दो की मौत, सात जख्मी, तीन की हालात नाजुक.......
सौर बाजार थाना के चंदौर के पास घटी घटना........
सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट-- सहरसा के सौर बाजार थाना के चंदौर के पास भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें एक महिला सहित जहां दो लोगों की मौत हो गयी वहीं सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए । जख्मी सात लोगों में तीन लोगों की हालात नाजुक है ।सभी जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में हो रहा है ।

एसडीपीओ सुबोध विश्वास ने बताया की मृतक का जहां पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है वहीं घटना को अंजाम देकर पिकअप वैन को लेकर ड्राईवर भागने में कामयाब रहा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.