेशन के पास ऑटो चालकों का हंगामा । तरेगना जीआरपी के अवैध वसूली के खिलाफ विरोध प्रदर्शन ।पटना -गया एनएच 83 पर लगा जाम ।
◆ सीवान- भारी मात्रा में शराब जब्त ।एक बोरा देसी, 24 कार्टन अंग्रेजी शराब जब्त ।1 गिरफ्तार ।3 बाईक भी जब्त ।मंझवलिया गांव में पुलिस की कार्रवाई ।
छपरा--SBI बैंक से 5.50 लाख रु निकाल कर ले जा रहे बालू व्यवसायी को अपराधियों ने पिस्तौल
की नोक पर दिन दहाड़े लूटा ।
◆ छपरा- हथियार के साथ 5 बाईक चोर गिरफ्तार ।देसी पिस्टल,कारतूस, चोरी की दो बाईक,मोबाइल बरामद । मशरख के बंगरा काली स्थान के पास कार्रवाई ।
◆ मुजफ्फरपुर -इंजीनियर अमित का अपहरण ।टाउन थाना के बालू घाट का रहने वाले हैं अमित ।
◆ गोपालगंज- हथुआ पुलिस ने रुपनचक गांव में 113 बोतल अंग्रेजी शराब किया जब्त ।कारोबारी फरार ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।