
![]() |
स.टईम्स एडिटर मुकेश सिंह के साथ पुलिस अधिकारी |
इसी दौरान,मौक़ा ताड़कर चोरों ने इस घटना को अंजाम दे डाला.चोरी के बारे में पूरी जानकारी अभी ये नहीं दे पा रहे हैं लेकिन चार सोने के गहने और करीब पैंतीस हजार नकदी की चोरी बात वे अभी कर रहे हैं.माँ और बहन से बात होने के बाद ही चोरी गए सामानों की पूरी जानकारी हो पाएगी. सुनिए इनको.
हर बार की तरह पुलिस अधिकारी संजय सिंह,एस.एच.ओ, सदर सहरसा तकिया--कलाम दुहरा रहे हैं की अनुसंधान किया जा रहा है.अतिशीघ्र चोरों की गिरफ्तारी हो जायेगी.हम बताते चलें की चोरी के मामले में सहरसा पुलिस के हाथ वर्षों से लगभग खाली ही रहे हैं.
इस इलाके में अपराधी खासकर चोर पुलिस वालों पर पूरी तरह से भारी हैं. अगर आपको अपने सामान और नकदी की फ़िक्र है तो खबरदार रहिये, वर्ना चोर कभी भी आपके घर को अपने निशाने पर ले सकते हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.