सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट:- अज्ञात अपराधियों के द्वारा की गयी गोलीबारी में आज अहले सुबह महादलित परिवार की एक मासूम बच्ची को गर्दन में गोली लग गयी जिसे आनन्---फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया । महादलित परिवार की महज डेढ़ साल की नन्ही कुमारी जिसने अभी दुनिया में आकर ककहरा भी नहीं सीखा था, देखिये अपनी माँ की गोद में किस तरह से बेहोश पड़ी हुयी है । उसकी गर्दन में गोली लगी थी,जिसे डॉक्टर ने निकाल दिया है ।माँ पूजा कुमारी बता रही है की सुबह में वह अपनी बेटी के साथ सोई हुयी थी की अचानक ऊपर से एक गोली सनसनाती हुयी उसकी बेटी की गर्दन में आ लगी । बच्ची की गर्दन से गोली निकाल दी गयी है लेकिन उसकी स्थिति नाजुक बनी हुयी है ।घटना को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक़ यह घटना पुरानी जमीनी विवाद को लेकर घटी है ।वैसे हद तो यह की गोली घर के ऊपरी चदरे को छेदती हुयी भीतर आई ।घटना सदर थाना के डीबी रोड की है ।फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट चुकी है ।




इधर घटना को लेकर सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा की उन्हें इस घटना को लेकर अस्पताल से गयी ओडी स्लिप से जानकारी मिली ।बच्ची को गोली लगी है और जख्मी के माता--पिता के बयान पर काण्ड अंकित कर अनुसंधान किया जाएगा । वैसे घटना में शामिल लोग किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे । थानाध्यक्ष जख्मी के घर पहुंचकर जांच में जुट चुके हैं ।गोली कहाँ से कैसे चली,इसको भी उन्होनें देखा ।हम अपने दर्शकों को भी गोली वाली जगह से लेकर तमाम एक्सक्लूसिव तस्वीर दिखा रहे हैं ।
मामले की वजह आखिर जो भी हो और घटना को अंजाम देने वाले शातिर से शातिर क्यों ना हो,बड़ा सवाल तो यह है की आखिर इस मासूम ने किसका क्या बिगाड़ा था ।इस घटना से पुरे इलाके में सनसनी और पुलिस के खिलाफ बेहद आक्रोश है ।जाहिर तौर पर इस मामले में बड़े अधिकारियों को हस्तक्षेप करते हुए दूध का दूध और पानी का पानी करना चाहिए ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.