जहाँ तक माननीय विधायक जी द्धारा सांसद के घर तक
रोड खराब होने की बात कही गयी है. वह क्या विधायक महोदय बतावें की उनके गाँव
करुआ में स्कुल जाने का कोई सड़क या पगडंडी भी है यदि नहीं है तो विगत
पंद्रह वर्षों से सत्ता में रहकर विकास की कौन सी इतिहास उन्होंने रचा
है. लोजपा जिलाध्यक्ष श्री झा ने यह भी कहा है की यदि आप और आपकी जद-यू की
पार्टी के नेताओं में सहरसा के विकास के प्रति जरा सा भी भूख होती तो
सहरसा से विश्वविद्यालय मधेपुरा नहीं जाता और सहरसा प्रमंडलीय मुख्यालय होने
के बावजूद भी एक भी सरकारी इंजीनियरिंग मेडिकल कॉलेज क्यों नही खोला गया,
बंगाली बाज़ार ढाला पर ओवरब्रिज का निर्माण क्यों नही हो रहा है. उन्होंने
कहा की जनता जद-यू के ऐसे फ़ूहड़ बयानबाजी नेताओं से आगामी विधान सभा में
सारे प्रोटोकॉल का हिसाब माँगेगी। इस जारी बयान में लोजपा नेत्री सह
प्रदेश संगठन सचिव सरिता पासवान, प्रदेश संगठन सचिव एहसान नूरी, दलित सेना
के जिलाध्यक्ष राम विनय पासवान, मो० केशर आलम, मो० गुलाम रसूल, बचनेश्वर झा आदि शामिल है.
जनवरी 19, 2015
सांसद केशर अली पर जद-यू का प्रोटोकॉल उल्लंघन बयान हास्यप्रद ---- लोजपा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
*अपनी बात*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.