जून 17, 2016

भारत की पहली महिला फाईटर पायलट्स बनेगी भावना कंठ ......... FIRST WOMEN FIGHTER PLANE PILOTS...

सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट :- भारत के इतिहास में एक और नाम दर्ज करने के लिए बिहार की बेटी है तैयार. भारतीय वायुसेना के इतिहास के लिए कल यानि 18 जून ऐतिहासिक दिन होगा जब भारत की तिन बेटियां औपचारिक तौर से इंडियन एयर फ़ोर्स में कमीशंड होकर पहली बार (महिला में) वायुसेना फाईटर प्लेन उड़ाएगी.  देश की इन तिन बेटियों में एक बेटी भावना कंठ बिहार की है जो मूलतः दरभंगा जिले के घनश्यामपुर ब्लाक के बाउर गावं की मूल निवासी है. भावना कंठ की बेसिक पढाई 10 वीं तक की स्कूली शिक्षा बेगुसराय से हुई है  कड़ी मेहनत और लगन से भावना ने इंजीनियरिंग में इलेक्ट्रोनिक्स से बी.टेक. की.   भावना कंठ उन तिन महान नारी हस्तियों में शामिल होने जा रही जो भारतीय इतिहास में पहली बार महिला पायलट्स से वायुसेना का फाईटर प्लेन आकाश की ऊँचाई से बात करेगी.  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।